Sitapur

Sep 14 2023, 16:13

*अराजकतत्वों ने पाइप तोड़े जाने से दो दर्जन गांवों में भरा पानी*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में बीती रात अराजक तत्वों ने नदी में पडे़ पाइपों को तोड दिया। जिससे करीब दो दर्जन गांवों का आवागमन बंद हो गया ग्रामीणों ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है |

सकरन थाना क्षेत्र के सुमरावां गांव के पूरब स्थित चौका नदी पर पुल न होने की वजह से बरसात में इलाके के दो दर्जन गांवों का सम्पर्क कट जाता था लोगों को थाना ,ब्लाक व तहसील जाने के लिए 20 किमी का चक्कर काटना पडता था उसके बाद ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर नदी में दोनो ओर मिट्टी की कच्ची सडक बनाकर बीच में पाइप डाल दिये थे।

जिससे बाढ व बरसात का पानी पाइप से निकल जाता था और क्षेत्रीय लोग आसानी से नदी पार कर लेते थे बीती रात कुछ अराजक तत्वों ने नदी में पडे पाइपों को तोड कर सड़क काट दी जिससे आवागमन बंद हो गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि जिन लोगों ने पाइप तोडा है वह लोग लकडी का पुल बनाकर राहगीरों से अवैध वसूली करते है ग्रामीण महेश, इन्द्रपाल, जुग्गीलाल, अमरसिंह, राकेश, बनवारी आदि ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है |

Sitapur

Sep 14 2023, 16:07

*भारी बारिश से कच्ची दीवार भरभरा कर गिरी,बाल बाल बचे लोग*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । तहसील क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर नेवादा में विगत दिनों से हो रही भारी बारिश से कच्ची दीवार भरभरा कर गिरी,बाल बाल बचे लोग। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों से हो रही बारिश के चलते तहसील क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर नेवादा निवासी सुशील कुमार पुत्र नन्हू लाल की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई।

सभी लोग बाल बाल बच गए घटना में एक छप्पर एक खटिया, एक दीवार भी छतिग्रस्त हुई है, गृह स्वामी सुशील कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गई थी, तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी के निर्देश पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल पवन यादव ने बताया कि जांच कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई।

Sitapur

Sep 14 2023, 16:07

*अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार का पेट्रोल डालकर फूंका पुतला,मुर्दाबाद के लगाये नारे*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार का पेट्रोल डालकर फूंका पुतता,मुर्दाबाद के लगाये नारे । गुरुवार स्थानीय तहसील के भारी संख्या अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार का विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।

तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका इतना ही नहीं पेट्रोल डालकर पुतला जलाते हुए भी नजर आए और अधिवक्ता एकता जिंदाबाद व उत्तर प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। ज्ञातव्य है कि पिछले कई दिनों से अधिवक्ता हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए बर्बर लाठीचार्ज की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

विगत दिनों अधिवक्ताओं ने डीजीपी का पुतला फूंका था, और घटना के दिन से अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र पांडे, महामंत्री श्रवण जायसवाल, पूर्व महामंत्री रवि प्रकाश वर्मा, एल्डर कमेटी के सदस्य बालकृष्ण वर्मा सरोज अवस्थी अपूर्व त्रिवेदी,मनोज वर्मा,मारूत पूरी, कृपा शंकर पांडे, शिवम अवस्थी, पवन शर्मा, इमरान अंसारी, अनुज वर्मा, कमलेश वर्मा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Sitapur

Sep 14 2023, 16:06

*मार्ग निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ने से श्रद्धालुओं को परेशानी का करना पड़ रहा सामना*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम अनिया कलां में तेंदुआ माइनर पर बने पुल से क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर महामाई माता जाने वाले मार्ग को विभागीय उदासीनता के चलते अधूरा छोड़ दिए जाने के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञातव्य है कि इस क्षेत्र में महामाई मंदिर का एक विशेष स्थान है और भारी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन मंदिर जाते हैं, मंदिर जाने का एकमात्र मार्ग पुल से है इस मार्ग से भारी संख्या में किसान भी अपने-अपने खेतों को जाते हैं परंतु विभाग द्वारा कई वर्षों के बाद पुल तो बना दिया गया है परंतु एप्रोच रोड न बनने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्र के श्रद्धालु एवं किसान विनोद, पंजाबी सिंह, समर सिंह, लल्लन, कामता प्रसाद, रणवीर सिंह आदि ने बताया कि पुल पर जाने वाले मार्ग की मिट्टी कट जाने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं कोई भी वाहन एप्रोच मार्ग के कट जाने से इस पुल से आगे नहीं जा पाता। इस संबंध में अवर अभियंता शिव प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी नहर में पानी चल रहा है, अक्टूबर माह में पानी बंद होने के उपरांत जो अवशेष कार्य रह गया है उसे पूरा कर दिया जाएगा।

