saraikela

Sep 14 2023, 20:04

सरायकेला: समाहरणालय सभागार में हिंदी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता में हिंदी दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अपर उपायुक्त एवं विभिन्न विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दोराइबूरु , जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप भगत, उप सम्हर्ता सामान्य शाखा श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत जिला के तमाम पदाधिकारी एवं कर्मी तथा विभिन्न विद्यालय के छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन उपसहार्ता सामान्य शाखा श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शी के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है, यहां अलग-अलग धर्म जाति के लोग रहते हैं अलग-अलग भाषाएं बोलने, अलग-अलग वेश-भूषा, खानपान एवं संस्कृति के लोग रहते है। यह हिंदी भाषा है जो देश के सभी लोगों को एक सूत्र में पिरोती है, उन्होंने कहा हिंदी ना हि भारत बल्कि कई देशों में बोली जाती यह। हिंदी विश्व में सबसे अधिक बोलने वाली तीसरी भाषा है। इसका संरक्षण एवं विकास हेतू जनसहभागिता की आवश्यकता है, उपायुक्त नें कहा हिंदी भाषा का जवाबदेही के साथ प्रचार प्रसार कर इसका विकास करे। उन्होंने कहा भाषा के विकास हेतू किसी अन्य भाषा पर बोझ ना डाले, हिंदी भाषा के लिए इक्षुक लोगो को भाषा के प्रति जागरूक करे।

ज्ञात हो कि हिंदी दिवस के अवसर पर जिला के सभी अनुमंडल एवं प्रखंडो में कार्यक्रम आयोजित कर हिंदी भाषा में विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई। जँहा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको को पुरसस्कृत किया गया। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं के द्वारा कविता,निबंध लेखन एवं शिक्षकों के द्वारा व्याख्यान सत्र कार्यक्रम में भाग लिया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में संत फ्रांसिस स्कूल सरायकेला, एन आर प्लस टू उच्च विद्यालय एवं KGBVPSS बालिका विद्यालय के शिक्षक नें व्याख्यान सत्र में भाग लिया वही कविता सत्र में हाई स्कूल, एस एन हाई स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इचागढ़ एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गम्हरिया कि छात्राओं ने भाग लिया तथा निबंध लेखन सत्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय टीकर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सरायकेला, एस एस प्लस उच्च विद्यालय गम्हरिया तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह के छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में सभी सत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को क्रमवार प्रशस्ति पत्र एवं उपहार बॉक्स प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि निबंध सत्र में प्रथम स्थान सुमन महतो एस एस प्लस हाई स्कूल गम्हरिया को प्राप्त हुआ, वही कविता सत्र में गंगा कालिंदी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गम्हरिया को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा व्याख्यान सत्र में श्री नारायण कुमार KGBVPSS बालिका उच्य विद्यालय के शिक्षक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

saraikela

Sep 14 2023, 17:57

न्यूजअपडेट:सरायकेला : जमशेदपुर के दोनो युवक का सड़ा हुआ शव को गोताखोरों ने पानी से निकाला

घटना बुधवार की आज तीन बजे स्वर्णरेखा नदी से शव बरामद

सरायकेला : चाण्डिल थाना क्षेत्र के कान्दरबेड़ा महादेव डूंगरी के समीप नदी किनारे चांडिल पुलिस को सूचना मिलने पर लावारिस हालत में मिली एक स्कूटी, मोबाइल और कपड़ा को पुलिस ने किया ज़ब्त। घटना बुधवार साम दो बाजे आसपास पुलिस मोबाइल के माध्यम से परिजनों को सूचना दिया गया ।

आज सुबह पूर्वी सिंहभूम जिला जमशेदपुर टाटा स्टील के मजहरूल बारी सब इंस्पेक्टर सिक्युरिटी द्वारा आपने सहयोगी के साथ पानी में गोताखोर करने लगा । बार बार जमशेदपुर के युवक कया करने पहुंचते हे। जब गहरा पानी में तराना नही आता तो किया जरूरी है पानी में नहाने का , घर से बाहर रहते हे लड़का तो परिजन रहता है बेखवर।

चांडिल डेम रेडियल गेट खुले जाने से स्वर्ण नदी का पानी तेज बहाव और बड़े बड़े पत्थर होने के कारण गोतालगाने में कठिनाई के साथ कापी मेहनत के बाद आज साम तीन बजे के आसपास दोनो युवकों का मृत देह नदी के पानी निकला गया ।

