ग्राम केसरीगंज में पागल कुत्ते का आतंक, एक दर्जन से अधिक लोगों को काटकर हुआ फरार
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज में पागल कुत्ते का आतंक, एक दर्जन से अधिक लोगों को काटकर हुआ फरार, क्षेत्र में दहशत का माहौल, सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडा लेकर निकले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह केशरीगंज ग्राम में एक पागल कुत्ते ने घूम घूम कर एक दर्जन से अधिक लोगों को काटा पागल कुत्ते के आतंक से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडा लेकर सड़क पर निकले, घायलों में प्रमुख रूप से सनी पुत्र कमलेश 8 वर्ष,सोना 9 वर्ष,नशीम पुत्र मोहम्मद अली 55 वर्ष,छोटू पुत्र हमीद 28 वर्ष, उर्मिला 25 वर्ष,सत्यम पांडेय 25 वर्ष, राघव पुत्र मंगल 3 वर्ष विनोद 12 वर्ष सभी ग्राम केसरीगंज एवं सोनू पटेल, ग्राम नबीनगर प्रमुख है।
शेष अन्य लोग सड़क पर चल रहे राहगीर थे जिनको कुत्ते ने शिकार बनाया, पागल कुत्ते के काटने से घायल भारी संख्या में लोग स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर उनका इलाज कर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया, इस संबंध में अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि, एंटी रैबीज इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और सभी घायलों का इलाज कर दिया गया है।
Sep 15 2023, 15:25