*माॅर्क ड्रिल : चारबाग स्टेशन, बस स्टैंड पर फटा बम, कमांडो ने संभाला मोर्चा*
लखनऊ । रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर बम फटते ही हाथों हाथों में गन लिए ब्लैक ड्रेस पहने कमांडो ने स्टेशन को चारों तरफ से घेर लिया। उन्होंने स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म को अपने कब्जे में लिया। प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों को सुरक्षा के बीच बाहर ले गए। इसके डॉग स्क्वॉयड ने चेकिंग शुरू कर दी। कुछ ऐसा ही नजारा बस स्टैंड व लुलू माल, ताज होटल व एयरपोर्ट में देखने को मिला।
चूंकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पुलिस व एनएसजी कमांडों द्वारा मार्क ड्रिल किया जा रहा था। मार्कड्रिल देखकर लोगों में दहशत न उत्पन्न हो इसलिए स्पेशल डीजी लॉ एंड आॅर्डर ने आम जनता के लिए एक एडवाइजरी भी जारी किया था कि लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। यह मॉकड्रिल गुरुवार को भी जारी रहेगा।
आतंकवादी घटनाओं से निपटने के लिए एटीएस ने पुलिस, जीआरपी और रेलवे पुलिस के साथ मॉक ड्रिल किया। इसी के तहत दोपहर 3:55 बजे चारबाग स्टेशन पर बम फटने की सूचना दी गई। बताया कि प्लेटफार्म नंबर 6 पर पानी की टंकी के पास बम फटा है। इसके बाद आतंकवादी मवैया की तरफ निकल भागे हैं।
इसके बाद कमांडो ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू किया। एनएसजी ने चारबाग के अलावा आलमबाग स्टेशन, प्लासियो और फिनिक्स पर भी इसी तरह से मॉक ड्रिल किया। इसके बाद बस स्टैंड, ताज होटल, लुलू माल फिर रात में एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल किया गया।
मॉक ड्रिल के ुदौरान किसी को आने-जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके तहत राजधानी पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है और ट्रैफिक डायवर्जन के भी निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत मॉक ड्रिल से पहले चारबाग की मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया जिससे सड़क पर जाम न लगे। जेसीपी लॉ उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को यूपी पुलिस और एनएसजी की टीम ने इस तरह की घटनाओं पर अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए संयुक्त अभ्यास 'गांडीव-5' को अंजाम दिया।
यह संयुक्त अभ्यास गुरुवार को भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल से जनता घबराये नहीं। इसलिए स्पेशल डीजी लॉ एंड आॅर्डर प्रशांत कुमार ने आम जनता के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की। इसमें उन्होंने लोगों से संयम रखने और विचलित न होने की अपील की। साथ ही किसी प्रकार की अफवाह न फैलाने और न ही अफवाहों पर ध्यान देने के लिए भी कहा।
Sep 14 2023, 13:08