*श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को अमावस्या के पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस पावन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

शुक्रवार को अमावस्या के पावन अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह हवन पूजन किया और अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर सत्यनारायण भगवान की कथा का श्रवण किया, इस मौके पर आयोजित भंडारों में भारी संख्या लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। अमावस्या के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया।

जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। ज्ञातव्य है कि हर रविवार एवं हर अमावस्या के पावन अवसर पर बाबा कामेश्वर नाथ के दर्शन एवं पवित्र सरोवर में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडती है, मान्यता है कि पवित्र सरोवर में स्नान करने से मनुष्य सभी रोगों से मुक्त हो जाता है।

*जर्जर विद्यालय भवनों पर गरजा बुल्डोजर*

केडी सिंह

पिसावां (सीतापुर)। विकास खण्ड के लौकी प्राथमिक विद्यालय का कक्ष गिरने के बाद हरकत में आये शिक्षा विभाग ने नीलामी ना हो पाने वाले जर्जर स्कूल भवनों के ध्वस्तीकरण का जिम्मा लेते हुये जर्जर भवनों का अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण कर रहा है। बीईओ ने बताया कुछ जर्जर भवन बचे है दो दिन मे उनको भी गिरवा दिया जायेगा।

बताते चलें विकास खण्ड के अंतर्गत पूर्व में 29 जर्जर विद्यालय को निस्प्रयोज घोषित किया गया था, जिसमे 20 विद्यालय भवनों की नीलामी हो गयी थी शेष बचे नौ विद्यालयों का मूल्यांकन अधिक होने के कारण नीलाम नही हो सके थे। तीन दिन पहले लौकी प्राथमिक विद्यालय कक्ष गिरने के बाद हरकत में आये शिक्षा विभाग ने नीलामी ना हो पाने की स्थित में स्वयं ध्वस्तीकरण का जिम्मा सम्हाल लिया है बीईओ अवनीश कुमार ने बताया जर्जर नौ विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय पिपरी शादीपुर, मिर्जापुर, महमदापुर द्वतीय, सिकटहुली का ध्वस्तीकरण किया जा चुका है शेष बचे प्राथमिक विद्यालय गड़ासा, अकोहरा, नादान, कम्पोजिट विद्यलय ससुरदीपुर व पकरिया का ध्वस्तीकरण दो दिन में हो जायेगा।

*भाद्रपद अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने खरीदे कुश*

विवेक दीक्षित

नैमिषारण्य(सीतापुर)। भाद्रपद मास अमावस्या पर्व पर नैमिष के चक्रतीर्थ एवं गोमती तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। दो दिन की अमावस्या तिथि होने के चलते भीड़ सामान्य रही ।ब्रह्ममुहूर्त में श्रद्धालुओं द्वारा चक्रतीर्थ व गोमती नदी में स्नान करने का क्रम शुरू हो गया । अमावस्या के एक दिन पहले से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था जिसका क्रम अमावस्या को पूरे दिन चलता रहा ।

श्रद्धालुओं ने चक्रतीर्थ, गोमती नदी के राजघाट, देवदेवेश्वर घाट, रुद्रावर्त घाट, दशाश्वमेघ घाट में स्नान कर पुरोहितों को दान दक्षिणा देकर पुण्य प्राप्त किया। उसके बाद आदिशक्ति माँ ललिता देवी का दर्शन पूजन किया। तीर्थ के विभिन्न मंदिरों व्यासगद्दी, सूतगद्दी, शौनक गद्दी, हनुमान गढ़ी, कालीपीठ, बालाजी, त्रिशक्ति धाम, देवपुरी, चारो धाम आदि देव स्थानों का दर्शन किया ।

भाद्रपद माह की अमावस्या को कुशोत्पाटिनी अमावस्या या कुशग्रहणी अमावस्या भी कहा जाता है। कुशोत्पाटिनी का अर्थ है कुशा को उखाड़ना । जो पूजा-पाठ पितृ कर्मो के आदि के लिए वर्ष भर तक चलने वाली कुशा का संग्रहण किया जाता है। जिससे लोगों ने काफी मात्रा में कुश को खरीदा ।

*टीए प्रदीप के जरिये सरकारी धन का बंदरबाट करने के फिराक में प्रधान*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) विकास खंड सकरन के कई प्रधानों ने बीडीओ को पत्र लिखकर अपनी ग्राम पंचायतों में चर्चित टीए की तैनाती आखिर किस लिए किए जाने की मांग की है े विकास खंड सकरन के नकैला,कुचलैया,पिपराखुर्द,बेलवा बसहिया,जमलापुर आदि समेत कई प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी ग्राम पंचायतों में टीए प्रदीप चौधरी की तैनाती किए जाने की मांग की है जब कि सकरन ब्लाक में विगत दस वर्षों से तैनात उक्त टीए का विवादों से गहरा नाता रहा है वर्ष 20/21 में कलिमापुर व खानपुर ग्राम पंचायतों में तैनाती के दौरान टीए,सचिव,प्रधान ने मनरेगा से कराये गये 46 पशुबाडों का पैसा निकाल लिया था और धरातल पर केवल 20 ही पशुबाडा बने थे ।

