सरायकेला : गणेश पूजा की चंदा को लेकर हुआ विवाद।
सरायकेला :- गणेश पूजा की चांदा को लेकर 14 सितंबर देर शाम युवा समिति एवं गणेश पूजा कमेटी के संदेश द्वारा आदित्यपुर थाना पहुंचे जहां कमेटी के संदेशगण ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की है ।
परवी सिंह ने बताया कि 12 तारीख को रामाधार सिंह के पास कमेटी के कुछ लड़के आमंत्रण पत्र देने गए थे। गणेश पूजा को लेकर और सहयोग राशि की अनुरोध किया गया ।
उपरांत रामाधार सिंह ने गणेश पूजा समिति लड़कों के साथ गाली गलौज उतारू होगया एवं रंगदारी का आरोपp लगाते हुए रामाधार सिंह ने पिटाई कर हूई दी उसके बाद कमेटी के कुछ गणमान्य लोगों द्वारा पूर्ण रामाधार सिंह के पास पहुंचे और अनुरोध करते हुए कहा महाशय घटना का कारण किया है । ओर रामाधार से कहां की पूजा सबके सहयोग से किया जाता हे।
इसी बीच रामाधार सिंह के सहयोगी साथियों द्वारा कमेटी के लोगों को मारने पीटने लगे जिसमें कमेटी के कई स्देश्यो को चोटे लगी और गाड़ियों के शीशे भी तोड़े गए हैं। साथ ही रामाधार सिंह ने उल्टा आदित्यपुर थाने में शिकायत कर दी । थाना से शिकायत करने के बाद रामाधार और उनके साथियों वापस जाने के क्रम में पंडाल के कमेटी को धमकी दी गई कि अगर पूजा हुई तो पंडाल को आग के हवाले कर दिए जायेंगे ।इसी को देखते हुए कमेटी के स्देश्य के लोगों ने आदित्यपुर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से बैठकर वार्ता की गई । हम लोग चाहते है की पूजा शांतिपूर्वक हो जिससे आपका पूर्ण रूप से सहयोग हो ।उसी दौरान थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि अगर पूजा में कोई बाधा उत्पन्न की और किसी तरह की शिकायत आई तो उन लोगो को बक्शा नहीं जाएगा ।
इस घटना में जिसकी भी गलती हो उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। गणेश पूजा चांदा को लेकर बिबाद उत्पन हुआ जिसको लेकर दोनो पक्ष के लोगो थाना पहुंचे ।जिसके देखते हुए दोनो पक्षों को चेतावनी दिए गए ।पूजा में कोई उड़दम नही होना चाहिए नही कानूनी कारवाई करने पर आत्दित्यपुर पुलिस तत्पर हे।
Sep 15 2023, 13:16