*जर्जर विद्यालय भवनों पर गरजा बुल्डोजर*
![]()
केडी सिंह
पिसावां (सीतापुर)। विकास खण्ड के लौकी प्राथमिक विद्यालय का कक्ष गिरने के बाद हरकत में आये शिक्षा विभाग ने नीलामी ना हो पाने वाले जर्जर स्कूल भवनों के ध्वस्तीकरण का जिम्मा लेते हुये जर्जर भवनों का अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण कर रहा है। बीईओ ने बताया कुछ जर्जर भवन बचे है दो दिन मे उनको भी गिरवा दिया जायेगा।
बताते चलें विकास खण्ड के अंतर्गत पूर्व में 29 जर्जर विद्यालय को निस्प्रयोज घोषित किया गया था, जिसमे 20 विद्यालय भवनों की नीलामी हो गयी थी शेष बचे नौ विद्यालयों का मूल्यांकन अधिक होने के कारण नीलाम नही हो सके थे। तीन दिन पहले लौकी प्राथमिक विद्यालय कक्ष गिरने के बाद हरकत में आये शिक्षा विभाग ने नीलामी ना हो पाने की स्थित में स्वयं ध्वस्तीकरण का जिम्मा सम्हाल लिया है बीईओ अवनीश कुमार ने बताया जर्जर नौ विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय पिपरी शादीपुर, मिर्जापुर, महमदापुर द्वतीय, सिकटहुली का ध्वस्तीकरण किया जा चुका है शेष बचे प्राथमिक विद्यालय गड़ासा, अकोहरा, नादान, कम्पोजिट विद्यलय ससुरदीपुर व पकरिया का ध्वस्तीकरण दो दिन में हो जायेगा।






Sep 15 2023, 11:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k