Sitapur

Sep 14 2023, 19:09

*टीए प्रदीप के जरिये सरकारी धन का बंदरबाट करने के फिराक में प्रधान*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) विकास खंड सकरन के कई प्रधानों ने बीडीओ को पत्र लिखकर अपनी ग्राम पंचायतों में चर्चित टीए की तैनाती आखिर किस लिए किए जाने की मांग की है े विकास खंड सकरन के नकैला,कुचलैया,पिपराखुर्द,बेलवा बसहिया,जमलापुर आदि समेत कई प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी ग्राम पंचायतों में टीए प्रदीप चौधरी की तैनाती किए जाने की मांग की है जब कि सकरन ब्लाक में विगत दस वर्षों से तैनात उक्त टीए का विवादों से गहरा नाता रहा है वर्ष 20/21 में कलिमापुर व खानपुर ग्राम पंचायतों में तैनाती के दौरान टीए,सचिव,प्रधान ने मनरेगा से कराये गये 46 पशुबाडों का पैसा निकाल लिया था और धरातल पर केवल 20 ही पशुबाडा बने थे ।

जिसमें सेउता विधायक ज्ञान तिवारी ने अधिकारियों को पत्र लिखकर टीए की जांच कर कार्यवाही किए जाने बात कही थी तब अधिकारियों ने टीए को उक्त ग्राम पंचायतों से हटा दिया था हलांकि जांच अभी भी जारी है उसके बाद दिनांक 8 दिसम्बर 22 को तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार ने लखनऊ में एक शादी समारोह मे बारातियों से मारपीट कर फायरिंग की थी तथा दरवाजे पर खडी क्रिस्टा कार को तोड कर लूटपाट की थी उक्त मामले में गुलशन कुमार पुत्र रात्येंद्र कुमार निवासी पानी गांव थाना इंदिरा नगर लखनऊ की तहरीर पर इंदिरा नगर पुलिस ने टीए प्रदीप कुमार पुत्र सियाराम सहित चार लोगों पर धारा 452, 323 ,504 ,506, 427, व अपराधिक कानून अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।

जिसमे लखनऊ पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था जेल जाने के बाद विभाग द्वारा टीए को निलम्बित कर दिया गया था जेल से छूटने के बाद टीए ने निलम्बन वापस करा कर पुन: उसी ब्लाक में तैनाती करवा ली थी अब अधिकतर प्रधान आखिर टीए प्रदीप चौधरी को ही क्यों अपनी ग्राम पंचायतों में रखना चाहते है यह तो भविश्य के गर्भ में है मगर इतना तो सब को पता है कि टीए को अपनी ग्राम पंचायतों में कराने पर प्रधानों की आर्थिक स्थित जरूर मजबूत होगी े

इस सम्बंध में जब खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार से बात की गयी तो उन्होने बताया कि हमारी तैनाती के समय का मामला नही है जांच करवायी जायेगी ।

Sitapur

Sep 14 2023, 19:08

*प्रधान अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कधेलिया को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ब्लॉक संसाधन केंद्र परसेंडी पर आयोजित शोकसभा में प्रधान अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कधेलिया को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि। ज्ञातव्य है कि किशोर भार्गव प्रधान अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कधेलिया का आकस्मिक निधन विगत मंगलवार को उनके आवास पर हो गया था।

मृत शिक्षक को श्रृद्धांजलि देने के लिए एक शोक सभा का आयोजन प्राथमिक शिक्षक संघ परसेंडी द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र परसेंडी पर किया गया जिसमें उपस्थित सभी शिक्षकों ने 2 मिनट का मन रखकर बस आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। शोक सभा में प्रमुख रूप से खंड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह, नवीन श्रीवास्तव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, श्रीपाल, मानसी गुलाटी, शालनी श्रीवास्तव,मनीष रस्तोगी, महमूद आलम, हबीब, रोमेश यादव, मृदुल टंडन, ओमेंद्र वर्मा, खुस्तर रहमान, विकास सिंह, प्रियेश, प्रिंस, रमेश, ज्ञानेंद्र शुक्ला,अमित अनीस, हिमासु शुक्ला,साकेत आदि उपस्थित थे।

Sitapur

Sep 14 2023, 19:07

*गंगा स्नान के लिए हजारों भक्त हरिद्वार रवाना*

शिवकुमार जायसवाल

द सकरन (सीतापुर) भाद्रपद अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए करीब एक हजार श्रद्धालु हरिद्वार रवाना हुये