जिसमें सेउता विधायक ज्ञान तिवारी ने अधिकारियों को पत्र लिखकर टीए की जांच कर कार्यवाही किए जाने बात कही थी तब अधिकारियों ने टीए को उक्त ग्राम पंचायतों से हटा दिया था हलांकि जांच अभी भी जारी है उसके बाद दिनांक 8 दिसम्बर 22 को तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार ने लखनऊ में एक शादी समारोह मे बारातियों से मारपीट कर फायरिंग की थी तथा दरवाजे पर खडी क्रिस्टा कार को तोड कर लूटपाट की थी उक्त मामले में गुलशन कुमार पुत्र रात्येंद्र कुमार निवासी पानी गांव थाना इंदिरा नगर लखनऊ की तहरीर पर इंदिरा नगर पुलिस ने टीए प्रदीप कुमार पुत्र सियाराम सहित चार लोगों पर धारा 452, 323 ,504 ,506, 427, व अपराधिक कानून अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।

जिसमे लखनऊ पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था जेल जाने के बाद विभाग द्वारा टीए को निलम्बित कर दिया गया था जेल से छूटने के बाद टीए ने निलम्बन वापस करा कर पुन: उसी ब्लाक में तैनाती करवा ली थी अब अधिकतर प्रधान आखिर टीए प्रदीप चौधरी को ही क्यों अपनी ग्राम पंचायतों में रखना चाहते है यह तो भविश्य के गर्भ में है मगर इतना तो सब को पता है कि टीए को अपनी ग्राम पंचायतों में कराने पर प्रधानों की आर्थिक स्थित जरूर मजबूत होगी े

इस सम्बंध में जब खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार से बात की गयी तो उन्होने बताया कि हमारी तैनाती के समय का मामला नही है जांच करवायी जायेगी ।

*प्रधान अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कधेलिया को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ब्लॉक संसाधन केंद्र परसेंडी पर आयोजित शोकसभा में प्रधान अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कधेलिया को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि। ज्ञातव्य है कि किशोर भार्गव प्रधान अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कधेलिया का आकस्मिक निधन विगत मंगलवार को उनके आवास पर हो गया था।

मृत शिक्षक को श्रृद्धांजलि देने के लिए एक शोक सभा का आयोजन प्राथमिक शिक्षक संघ परसेंडी द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र परसेंडी पर किया गया जिसमें उपस्थित सभी शिक्षकों ने 2 मिनट का मन रखकर बस आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। शोक सभा में प्रमुख रूप से खंड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह, नवीन श्रीवास्तव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, श्रीपाल, मानसी गुलाटी, शालनी श्रीवास्तव,मनीष रस्तोगी, महमूद आलम, हबीब, रोमेश यादव, मृदुल टंडन, ओमेंद्र वर्मा, खुस्तर रहमान, विकास सिंह, प्रियेश, प्रिंस, रमेश, ज्ञानेंद्र शुक्ला,अमित अनीस, हिमासु शुक्ला,साकेत आदि उपस्थित थे।

*गंगा स्नान के लिए हजारों भक्त हरिद्वार रवाना*

शिवकुमार जायसवाल

द सकरन (सीतापुर) भाद्रपद अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए करीब एक हजार श्रद्धालु हरिद्वार रवाना हुये

सकरन क्षेत्र के सोहरिया,प्यारापुर,काजीपुर,सकरन,उमराकलां,दुगाना आदि गांवों से करीब एक हजार श्रद्धालु भक्तगण गंगा स्नान करने के लिए 14 प्राइवेट बसों से रवाना हुये।

यह सभी यात्री भाद्रपद अमावस्या पर शुक्रवार की सुबह हर की पौंडी पर गंगा स्नान करेंगे उसके बाद चंडीदेवी,मंसा देवी के दर्शन करने के बाद नीलकंठ में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगें यह सभी यात्री रविवार को हरतालिका के दिन छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में गंगा जल से अभिषेक कर वापस आयेंगे ।

*राष्ट्रीय हिंदी दिवस भारी उल्लास के साथ मनाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में गुरुवार 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस भारी उल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं स्व रचित कविताओं में प्रति भाग किया।