बुधवार की दिन दोनो युवक नहाने के दौरान बहता पानी में पेयर फिसल गया और तेज बहाव के कारण डूब गया दूरदराज लोगो नही होने से किसी से मद्दत्त पाना मुस्किल रहा ।चांडिल थाना के तैनात पुलिस पदाधिकारी से पूछे जाने पर कुछ भी कहने में हिचकिचाने लगे ।एक सफ्ताह के अंदर दूसरी घटना,घटना स्थल पहुंचे सेकडो ग्रामीण महिलाए पुरुष केसे गोताखौर द्वारा बहते नदी के पानी से युवकों निकला जाता ।

चांडिल पुलिस द्वारा बॉडी को आपने कब्जे लेकर पंचनामा के सरायकेला सदर हस्पताल भेज दिया ।आगे की कारवाई पुलिस करने में जुटे।

अंजान जगह पर जाकर नहाना खतरा है,गहराई किया होगा किसी को मालूम नही

कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के जामशेदपुर का बेटा मजहर्रुल बारी सब इंस्पेक्टर सिक्युरिटी टाटा स्टील में नौकरी करते हे ।ओर सात वर्षो से रेस्क्यू ऑपरेशन कंटीन्यू करते आए ।

झारखंड राज्य में अबतक कुल 83 लोगो निकला गया । आज जमशेदपुर के दो लड़का सुवर्णरेखा नदी का पानी बहाव तेज रहता जिसमे करेंट सबसे ज्यादा होता जिसके साथ ही नदी में बड़े बड़े नोखिले पत्थर रहते जिसमे फसने की डर और जान माल का सुरक्षा करना पड़ता है।घटना स्थल में पानी की बहाव और डिप 25/30 फीट था ,जिसे कापी कठिनाई के सामना करना पड़ा और ऑक्सीजन खतम होने वाले थे ।

इस बीच दोनो लडको को अलग अलग स्थान से निकला गया ।झारखंड राज्य में एक मात्र गौताखोर है जो रांची धनबाद बोकारो ,घाटशिला ,हजारीबाग आदि जिला में जाकर अपना मिशाल कायम किया । हमारे राज्य में गोताखोर का प्रशिक्षण मिलना चाहिए जिसे और लोगो मजहरुल बारी जैसा तैयार हो।

saraikela

Sep 14 2023, 17:44

चाईबासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) में सिंहभूम सांसद श्रीमती गीता कोड़ा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी)-सदर परिसर में सिंहभूम सांसद श्रीमती गीता कोड़ा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।

मेले में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सिंहभूम सांसद श्रीमती कोड़ा एवं उपस्थित अन्य अतिथियों को पौधा प्रदान कर स्वागत एवं दीप प्रज्वलन कर प्रखंड स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया गया।

शुभारंभ समारोह में सिंहभूम सांसद द्वारा 3 लोगों के बीच पोषाहार किट का वितरण तथा निःक्षय मित्र बनकर टीवी मरीजों को पोषाहार उपलब्ध करवाने हेतु सदर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.शिवचरण हंसदा समेत सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में अपने संबोधन के दौरान सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने कहा कि राज्य अंतर्गत स्वास्थ्य व्यवस्था में बेहतर सुधार के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री व विभाग कृतसंकल्पित हैं। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुपोषण, टीवी, कुष्ठ तथा मलेरिया उन्मूलन जैसे कार्यक्रम तहत काफी सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य मेला का आयोजन सरकार का एक बेहतरीन कदम है। इसके माध्यम से दूरदराज के लोगों को भी स्वास्थ्य सेवा तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दोनों ही प्रदान किया जा रहा है। इस मेले की सबसे बड़ी खासियत है, यहां एक साथ कई बीमारियों का निःशुल्क जांच व इलाज तथा आवश्यकतानुसार दवाइयां भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

समारोह दौरान सिविल सर्जन डॉ.साहिर पाल के द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि स्वास्थ्य मेला में चिकित्सकों और प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लगाए गए अलग-अलग स्टालों में सामान्य चिकित्सा, बाल स्वास्थ्य, कंगारू मदर केयर, टीकाकरण, परिवार नियोजन, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, कुष्ठ, टीवी, मौखिक स्वास्थ्य जांच, धूम्रपान सेवन के बुरे प्रभाव, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, संचारी तथा गैर संचारी रोगों का निःशुल्क जांच/उपचार सहित रोगों की रोकथाम तथा स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर तमाम जानकारियां आमजन प्राप्त कर सकेंगे।

saraikela

Sep 14 2023, 13:37

नदी किनारे मिली एक स्कूटर,मोबाइल और कपड़ा,युवक को डूबने की आशंका,की जा रही डूबने वाले कि तलाश

