saraikela

Sep 15 2023, 14:00

सरायकेला :कपाली पुलिस ने चोरी हुए मोटरसाइकिल के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार


 सरायकेला :जिले के कपाली ओपी अंतर्गत गौसनगर मेडिकल लाईन निवासी मंसूर अंसारी ने 12 तारीख को शाम 5:00 डोबो पानी टंकी के समीप नदी किनारे के पास से ग्लैमर मोटरसाइकिल नंबर JHO5BZ - 1034 चोरी होने की लिखित आवेदन कपाली ओ०पी पुलिस को दी गई थी।

वही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कपाली के डांगरडीह शाहिद बागान को घेराबंदी कर कपाली के TOP चौक निवासी फैसल अंसारी उम्र 22 वर्षीय और सहयोगी कपाली के डेमडूब्बी निवासी शेख जिलानी उम्र 24 वर्षीय को चोरी हुए ग्लैमर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय हिरासत में।

saraikela

Sep 15 2023, 13:16

सरायकेला:चांडिल के दलमा सेंचुरी की तराई काठजोड़ में अवैध देशी शराब भट्ठी ध्वस्त,30 लीटर महुआ शराब जब्त


सरायकेला :- कोल्हान के जिला पुलिस अधीक्षक डॉ० विमल कुमार के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में तेजी से अभियान चलाने के दिया गया निर्देश। 

नशा मुक्ति अभियान के तहत चांडिल थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात में छापामारी अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार की सुबह दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी गज परियोजना के तराई में बसे काठजोड़ बहुल आदिवासी गांव में अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया।

काठजोड़ गांव में बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब फल फूल रहा था । जहां पुलिस की छापामारी की भनक लगते ही शराब भट्ठी संचालक भाग गए। 

600 से 800 किलो जावा महुआ किया गया नष्ट ।

पुलिस ने अपने अभियान के दौरान काठजोड़ में अवैध शराब भट्टी से 25/ 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया है. वहीं भट्ठी में 600 से 800 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया। इसके साथ भट्ठी को पूरी तरह से ध्वस्त कर शराब बनाने के उपयोग में लाए जाने वाले सभी सामग्रियों को नष्ट कर दिया गया । 

हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार सभी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। विदित हो कि जिला पुलिस इन दिनों नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है। 

इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने नशा का कारोबार करने वालों को इस गौरखधंधे को छोड़ने की हिदायत दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि नशा जहां समाज को धीरे-धीरे खोखला कर रहा है।  

वहीं आने वाली पीढ़ी को भी कमजोर और पंगु बना रहा है। उन्होंने समाज के गणमान्यों से भी इस दिशा में पहल करते हुए नशा मुक्ति अभियान को मुकाम तक पहुंचाने में सहयोग करने की अपील की है,नशा का कारोबार चाहे किसी भी प्रकार को थाना क्षेत्र में चलने नहीं दिया जाएगा।

सूत्र के अनुसार : जिला मद उत्पादन विभाग द्वारा देशी शराब भाटी चलाने वाले माफिया के ऊपर कारवाई करता था ।लेकिन स्थानीय थाना पुलिस वल की सहयोग नही मिलने के कारण संचालक देशी महुआ उत्पादन करने वाले माफिया भाग जाता और मद उत्पादन विभाग द्वारा बदले में भाटी की उपकरण को जब्त करके ले जाते थे। ओर एक छोटा केस पर माफिया जिला में जाकर हजार पांच हजार रुपया जुर्माना देकर पूर्ण रूप से दुबारा देशी शराब की चुलाई जारी रहता।

एक दशक था जब दलमा जंगल क्षेत्र का बोलबाला था उस समय इस क्षेत्र में देशी शराब बनाने पर प्रतिबंध लगा था और उस पर नक्सली द्वारा उन शराब बनाने वाले पर कारवाई करता था ।जिसका डर से कोई ग्रामीण शारव चुलाने पर डरता था।आज बेखोप से देशी दारू का भाटी सुचारू रूप चल रहा हे। 

