*बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के शोकाकुल परिवारों से मिलकर फिरोज़ खान गब्बर ने बंधाया ढांढ़स*
सोहावल अयोध्या ।
बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने बीकापुर विधानसभा अन्तर्गत विकास खण्ड मसौधा में क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न शोकाकुल परिवारों से मिलकर ढांढ़स बंधाया।
ज्ञात हो कि हाजी फिरोज़ खान गब्बर 2022 विधानसभा चुनाव के बाद से ही पूरे विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहकर आम जनता के सुख-दुख में सम्मिलित होते रहते हैं जिसकी क्षेत्र में काफी चर्चा भी रहती है ।
इसी क्रम में हाजी फिरोज़ खान गब्बर ग्राम सभा बरवा के मौजा बसाइतपुर में शोभनाथ वर्मा की माता जी का निधन हो जाने पर, ग्राम सभा बरवा में लूले चौहान की माता जी का निधन हो जाने पर, ग्राम सभा माधवपुर में पूर्व प्रधान विमल वर्मा का निधन हो जाने पर एवं ग्राम सभा साखू पारा में पूर्व प्रधान राम नारायण यादव का निधन हो जाने पर परिवार वालों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया ।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा उर्फ राजू वर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष प्रदीप दीप वर्मा, आलिम खान, राम नारायण वर्मा, सत्यनारायण यादव, राम नारायण चौहान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Sep 14 2023, 14:45