सरायकेला - खरसावां में नशा मुक्ति अभियान के लिए आज हुआ मैराथन दौड़ सह रैली का आयोजन
सरायकेला - खरसावां में आज नशा मुक्ति अभियान के तहत मैराथन दौड़ सह रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा एवं जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने झंडा दिखाकर किया. जिला समाहरणालय से शुरू होकर यह दौड़ सरायकेला इंडोर स्टेडियम मैदान में पहुंची.
जन-जन का यही संदेश, नशा मुक्त हो अपना प्रदेश, जैसे नारों की गूंज के साथ निकाली गई. इस रैली के समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा ने कहा की नशा नाश का जड़ है. यह न केवल व्यक्ति को नाश करता है बल्कि इससे समाज भी बुरी तरह प्रभावित होता है. उन्होंने वहां मौजूद सैकड़ो बच्चों को कहा से कहा न सिर्फ अपने बल्कि अपने परिजनों को भी नशा से दूर रहने का अनुरोध करें. जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा की नशा एक ऐसा दीमक है जो समाज की बुनियाद को ही हिला कर रख देता है.
उन्होंने विशेष कर कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों से कहा कि न केवल खुद को बल्कि समाज को भी नशा से मुक्ति की राह दिखाएं. इस दौरान सैकड़ो बच्चों ने नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाने की शपथ ली.
Sep 14 2023, 13:36