देशी शराब की चुलाई होने से दलमा सेंचुरी खतरे में धड़ल्ले से पेड़ की कटाई और शराब भाटी ने जलकर राख होता हे।साथ सेंचुरी हाथी महुआ और जावा खा कर मदहोश होकर गांव में प्रवेश करके उत्पात मचाते हे । जिसके कारण हाथी की झुंड भोजन और महुआ जावा की तलास में तराई क्षेत्र गांव में पहुंच जाते हे ओर उत्पात मचाते हे।जिसे जनजीवन हाथी की डर से साम होते ही मनुष्य घर से नही निकलते है। कई बार वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा जिला पुलिस को सूचना भी दिए हे।लेकिन कोई कारवाई नही होता था।

saraikela

Sep 15 2023, 13:11

सरायकेला : गणेश पूजा की चंदा को लेकर हुआ विवाद।

सरायकेला :- गणेश पूजा की चांदा को लेकर 14 सितंबर देर शाम युवा समिति एवं गणेश पूजा कमेटी के संदेश द्वारा आदित्यपुर थाना पहुंचे जहां कमेटी के संदेशगण ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की है । 

 परवी सिंह ने बताया कि 12 तारीख को रामाधार सिंह के पास कमेटी के कुछ लड़के आमंत्रण पत्र देने गए थे। गणेश पूजा को लेकर और सहयोग राशि की अनुरोध किया गया ।

 उपरांत रामाधार सिंह ने गणेश पूजा समिति लड़कों के साथ गाली गलौज उतारू होगया एवं रंगदारी का आरोपp लगाते हुए रामाधार सिंह ने पिटाई कर हूई दी उसके बाद कमेटी के कुछ गणमान्य लोगों द्वारा पूर्ण रामाधार सिंह के पास पहुंचे और अनुरोध करते हुए कहा महाशय घटना का कारण किया है । ओर रामाधार से कहां की पूजा सबके सहयोग से किया जाता हे। 

इसी बीच रामाधार सिंह के सहयोगी साथियों द्वारा कमेटी के लोगों को मारने पीटने लगे जिसमें कमेटी के कई स्देश्यो को चोटे लगी और गाड़ियों के शीशे भी तोड़े गए हैं। साथ ही रामाधार सिंह ने उल्टा आदित्यपुर थाने में शिकायत कर दी । थाना से शिकायत करने के बाद रामाधार और उनके साथियों वापस जाने के क्रम में पंडाल के कमेटी को धमकी दी गई कि अगर पूजा हुई तो पंडाल को आग के हवाले कर दिए जायेंगे ।इसी को देखते हुए कमेटी के स्देश्य के लोगों ने आदित्यपुर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से बैठकर वार्ता की गई । हम लोग चाहते है की पूजा शांतिपूर्वक हो जिससे आपका पूर्ण रूप से सहयोग हो ।उसी दौरान थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि अगर पूजा में कोई बाधा उत्पन्न की और किसी तरह की शिकायत आई तो उन लोगो को बक्शा नहीं जाएगा । 

इस घटना में जिसकी भी गलती हो उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। गणेश पूजा चांदा को लेकर बिबाद उत्पन हुआ जिसको लेकर दोनो पक्ष के लोगो थाना पहुंचे ।जिसके देखते हुए दोनो पक्षों को चेतावनी दिए गए ।पूजा में कोई उड़दम नही होना चाहिए नही कानूनी कारवाई करने पर आत्दित्यपुर पुलिस तत्पर हे।

saraikela

Sep 14 2023, 20:27

सरायकेला: मानसून के बदले मिजाज से किसान बदहाल,कही खूब बरस रही है बादल तो कही सुख

सरायकेला: मॉनसून का इस बार कुछ अलग ही मिजाज देखने को मिल रहा है। सावन महीना मे जहां पुरे देश के मिट्टी का प्यास बुझाने की जिम्मेदारी मानसून की होती है, वहीं इस बार मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा रहा है ।

"मौसम की यह कैसी माया, कहीं है धुप तो कहीं है बारिश की काया ।"

देश के उत्तरीय कुछ राज्यों मे बे-मौसम का बारिश तबाही मचा रखी है । जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ।