सरायकेला ब्रेकिंग: चाण्डिल थाना क्षेत्र के कान्दरबेड़ा महादेव डूंगरी के समीप नदी किनारे पुलिस को मिली एक स्कूटी, मोबाइल और कपड़ा पुलिस ने किया ज़ब्त। नदी मैं डूबने की संभावना पुलिस ने मोबाइल फोन से किया संपर्क परिवार के लोग को घटनास्थल पर नही पहुंचे परिजन ।

अधिकारिक पुष्टि नहीं हुआ है । सूत्र बता रहे हैं कि एक युवक मानगो डिमना रोड संजय पथ निवासी के रहने वाला है ।दूसरी युवक बताई जा रही है कि जमशेदपुर के सितगोड़ 12 ताला बिल्डिंग के आसपास रहने वाला बताई जा रही है ।दोनो युवक नापता बताया जा रहा ।

एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी घटना सामने आई है। आज स्वर्णरेखा नदी में दो युवकों डूबने की आशंका जताया जा रहा है।दूसरी ओर नदी की बहता पानी गोताखोर और स्थानीय लोगो द्वारा लापता युवक का खोजबीन जारी । बार बार नदी में दुर्घटना होने की कारण किया है। के०एम०पी०एम० स्कूल के दो छात्रों डूबने से मौत बताए ।सेकडो ग्रामीणों का भीड़ लगे हुए है।

saraikela

Sep 14 2023, 13:36

सरायकेला :विभिन्न पी. डी. एस. दुकान पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नें किया औचक निरिक्षण

सरायकेला : प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरायकेला श्री मृतुन्जय कुमार के द्वारा आज दिनांक 14 सितम्बर 2023 को शिव शक्ति महिला समूह टेंटोपोसी एवं नारायणपुर के राशन दुकानदार तथा ऊपर दुगनी के राशन डीलर के केंद्र पर औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में शिव शक्ति महिला समूह टेंटोपोसी का दुकान बंद पाया गया जिस कारण उन्हें कड़ी फटकार लगाई गई तथा स्पष्टीकरण की मांग की गई।

नारायणपुर स्थित धनंजय मुखी के दुकान के औचक निरीक्षण के दौरान कार्डधारकों द्वारा अन्य निलंबित डीलर का भी राशन कार्ड एक ही दुकान में होने के कारण अधिक राशन कार्ड होने से राशन वितरण में समस्या से अवगत कराया जिस पर निलंबित दुकान को नियमानुसार पुनः बहाल करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।

उपरदुगनी पंचायत के राशन डीलर के केंद्र पर औचक छापामारी में अनियमितता ज्ञात हुई है जिसके संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की गई है। संतोषप्रद स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने यह भी बताया कि औचक छापामारी लगातार जारी रहेगी ताकि लाभुकों को उनके हक़ के अनुसार उचित रीति से खाद्यान्न का आवंटन हो सके।

saraikela

Sep 14 2023, 11:55

सरायकेला - खरसावां में नशा मुक्ति अभियान के लिए आज हुआ मैराथन दौड़ सह रैली का आयोजन

सरायकेला - खरसावां में आज नशा मुक्ति अभियान के तहत मैराथन दौड़ सह रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा एवं जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने झंडा दिखाकर किया. जिला समाहरणालय से शुरू होकर यह दौड़ सरायकेला इंडोर स्टेडियम मैदान में पहुंची. 

जन-जन का यही संदेश, नशा मुक्त हो अपना प्रदेश, जैसे नारों की गूंज के साथ निकाली गई. इस रैली के समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा ने कहा की नशा नाश का जड़ है. यह न केवल व्यक्ति को नाश करता है बल्कि इससे समाज भी बुरी तरह प्रभावित होता है. उन्होंने वहां मौजूद सैकड़ो बच्चों को कहा से कहा न सिर्फ अपने बल्कि अपने परिजनों को भी नशा से दूर रहने का अनुरोध करें. जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा की नशा एक ऐसा दीमक है जो समाज की बुनियाद को ही हिला कर रख देता है.