सकरन क्षेत्र के सोहरिया,प्यारापुर,काजीपुर,सकरन,उमराकलां,दुगाना आदि गांवों से करीब एक हजार श्रद्धालु भक्तगण गंगा स्नान करने के लिए 14 प्राइवेट बसों से रवाना हुये।

यह सभी यात्री भाद्रपद अमावस्या पर शुक्रवार की सुबह हर की पौंडी पर गंगा स्नान करेंगे उसके बाद चंडीदेवी,मंसा देवी के दर्शन करने के बाद नीलकंठ में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगें यह सभी यात्री रविवार को हरतालिका के दिन छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में गंगा जल से अभिषेक कर वापस आयेंगे ।

Sitapur

Sep 14 2023, 17:52

*राष्ट्रीय हिंदी दिवस भारी उल्लास के साथ मनाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में गुरुवार 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस भारी उल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं स्व रचित कविताओं में प्रति भाग किया।

हिंदी दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को हिंदी भाषा के महत्व की जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं से हिंदी में बोलने पढ़ने लिखने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक विनोद शुक्ला, रमेश चंद्र मिश्रा, संजीत मिश्रा, सचिन वर्मा, विनीत कुमार ने हिंदी भाषा के उत्थान के लिए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने किया। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने हिंदी के उत्थान हेतु पाठ करते हुए कहा कि(संस्कृत की एक लाडली बेटी है यह हिंदी. बहनों को साथ लेकर चलती है ये हिंदी. सुंदर, मनोरम, मीठी, मधुर और सरल है ये हिंदी. ओजस्विनी , मन मोहिनी और बड़ी अनूठी है यह हिंदी) उन्होंने हिंदी के उत्थान हेतु सभी के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

Sitapur

Sep 14 2023, 16:48

*भाजपा नेताओं द्वारा घर-घर जाकर जन जागरण का कार्यक्रम किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा नेताओं द्वारा घर-घर जाकर जन जागरण का कार्यक्रम किया जा रहा है । इसी क्रम में लहरपुर के पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गतपरसेंडी मण्डल के ग्राम रसूलपुर और सरैया में घर-घर जाकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत सभी के घरों से कलश में मिट्टी को एकत्रित किया।

इसी क्रम में नगर मंडल अध्यक्ष रमेश बाजपेई, पूर्व सभासद रामेश्वर दयाल तिवारी द्वारा नगर के मोहल्ला बेहटी, अंबरसराय में घर-घर जाकर इस जन जागरण कार्यक्रम के लिए लोगों में अलख जगाई और लोगों से मिट्टी जमा की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनमोहन गुप्ता, सोनू रस्तोगी, जिला सह संयोजक सोशल मीडिया प्रखर रस्तोगी, सलमान जैदी, श्याम किशोर , राजन खरे, माता प्रसाद सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Sitapur

Sep 14 2023, 16:41

*बारिश के बाद धराशायी हुआ कच्चा घर - परिवार बेघर*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) विकास खंड सकरन में बारिश के बाद भरभरा कर गिरा कच्चा घर घटना मेंकिसी को चोटें नही आयीं गांव में दूसरे के घरों में शरण लिए है परिवार |

विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत उमराकलां के मजरा कुर्मिनपुरवा गांव निवासी चुरई पुत्र कामता का परिवार मंगलवार की रात घर के आंगन में सो रहा था देर रात उसके घर की मिट्टी से बनी दीवारें भरभरा कर गिर गया परिवार बाहर सो रहा था।

जिसकी वजह से कोई जन हानि नही हुयी है चुरई कई माह से लखनऊ में मजदूरी करता है उसकी पत्नी कमला का कहना है कि उसके पांच लडके सोनू (5) विजय (13) सुभम(10) कुलदीप(5) रानू(3) चार लडकी सुनीता(18)प्रीती(10)शिवानी(8)आरती(6) वर्ष है पूरा परिवार मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा है कमला ने बताया कि कई बार प्रधान से आवास के लिए गुजारिश की गयी उसके बाद भी आवास का लाभ नही मिल सका इसी वजह से जिंदगी को दांव पर लगाकर परिवार जर्जर हो चुके कच्चे घर में अपनी गुजर बसर करता है घर गिर जाने की वजह से पूरा परिवार बे घर हो गया है परिवार के लोग गांव में दूसरे लोगों के घरों में शरण लिए हुये है |

Sitapur

Sep 14 2023, 16:13

*अराजकतत्वों ने पाइप तोड़े जाने से दो दर्जन गांवों में भरा पानी*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में बीती रात अराजक तत्वों ने नदी में पडे़ पाइपों को तोड दिया। जिससे करीब दो दर्जन गांवों का आवागमन बंद हो गया ग्रामीणों ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है |