गौरतलब है कि, हमारे झारखंड राज्य के कृषक मौसम पर निर्भर रहते हैं। समय पर बारिश उचित मात्रा मे हो तो किसानों का आश बंधता है । इस बार वक्त पर मौसम ने किसानों को धोका दे गया । किसानो का हल और बैल मानसून के इंतजार मे रह गया । सावन का माह किसानों के लिए अभिश्राफ समान रहा । भादो माह के आरंभ मे मॉनसून का असर दिखने लगा । किसान को देर मे ही सही पर कुछ आस बंधने लगा है । पर खेत खलिहानों मे कहीं-कहीं जल का अतिरिक्त जमावड़ा भी देखा जा रहा है । अतिरिक्त जल निकासी मे कठिनाइयों का सामना करना होता है । पास वाले किसान भी एक ही परेशानी को झेल रहा होता है । जिस कारण वे अपने जमीन से जल निकासी मार्ग देने से मना करते है । इस तरह की परेशानी हमारे झारखंड राज्य मे आम है । क्यों कि, यहां किसानो की जमीन छोटे-छोटे टुकड़ों मे बंटा हुआ है । जिस कारण राज्य का कृषि क्षेत्र को क्षति होता है । इस तरह के विसंगत भूमी समायोजन का नीति अलग राज्य होने के बात किसी भी सरकार ने नही बनाया है । जिससे कि, किसानो के बीच कागजी तौर पर टुकड़े-टुकड़े भूमी का अदल - बदल कर कृषि प्रणाली का उत्थान किया जा सके ।

किसानों की दयनीय अवस्था का मूल कारण ही, इसके अव्यवस्थित व्यवस्था प्रणाली है । जिस कारण, भारत एक कृषि प्रधान देश है यह शब्द हर राज्यों के लिए सटीक नही बैठता है ।

झारखंड राज्य मे एक और महत्वपूर्ण कड़ी है जिसका आरंभ ही एक नये श्लोगन के साथ आरंभ किया गया था 1980 के दशक मे । वह है "स्वर्ण रेखा बहुउद्देशीय परियोजना ।" इसके विकास के लिए अरबों - खरबों रूपया जनता से कमाया हुआ पैसा झोंका जा रहा है पर "ढाक के तीन पात" बन कर रह गया है।

जिन समुदाय के लिये इसे आरंभ किया गया था वे कृषक समुदाय के लोगों की अवस्था आज भी वैसे ही है जो सत्तर साल पहले था । हां, इस विकासशील विभाग से सीधे जुड़े हुये एक भी प्राणी अभाव और अनाहार के लिए आज तक आत्म हत्या नही किया है, हां इनके ठिकानों मे ई. डी. का छापा जरूर पड़ता रहा है । आत्म हत्या किया है तो वे किसान जिनके लिए यह बहुउद्देशीय परियोजना आरंभ किया गया था ।

कुल मिलाकर झारखंड राज्य मे नीयत और नीतियों मे कमीज़ तक रहेगा किसानो के पास प्राकृति और मानसून के सिवाय दुसरा और कोई राह नही रह जाता है ।

saraikela

Sep 14 2023, 20:26

सरायकेला: समाहरणालय सभागार में हिंदी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता में हिंदी दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अपर उपायुक्त एवं विभिन्न विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दोराइबूरु , जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप भगत, उप सम्हर्ता सामान्य शाखा श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत जिला के तमाम पदाधिकारी एवं कर्मी तथा विभिन्न विद्यालय के छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन उपसहार्ता सामान्य शाखा श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शी के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है, यहां अलग-अलग धर्म जाति के लोग रहते हैं अलग-अलग भाषाएं बोलने, अलग-अलग वेश-भूषा, खानपान एवं संस्कृति के लोग रहते है। यह हिंदी भाषा है जो देश के सभी लोगों को एक सूत्र में पिरोती है, उन्होंने कहा हिंदी ना हि भारत बल्कि कई देशों में बोली जाती यह। हिंदी विश्व में सबसे अधिक बोलने वाली तीसरी भाषा है। इसका संरक्षण एवं विकास हेतू जनसहभागिता की आवश्यकता है, उपायुक्त नें कहा हिंदी भाषा का जवाबदेही के साथ प्रचार प्रसार कर इसका विकास करे। उन्होंने कहा भाषा के विकास हेतू किसी अन्य भाषा पर बोझ ना डाले, हिंदी भाषा के लिए इक्षुक लोगो को भाषा के प्रति जागरूक करे।