Sitapur

Sep 13 2023, 18:20

*‘आयुष्मान भव:’ का मकसद हर गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना है: राज्यमंत्री*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ‘आयुष्मान भव:’ पहल का शुभारंभ किया।

जिसका सजीव प्रसारण जिला चिकित्सालय सहित सभी सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर किया गया। जिसके बाद जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपने वादे ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ पर आज भी कायम है।

गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए तक के उपचार की सुविधा देने के लिए वर्ष 2018 में शुरू किया गया ‘आयुष्मान भारत’ कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर अब केंद्र की मोदी सरकार अब ‘आयुष्मान भव:’ की शुरूआत करने जा रही है। उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका मकसद देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है। इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से लागू किया जाएगा।

नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नेहा अवस्थी के प्रतिनिधि एवं विशिष्ट अतिथि नमीन्द्र अवस्थी ने कहा कि स्वास्थय विभाग ने जिस तरह से कोविड के दौर में काम किया है, उसके लिए विभाग का हर एक व्यक्ति बधाई का पात्र है। मुझे आशा है कि ‘आयुष्मान भव:’ अभियान को भी विभाग सफल बनाने के लिए अपनी प्राथमिकता में रखेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर के प्रतिनिधि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा, मजरे और वार्ड को स्वस्थ रखना सरकार की प्राथमिकता है।

विभिन्न स्वास्थ्य सेवा योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने और हर गांव तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुगम बनाने के लिए आयुष्मान भव: अभियान की योजना बनाई गई है। सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि इस अभियान और आयुष्मान कार्ड को लेकर मीडिया, सोशल मीडिया, बैनर, पम्पलेट, रैली आदि माध्यम से प्रचार- प्रसार कर जन जागरूकता फैलाने का काम भी किया जाएगा, जिससे कि शासकीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके।

इस माैके पर अतिथियों ने आयुष्मान कार्ड से उपचार कराकर लाभ प्राप्त करने वाले राजेश सिंह, जाने आलम, सुन्दरी, खुशबू को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने वाले सूरज तिवारी, अंजू, कमला देवी और आर्थव शुक्ला को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के दौरान टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली प्रदान करने वाली संस्थाओं रेड क्रास सोसायटी, मुस्कान फाउंडेशन, सिंचन एजूकेशनल सोसायटी, सीतापुर शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधियों समेत सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह और क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला समन्वयक आशीष दीक्षित को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान रक्तदान कराने के लिए भी विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत वर्मा ने किया।

कार्यक्रम के अंत में सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस मौके पर जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आरके सिंह, जिला महिला चिकित्सालयय की अधीक्षिका डॉ. सुनीता कश्यप, आयुष्मान भारत कार्यक्रम के नोडल अफसर डॉ. राजशेखर, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अभिज्ञान सिंह, ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. पूजा यादव, डीसीपीएम रिजवान मलिक, आशीष श्रीवास्तव, नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र मौर्या आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

इसी तरह सीएचसी ऐलिया में अधीक्षक डॉ संजय गौड़, महोली में अधीक्षक डॉ इमरान, खैराबाद में अधीक्षक डॉ आरएस यादव, गोंदलामऊ में अधीक्षक डॉ धीरज मिश्रा, कसमंडा में अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई, सांडा में अधीक्षक डॉ मनोज देशमणि, मछरेहटा में अधीक्षक डॉ कमलेश व हरगांव में अधीक्षक डॉ नितेश सहित जिलेभर की सभी सीएचसी के अधीक्षकों की मौजदूगी व पीएचसी में आयुष्मान भव कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

Sitapur

Sep 13 2023, 18:07

*डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड परीक्षा में 63 बच्चों ने प्रतिभाग किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। डेटॉल हाइजीन ओलम्पियाड दो के आयोजन को लेकर विकासखंड परसेंडी के प्राथमिक विद्यालय चांदपुर में डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें 63 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इन्डिया कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के परिषदीय विद्यालयों में डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड परीक्षा आयोजित की जा रही है इसी क्रम में बुधवार को विकासखंड परसेंडी के प्राथमिक विद्यालय चांदपुर में आयोजित परीक्षा में 63 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया।

प्रतिभागी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह ने कहा कि, स्वच्छता शिक्षा के क्षेत्र में संस्था की यह एक सराहनीय पहल है, परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करना, प्रत्येक विद्यार्थी का प्रयास होना चाहिए ।

इस अवसर पर उपस्थित डेटॉल बनेगा स्वस्थ्य इंडिया के जिला प्रमुख रंजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना एवं उनके व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना है ।

हाइजीन ओलंपियाड 2 प्रतियोगिता विगत 4 सितम्बर से आगामी 15 सितम्बर तक सीतापुर जिले के परिषदीय विद्यालयों में आयोजित की जा रही है, परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को जनपद, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा ।