सकरन थाना क्षेत्र के सुमरावां गांव के पूरब स्थित चौका नदी पर पुल न होने की वजह से बरसात में इलाके के दो दर्जन गांवों का सम्पर्क कट जाता था लोगों को थाना ,ब्लाक व तहसील जाने के लिए 20 किमी का चक्कर काटना पडता था उसके बाद ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर नदी में दोनो ओर मिट्टी की कच्ची सडक बनाकर बीच में पाइप डाल दिये थे।

जिससे बाढ व बरसात का पानी पाइप से निकल जाता था और क्षेत्रीय लोग आसानी से नदी पार कर लेते थे बीती रात कुछ अराजक तत्वों ने नदी में पडे पाइपों को तोड कर सड़क काट दी जिससे आवागमन बंद हो गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि जिन लोगों ने पाइप तोडा है वह लोग लकडी का पुल बनाकर राहगीरों से अवैध वसूली करते है ग्रामीण महेश, इन्द्रपाल, जुग्गीलाल, अमरसिंह, राकेश, बनवारी आदि ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है |

Sitapur

Sep 14 2023, 16:07

*भारी बारिश से कच्ची दीवार भरभरा कर गिरी,बाल बाल बचे लोग*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । तहसील क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर नेवादा में विगत दिनों से हो रही भारी बारिश से कच्ची दीवार भरभरा कर गिरी,बाल बाल बचे लोग। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों से हो रही बारिश के चलते तहसील क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर नेवादा निवासी सुशील कुमार पुत्र नन्हू लाल की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई।

सभी लोग बाल बाल बच गए घटना में एक छप्पर एक खटिया, एक दीवार भी छतिग्रस्त हुई है, गृह स्वामी सुशील कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गई थी, तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी के निर्देश पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल पवन यादव ने बताया कि जांच कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई।

Sitapur

Sep 14 2023, 16:07

*अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार का पेट्रोल डालकर फूंका पुतला,मुर्दाबाद के लगाये नारे*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार का पेट्रोल डालकर फूंका पुतता,मुर्दाबाद के लगाये नारे । गुरुवार स्थानीय तहसील के भारी संख्या अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार का विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।

तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका इतना ही नहीं पेट्रोल डालकर पुतला जलाते हुए भी नजर आए और अधिवक्ता एकता जिंदाबाद व उत्तर प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। ज्ञातव्य है कि पिछले कई दिनों से अधिवक्ता हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए बर्बर लाठीचार्ज की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

विगत दिनों अधिवक्ताओं ने डीजीपी का पुतला फूंका था, और घटना के दिन से अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र पांडे, महामंत्री श्रवण जायसवाल, पूर्व महामंत्री रवि प्रकाश वर्मा, एल्डर कमेटी के सदस्य बालकृष्ण वर्मा सरोज अवस्थी अपूर्व त्रिवेदी,मनोज वर्मा,मारूत पूरी, कृपा शंकर पांडे, शिवम अवस्थी, पवन शर्मा, इमरान अंसारी, अनुज वर्मा, कमलेश वर्मा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Sitapur

Sep 14 2023, 16:06

*मार्ग निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ने से श्रद्धालुओं को परेशानी का करना पड़ रहा सामना*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम अनिया कलां में तेंदुआ माइनर पर बने पुल से क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर महामाई माता जाने वाले मार्ग को विभागीय उदासीनता के चलते अधूरा छोड़ दिए जाने के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञातव्य है कि इस क्षेत्र में महामाई मंदिर का एक विशेष स्थान है और भारी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन मंदिर जाते हैं, मंदिर जाने का एकमात्र मार्ग पुल से है इस मार्ग से भारी संख्या में किसान भी अपने-अपने खेतों को जाते हैं परंतु विभाग द्वारा कई वर्षों के बाद पुल तो बना दिया गया है परंतु एप्रोच रोड न बनने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्र के श्रद्धालु एवं किसान विनोद, पंजाबी सिंह, समर सिंह, लल्लन, कामता प्रसाद, रणवीर सिंह आदि ने बताया कि पुल पर जाने वाले मार्ग की मिट्टी कट जाने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं कोई भी वाहन एप्रोच मार्ग के कट जाने से इस पुल से आगे नहीं जा पाता। इस संबंध में अवर अभियंता शिव प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी नहर में पानी चल रहा है, अक्टूबर माह में पानी बंद होने के उपरांत जो अवशेष कार्य रह गया है उसे पूरा कर दिया जाएगा।