 उन्होंने विशेष कर कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों से कहा कि न केवल खुद को बल्कि समाज को भी नशा से मुक्ति की राह दिखाएं. इस दौरान सैकड़ो बच्चों ने नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाने की शपथ ली.

saraikela

Sep 14 2023, 11:52

नीमडीह बाल विकास परियोजना अंतर्गत पोषण माह का किया गया आयोजन

सरायकेला : नीमडीह प्रखण्ड सीडीपीओ कार्यालय परिसर में विभा सिन्हा ने आईसीडीएस के द्वारा पोषण माह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना के प्रयवेक्षक बसंती टुडु,मासी परियोजना के कर्मी ने पोषण के प्रति जागरूकता अभियान के तहत खाद्य पदार्थ का प्रर्दशनी के माध्यम से स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को जागरूक कर पोषण हेतु शपथ लिया गया। 

इस दौरान धात्री माता एवं किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन जांच, छोटे बच्चों का वजन किया गया। हेल्दी बेबी शो एवं अन्नप्राशन किया गया। सेविका, सहायिका आदि उपस्थित थे।

saraikela

Sep 13 2023, 21:05

ईचागढ़ में हुआ पोषण माह का आयोजन


सरायकेला : ईचागढ़ सीडीपीओ कार्यालय परिसर में बुधवार को आईसीडीएस के द्वारा पोषण माह का आयोजन किया गया। 

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा के द्वारा पोषण जागरूकता रथ को प्रखंड परिसर से हरा झंडा दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही हस्ताक्षर अभियान किया गया पोषण के प्रति सेविकाओं, स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को जागरूक कर पोषण शपथ लिया गया। इस दौरान धात्री माता एवं किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन जांच, छोटे बच्चों का वजन किया गया। हेल्दी बेबी शो एवं अन्नप्राशन किया गया। 

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो, अंचल अधिकारी भोला शंकर महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दीपक मांझी, प्रमुख गुरुपोदो मार्डी, बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षिकाएं हिमाद्री, जया पांडे, मानसी से सलमा मार्डी अन्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

saraikela

Sep 13 2023, 21:01

घाटशिला : "मेरी माटी, मेरा देश" कार्यक्रम के तहत भाजपाइयों ने किया घर-घर से मिट्टी संग्रह


घाटशिला : "मेरी माटी, मेरा देश" कार्यक्रम के तहत भाजपाइयों ने मुसाबनी प्रखंड के जादूगोड़ा मंडल केंदाडीह पंचायत के केंदाडीह और पूर्णापानी गांव के घर-घर से मिट्टी संग्रह किया।

 भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी ने कहा देश के आजादी के लिए संघर्ष करने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में जो अमृत वाटिका का निर्माण होगा उसके निमित्त यह मिट्टी संग्रह किया जा रहा है। स्वतंत्रता सेनानियों और शाहिद सैनिकों की त्याग और बलिदान को यह देश नहीं भूल सकती। आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वीरों के सम्मान में जो कार्यक्रम कर रही है उसे देखकर विश्व भर में चर्चा का विषय बन गई है।

 यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पवित्र मिट्टी संग्रह करके अमृत कलश बनाकर उसमें रखेंगे फिर देश के कोने-कोने से 7500 अमृत कलश इकट्ठा होकर दिल्ली कर्तव्य पथ पर जाएगा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी इन घोड़ों की मिट्टी हमारे वीरों के सम्मान में विकसित अमृत वाटिका (उद्यान)में रखेंगे।

 युद्ध स्मारक के सामने 7500 पौधों को जहां पर रोपा जाएगा। उस जगह को अमृत वाटिका के नाम से जाना जाएगा। कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष दिलीप पुराण के अध्यक्षता में हुई मौके पर उपस्थित पंचानंद दास, केदारनाथ मिश्रा,जन्मेजय बारीक आदि।

saraikela

Sep 13 2023, 20:57

घाटशिला के गोपालपुर में डेंगू का चलाया गया सर्च अभियान, 168 घर किया गया जांच


घाटशिला : कोल्हान में डेंगू का बुरा असर पिछले कुछ दिनो से घाटशिला क्षेत्र मे अपना लोगो को अपने चंगुल मे ले रहा है । इसके रोक थाम और निजात के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ने अपना कार्य क्रम आरंभ कर दिया है। 

जिसको देखते हुए आज दिनांक CHC घाटशिला के घाटशिला के गोपालपुर में डेंगू का सर्च अभियान चलाया गया जिसमे 168 घर जांच किया गया । 

इसमे 1012 जल पत्र पाया गया । डेंगू का लार्वा 14 घर में और पुपुआ पाया गया । इसके रोक थाम के लिए लार्वा नाशक दबाई छिड़काव किया गया । 

इस पूरे अभियान मे मुख्य रूप से सुरेश प्रसाद सिंह मुंडा, तपन कुमार घोष, सत्येंद्र कुमार MPW, गोपालपुर पंचायत के मुखिया शंखी हांसदा, सहिया साथी हिसी महली, दो सहिया शामिल था ।