ज्ञात हो कि हिंदी दिवस के अवसर पर जिला के सभी अनुमंडल एवं प्रखंडो में कार्यक्रम आयोजित कर हिंदी भाषा में विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई। जँहा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको को पुरसस्कृत किया गया। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं के द्वारा कविता,निबंध लेखन एवं शिक्षकों के द्वारा व्याख्यान सत्र कार्यक्रम में भाग लिया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में संत फ्रांसिस स्कूल सरायकेला, एन आर प्लस टू उच्च विद्यालय एवं KGBVPSS बालिका विद्यालय के शिक्षक नें व्याख्यान सत्र में भाग लिया वही कविता सत्र में हाई स्कूल, एस एन हाई स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इचागढ़ एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गम्हरिया कि छात्राओं ने भाग लिया तथा निबंध लेखन सत्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय टीकर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सरायकेला, एस एस प्लस उच्च विद्यालय गम्हरिया तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह के छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में सभी सत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को क्रमवार प्रशस्ति पत्र एवं उपहार बॉक्स प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि निबंध सत्र में प्रथम स्थान सुमन महतो एस एस प्लस हाई स्कूल गम्हरिया को प्राप्त हुआ, वही कविता सत्र में गंगा कालिंदी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गम्हरिया को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा व्याख्यान सत्र में श्री नारायण कुमार KGBVPSS बालिका उच्य विद्यालय के शिक्षक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

saraikela

Sep 14 2023, 20:04

सरायकेला: समाहरणालय सभागार में हिंदी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता में हिंदी दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अपर उपायुक्त एवं विभिन्न विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दोराइबूरु , जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप भगत, उप सम्हर्ता सामान्य शाखा श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत जिला के तमाम पदाधिकारी एवं कर्मी तथा विभिन्न विद्यालय के छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन उपसहार्ता सामान्य शाखा श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शी के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है, यहां अलग-अलग धर्म जाति के लोग रहते हैं अलग-अलग भाषाएं बोलने, अलग-अलग वेश-भूषा, खानपान एवं संस्कृति के लोग रहते है। यह हिंदी भाषा है जो देश के सभी लोगों को एक सूत्र में पिरोती है, उन्होंने कहा हिंदी ना हि भारत बल्कि कई देशों में बोली जाती यह। हिंदी विश्व में सबसे अधिक बोलने वाली तीसरी भाषा है। इसका संरक्षण एवं विकास हेतू जनसहभागिता की आवश्यकता है, उपायुक्त नें कहा हिंदी भाषा का जवाबदेही के साथ प्रचार प्रसार कर इसका विकास करे। उन्होंने कहा भाषा के विकास हेतू किसी अन्य भाषा पर बोझ ना डाले, हिंदी भाषा के लिए इक्षुक लोगो को भाषा के प्रति जागरूक करे।

ज्ञात हो कि हिंदी दिवस के अवसर पर जिला के सभी अनुमंडल एवं प्रखंडो में कार्यक्रम आयोजित कर हिंदी भाषा में विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई। जँहा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको को पुरसस्कृत किया गया। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं के द्वारा कविता,निबंध लेखन एवं शिक्षकों के द्वारा व्याख्यान सत्र कार्यक्रम में भाग लिया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में संत फ्रांसिस स्कूल सरायकेला, एन आर प्लस टू उच्च विद्यालय एवं KGBVPSS बालिका विद्यालय के शिक्षक नें व्याख्यान सत्र में भाग लिया वही कविता सत्र में हाई स्कूल, एस एन हाई स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इचागढ़ एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गम्हरिया कि छात्राओं ने भाग लिया तथा निबंध लेखन सत्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय टीकर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सरायकेला, एस एस प्लस उच्च विद्यालय गम्हरिया तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह के छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में सभी सत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को क्रमवार प्रशस्ति पत्र एवं उपहार बॉक्स प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि निबंध सत्र में प्रथम स्थान सुमन महतो एस एस प्लस हाई स्कूल गम्हरिया को प्राप्त हुआ, वही कविता सत्र में गंगा कालिंदी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गम्हरिया को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा व्याख्यान सत्र में श्री नारायण कुमार KGBVPSS बालिका उच्य विद्यालय के शिक्षक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

saraikela

Sep 14 2023, 17:57

न्यूजअपडेट:सरायकेला : जमशेदपुर के दोनो युवक का सड़ा हुआ शव को गोताखोरों ने पानी से निकाला

घटना बुधवार की आज तीन बजे स्वर्णरेखा नदी से शव बरामद

सरायकेला : चाण्डिल थाना क्षेत्र के कान्दरबेड़ा महादेव डूंगरी के समीप नदी किनारे चांडिल पुलिस को सूचना मिलने पर लावारिस हालत में मिली एक स्कूटी, मोबाइल और कपड़ा को पुलिस ने किया ज़ब्त। घटना बुधवार साम दो बाजे आसपास पुलिस मोबाइल के माध्यम से परिजनों को सूचना दिया गया ।