हिंदी दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को हिंदी भाषा के महत्व की जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं से हिंदी में बोलने पढ़ने लिखने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक विनोद शुक्ला, रमेश चंद्र मिश्रा, संजीत मिश्रा, सचिन वर्मा, विनीत कुमार ने हिंदी भाषा के उत्थान के लिए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने किया। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने हिंदी के उत्थान हेतु पाठ करते हुए कहा कि(संस्कृत की एक लाडली बेटी है यह हिंदी. बहनों को साथ लेकर चलती है ये हिंदी. सुंदर, मनोरम, मीठी, मधुर और सरल है ये हिंदी. ओजस्विनी , मन मोहिनी और बड़ी अनूठी है यह हिंदी) उन्होंने हिंदी के उत्थान हेतु सभी के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

*भाजपा नेताओं द्वारा घर-घर जाकर जन जागरण का कार्यक्रम किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा नेताओं द्वारा घर-घर जाकर जन जागरण का कार्यक्रम किया जा रहा है । इसी क्रम में लहरपुर के पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गतपरसेंडी मण्डल के ग्राम रसूलपुर और सरैया में घर-घर जाकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत सभी के घरों से कलश में मिट्टी को एकत्रित किया।

इसी क्रम में नगर मंडल अध्यक्ष रमेश बाजपेई, पूर्व सभासद रामेश्वर दयाल तिवारी द्वारा नगर के मोहल्ला बेहटी, अंबरसराय में घर-घर जाकर इस जन जागरण कार्यक्रम के लिए लोगों में अलख जगाई और लोगों से मिट्टी जमा की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनमोहन गुप्ता, सोनू रस्तोगी, जिला सह संयोजक सोशल मीडिया प्रखर रस्तोगी, सलमान जैदी, श्याम किशोर , राजन खरे, माता प्रसाद सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*बारिश के बाद धराशायी हुआ कच्चा घर - परिवार बेघर*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) विकास खंड सकरन में बारिश के बाद भरभरा कर गिरा कच्चा घर घटना मेंकिसी को चोटें नही आयीं गांव में दूसरे के घरों में शरण लिए है परिवार |

विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत उमराकलां के मजरा कुर्मिनपुरवा गांव निवासी चुरई पुत्र कामता का परिवार मंगलवार की रात घर के आंगन में सो रहा था देर रात उसके घर की मिट्टी से बनी दीवारें भरभरा कर गिर गया परिवार बाहर सो रहा था।

जिसकी वजह से कोई जन हानि नही हुयी है चुरई कई माह से लखनऊ में मजदूरी करता है उसकी पत्नी कमला का कहना है कि उसके पांच लडके सोनू (5) विजय (13) सुभम(10) कुलदीप(5) रानू(3) चार लडकी सुनीता(18)प्रीती(10)शिवानी(8)आरती(6) वर्ष है पूरा परिवार मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा है कमला ने बताया कि कई बार प्रधान से आवास के लिए गुजारिश की गयी उसके बाद भी आवास का लाभ नही मिल सका इसी वजह से जिंदगी को दांव पर लगाकर परिवार जर्जर हो चुके कच्चे घर में अपनी गुजर बसर करता है घर गिर जाने की वजह से पूरा परिवार बे घर हो गया है परिवार के लोग गांव में दूसरे लोगों के घरों में शरण लिए हुये है |

*अराजकतत्वों ने पाइप तोड़े जाने से दो दर्जन गांवों में भरा पानी*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में बीती रात अराजक तत्वों ने नदी में पडे़ पाइपों को तोड दिया। जिससे करीब दो दर्जन गांवों का आवागमन बंद हो गया ग्रामीणों ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है |

सकरन थाना क्षेत्र के सुमरावां गांव के पूरब स्थित चौका नदी पर पुल न होने की वजह से बरसात में इलाके के दो दर्जन गांवों का सम्पर्क कट जाता था लोगों को थाना ,ब्लाक व तहसील जाने के लिए 20 किमी का चक्कर काटना पडता था उसके बाद ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर नदी में दोनो ओर मिट्टी की कच्ची सडक बनाकर बीच में पाइप डाल दिये थे।

जिससे बाढ व बरसात का पानी पाइप से निकल जाता था और क्षेत्रीय लोग आसानी से नदी पार कर लेते थे बीती रात कुछ अराजक तत्वों ने नदी में पडे पाइपों को तोड कर सड़क काट दी जिससे आवागमन बंद हो गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि जिन लोगों ने पाइप तोडा है वह लोग लकडी का पुल बनाकर राहगीरों से अवैध वसूली करते है ग्रामीण महेश, इन्द्रपाल, जुग्गीलाल, अमरसिंह, राकेश, बनवारी आदि ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है |