*उप गन्ना आयुक्त संजय गुप्ता ने जिला गन्ना अधिकारी के साथ किया निरीक्षण*
अयोध्या। ग्राम दिगम्बर पुर व पूरे कीरत में उप गन्ना आयुक्त संजय गुप्ता एवं जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी एवं वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह रौजागांव के द्वारा गन्ना प्री कलेण्डर वितरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। किसानों से कलेण्डर में सर्वे त्रुटि के बारे में जानकारी ली और किसानों को बताया कि 19 सितम्बर 23 से सहकारी समिति फैजाबाद में किसान मेला का आयोजन किया जाएगा ।
जिसमें किसान सट्टा में समस्या का निदान करा सकते हैं । आज ग्राम मुबारक गंज, में रेड रॉट से प्रभावित पौधे को निकाल कर जलाया गया और किसान को ब्लीचिंग पाउडर का बुर्काव एवं हेकजास्टाप का स्प्रे करने के लिए बताया । इस अवसर पर रौजागांव चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य कई कर्मियों और किसानों की मौजूदगी रही । इस अवसर पर ग्राम मुबारकगंज में रेड रॉट से प्रभावित पौधे को निकाल कर जलाया गया और किसान को ब्लीचिंग पाउडर का बुर्काव एवं हेकजास्टाप का स्प्रे करने के लिए बताया गया ।
Sep 14 2023, 16:09