आज सुबह पूर्वी सिंहभूम जिला जमशेदपुर टाटा स्टील के मजहरूल बारी सब इंस्पेक्टर सिक्युरिटी द्वारा आपने सहयोगी के साथ पानी में गोताखोर करने लगा । बार बार जमशेदपुर के युवक कया करने पहुंचते हे। जब गहरा पानी में तराना नही आता तो किया जरूरी है पानी में नहाने का , घर से बाहर रहते हे लड़का तो परिजन रहता है बेखवर।

चांडिल डेम रेडियल गेट खुले जाने से स्वर्ण नदी का पानी तेज बहाव और बड़े बड़े पत्थर होने के कारण गोतालगाने में कठिनाई के साथ कापी मेहनत के बाद आज साम तीन बजे के आसपास दोनो युवकों का मृत देह नदी के पानी निकला गया ।

बुधवार की दिन दोनो युवक नहाने के दौरान बहता पानी में पेयर फिसल गया और तेज बहाव के कारण डूब गया दूरदराज लोगो नही होने से किसी से मद्दत्त पाना मुस्किल रहा ।चांडिल थाना के तैनात पुलिस पदाधिकारी से पूछे जाने पर कुछ भी कहने में हिचकिचाने लगे ।एक सफ्ताह के अंदर दूसरी घटना,घटना स्थल पहुंचे सेकडो ग्रामीण महिलाए पुरुष केसे गोताखौर द्वारा बहते नदी के पानी से युवकों निकला जाता ।

चांडिल पुलिस द्वारा बॉडी को आपने कब्जे लेकर पंचनामा के सरायकेला सदर हस्पताल भेज दिया ।आगे की कारवाई पुलिस करने में जुटे।

अंजान जगह पर जाकर नहाना खतरा है,गहराई किया होगा किसी को मालूम नही

कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के जामशेदपुर का बेटा मजहर्रुल बारी सब इंस्पेक्टर सिक्युरिटी टाटा स्टील में नौकरी करते हे ।ओर सात वर्षो से रेस्क्यू ऑपरेशन कंटीन्यू करते आए ।

झारखंड राज्य में अबतक कुल 83 लोगो निकला गया । आज जमशेदपुर के दो लड़का सुवर्णरेखा नदी का पानी बहाव तेज रहता जिसमे करेंट सबसे ज्यादा होता जिसके साथ ही नदी में बड़े बड़े नोखिले पत्थर रहते जिसमे फसने की डर और जान माल का सुरक्षा करना पड़ता है।घटना स्थल में पानी की बहाव और डिप 25/30 फीट था ,जिसे कापी कठिनाई के सामना करना पड़ा और ऑक्सीजन खतम होने वाले थे ।

इस बीच दोनो लडको को अलग अलग स्थान से निकला गया ।झारखंड राज्य में एक मात्र गौताखोर है जो रांची धनबाद बोकारो ,घाटशिला ,हजारीबाग आदि जिला में जाकर अपना मिशाल कायम किया । हमारे राज्य में गोताखोर का प्रशिक्षण मिलना चाहिए जिसे और लोगो मजहरुल बारी जैसा तैयार हो।

saraikela

Sep 14 2023, 17:44

चाईबासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) में सिंहभूम सांसद श्रीमती गीता कोड़ा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी)-सदर परिसर में सिंहभूम सांसद श्रीमती गीता कोड़ा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।

मेले में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सिंहभूम सांसद श्रीमती कोड़ा एवं उपस्थित अन्य अतिथियों को पौधा प्रदान कर स्वागत एवं दीप प्रज्वलन कर प्रखंड स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया गया।