Sitapur

Sep 13 2023, 18:06

*उरद व तिल्ली के खेतों में पानी भर जाने से फसल को हुआ व्यापक नुकसान*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में विगत तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते जहां उरद व तिल्ली के खेतों में पानी भर जाने से फसल को व्यापक नुकसान हुआ है ।

वहीं प्रगतिशील किसान दिनेश पटेल ने बताया कि, खेतों में पानी भर जाने से तिल्ली और उड़द की फसल को काफी नुकसान हुआ है उड़द की फसल में पानी भर होने के कारण उड़द की फसल सड़ने की आशंका बढ़ गई है।

बारिश एवं तेज हवाओं के चलते गन्ने की फसल गिर जाने से गन्ना किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं, क्षेत्र के किसान लुकमान, कमलेश, मनोज ने बताया कि गन्ना गिर जाने से गन्ने का उत्पादन कम होगा।

क्षेत्र के ग्राम इमलिया मजरा जौहरपुर, कुंवरपुर राम लखना, इटारी आदि गांवों के तराई वाले क्षेत्रों में उड़द व तिल्ली की फसल खेतों में पानी भर जाने से डूब गई है।

Sitapur

Sep 13 2023, 17:45

*सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी अंतर्गत ग्राम बेलवा पसुरा में एक अज्ञात चौपाइया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के लिए ले जाते समय मौत, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद और उसका भाई उत्तम 35 वर्ष पुत्रगण रामसेवक निवासी ग्राम बेलवा पसुरा मंगलवार की शाम को बाइक से खमरिया से वापस अपने गांव आ रहे थे तभी ग्राम पिपरिया और कुसेपा के मध्य पीपल के पेड़ के पास पिपरिया की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने उत्तम को टक्कर मार दी और कार लेकर मौके से फरार हो गया, घायल उत्तम को इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

परिजन शव लेकर अपने घर चले गए और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम को लिए भेज दिया, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, मृतक उत्तम के भाई विनोद की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध धारा 279,304अ तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Sep 13 2023, 17:44

*अंबेडकर व गौतम बुद्ध की मूर्ति यथावत रखने को लेकर भीम आर्मी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम तमोलिन पुरवा मजरा निबौरी में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर व गौतम बुद्ध की मूर्ति यथावत रखने को लेकर भीम आर्मी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तमोलिन पुरवा के मजरा निबौरी के भारी संख्या में ग्रामीण व महिलाओं ने मुकेश वर्मा तहसील संयोजक भीम आर्मी के नेतृत्व में तहसील पहुंच कर उप जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी को दिया।

ज्ञापन में मांग की गई है कि गांव के निकट आबादी के बगल में नवीन परती की भूमि खाली पड़ी थी, जिस पर ग्राम वासियों के सहयोग से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर व गौतम बुद्ध की मूर्ति स्थापित किया गया है।

जिसे ग्राम प्रधान सीमा देवी पत्नी राम सरन, लेखपाल व प्रशासन के सहयोग से मूर्ति को हटवाकर अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बनवाना चाहते हैं जबकि जिस जगह पर मूर्ति स्थापित है वह भूमि नवीन परती की खाली पड़ी थी, अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र हेतु चयनित की गई जगह दूसरी जगह है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि अगस्त माह में राम पुत्र नंदलाल, राजेश पुत्र हेमन, किसनू पुत्र दौलत निवासी तमोलिन पुरवा पर जो ग्राम प्रधान के द्वारा मुकदमा लिखवाया गया है उसे निरस्त किया जाए, ग्रामीणों की मांग है कि उपरोक्त जगह पर अंबेडकर पार्क बनवाया जाए।

इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्रजकिशोर, प्रताप अवध राम, प्रदीप कुमार सहित भारी संख्या में महिलाएं व ग्रामवासी मौजूद रहे।

Sitapur

Sep 13 2023, 17:42

*श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर 6 दिनों तक भव्य झांकियों का सजीव प्रदर्शन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी में शिव झांकी मंडल द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर 6 दिनों तक भव्य झांकियों का सजीव प्रदर्शन किया गया,जिसमे भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियों को देख कर भारी संख्या में श्रद्धालु भक्ति सागर में डूबते उतराते रहे।

ज्ञातव्य है कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया जाता है और भगवान श्री कृष्ण जन्म से लेकर छठी तक विभिन्न मंदिरों, घरों में भगवान की विशेष पूजा अर्चना कर भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियां का प्रदर्शन किया जाता है।

मंगलवार देर रात शिव झांकी मंडल के द्वारा मोहल्ला बेहटी में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की सजीव झांकियो का प्रदर्शन किया गया,जिसमें नगर के कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण की झांकियों का सुंदर सजीव चित्रण कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। झांकियों को देखने के लिए भारी संख्या में नन्हे-मुन्ने माताएं बहनें और श्रद्धालु उपस्थित थे।