शुभारंभ समारोह में सिंहभूम सांसद द्वारा 3 लोगों के बीच पोषाहार किट का वितरण तथा निःक्षय मित्र बनकर टीवी मरीजों को पोषाहार उपलब्ध करवाने हेतु सदर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.शिवचरण हंसदा समेत सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में अपने संबोधन के दौरान सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने कहा कि राज्य अंतर्गत स्वास्थ्य व्यवस्था में बेहतर सुधार के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री व विभाग कृतसंकल्पित हैं। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुपोषण, टीवी, कुष्ठ तथा मलेरिया उन्मूलन जैसे कार्यक्रम तहत काफी सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य मेला का आयोजन सरकार का एक बेहतरीन कदम है। इसके माध्यम से दूरदराज के लोगों को भी स्वास्थ्य सेवा तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दोनों ही प्रदान किया जा रहा है। इस मेले की सबसे बड़ी खासियत है, यहां एक साथ कई बीमारियों का निःशुल्क जांच व इलाज तथा आवश्यकतानुसार दवाइयां भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

समारोह दौरान सिविल सर्जन डॉ.साहिर पाल के द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि स्वास्थ्य मेला में चिकित्सकों और प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लगाए गए अलग-अलग स्टालों में सामान्य चिकित्सा, बाल स्वास्थ्य, कंगारू मदर केयर, टीकाकरण, परिवार नियोजन, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, कुष्ठ, टीवी, मौखिक स्वास्थ्य जांच, धूम्रपान सेवन के बुरे प्रभाव, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, संचारी तथा गैर संचारी रोगों का निःशुल्क जांच/उपचार सहित रोगों की रोकथाम तथा स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर तमाम जानकारियां आमजन प्राप्त कर सकेंगे।

saraikela

Sep 14 2023, 13:37

नदी किनारे मिली एक स्कूटर,मोबाइल और कपड़ा,युवक को डूबने की आशंका,की जा रही डूबने वाले कि तलाश

सरायकेला ब्रेकिंग: चाण्डिल थाना क्षेत्र के कान्दरबेड़ा महादेव डूंगरी के समीप नदी किनारे पुलिस को मिली एक स्कूटी, मोबाइल और कपड़ा पुलिस ने किया ज़ब्त। नदी मैं डूबने की संभावना पुलिस ने मोबाइल फोन से किया संपर्क परिवार के लोग को घटनास्थल पर नही पहुंचे परिजन ।

अधिकारिक पुष्टि नहीं हुआ है । सूत्र बता रहे हैं कि एक युवक मानगो डिमना रोड संजय पथ निवासी के रहने वाला है ।दूसरी युवक बताई जा रही है कि जमशेदपुर के सितगोड़ 12 ताला बिल्डिंग के आसपास रहने वाला बताई जा रही है ।दोनो युवक नापता बताया जा रहा ।

एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी घटना सामने आई है। आज स्वर्णरेखा नदी में दो युवकों डूबने की आशंका जताया जा रहा है।दूसरी ओर नदी की बहता पानी गोताखोर और स्थानीय लोगो द्वारा लापता युवक का खोजबीन जारी । बार बार नदी में दुर्घटना होने की कारण किया है। के०एम०पी०एम० स्कूल के दो छात्रों डूबने से मौत बताए ।सेकडो ग्रामीणों का भीड़ लगे हुए है।

saraikela

Sep 14 2023, 13:36

सरायकेला :विभिन्न पी. डी. एस. दुकान पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नें किया औचक निरिक्षण

सरायकेला : प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरायकेला श्री मृतुन्जय कुमार के द्वारा आज दिनांक 14 सितम्बर 2023 को शिव शक्ति महिला समूह टेंटोपोसी एवं नारायणपुर के राशन दुकानदार तथा ऊपर दुगनी के राशन डीलर के केंद्र पर औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में शिव शक्ति महिला समूह टेंटोपोसी का दुकान बंद पाया गया जिस कारण उन्हें कड़ी फटकार लगाई गई तथा स्पष्टीकरण की मांग की गई।

नारायणपुर स्थित धनंजय मुखी के दुकान के औचक निरीक्षण के दौरान कार्डधारकों द्वारा अन्य निलंबित डीलर का भी राशन कार्ड एक ही दुकान में होने के कारण अधिक राशन कार्ड होने से राशन वितरण में समस्या से अवगत कराया जिस पर निलंबित दुकान को नियमानुसार पुनः बहाल करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।

उपरदुगनी पंचायत के राशन डीलर के केंद्र पर औचक छापामारी में अनियमितता ज्ञात हुई है जिसके संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की गई है। संतोषप्रद स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने यह भी बताया कि औचक छापामारी लगातार जारी रहेगी ताकि लाभुकों को उनके हक़ के अनुसार उचित रीति से खाद्यान्न का आवंटन हो सके।