नीमडीह बाल विकास परियोजना अंतर्गत पोषण माह का किया गया आयोजन

सरायकेला : नीमडीह प्रखण्ड सीडीपीओ कार्यालय परिसर में विभा सिन्हा ने आईसीडीएस के द्वारा पोषण माह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना के प्रयवेक्षक बसंती टुडु,मासी परियोजना के कर्मी ने पोषण के प्रति जागरूकता अभियान के तहत खाद्य पदार्थ का प्रर्दशनी के माध्यम से स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को जागरूक कर पोषण हेतु शपथ लिया गया। 

इस दौरान धात्री माता एवं किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन जांच, छोटे बच्चों का वजन किया गया। हेल्दी बेबी शो एवं अन्नप्राशन किया गया। सेविका, सहायिका आदि उपस्थित थे।

ईचागढ़ में हुआ पोषण माह का आयोजन


सरायकेला : ईचागढ़ सीडीपीओ कार्यालय परिसर में बुधवार को आईसीडीएस के द्वारा पोषण माह का आयोजन किया गया। 

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा के द्वारा पोषण जागरूकता रथ को प्रखंड परिसर से हरा झंडा दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही हस्ताक्षर अभियान किया गया पोषण के प्रति सेविकाओं, स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को जागरूक कर पोषण शपथ लिया गया। इस दौरान धात्री माता एवं किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन जांच, छोटे बच्चों का वजन किया गया। हेल्दी बेबी शो एवं अन्नप्राशन किया गया। 

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो, अंचल अधिकारी भोला शंकर महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दीपक मांझी, प्रमुख गुरुपोदो मार्डी, बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षिकाएं हिमाद्री, जया पांडे, मानसी से सलमा मार्डी अन्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

घाटशिला : "मेरी माटी, मेरा देश" कार्यक्रम के तहत भाजपाइयों ने किया घर-घर से मिट्टी संग्रह


घाटशिला : "मेरी माटी, मेरा देश" कार्यक्रम के तहत भाजपाइयों ने मुसाबनी प्रखंड के जादूगोड़ा मंडल केंदाडीह पंचायत के केंदाडीह और पूर्णापानी गांव के घर-घर से मिट्टी संग्रह किया।

 भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी ने कहा देश के आजादी के लिए संघर्ष करने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में जो अमृत वाटिका का निर्माण होगा उसके निमित्त यह मिट्टी संग्रह किया जा रहा है। स्वतंत्रता सेनानियों और शाहिद सैनिकों की त्याग और बलिदान को यह देश नहीं भूल सकती। आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वीरों के सम्मान में जो कार्यक्रम कर रही है उसे देखकर विश्व भर में चर्चा का विषय बन गई है।

 यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पवित्र मिट्टी संग्रह करके अमृत कलश बनाकर उसमें रखेंगे फिर देश के कोने-कोने से 7500 अमृत कलश इकट्ठा होकर दिल्ली कर्तव्य पथ पर जाएगा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी इन घोड़ों की मिट्टी हमारे वीरों के सम्मान में विकसित अमृत वाटिका (उद्यान)में रखेंगे।

 युद्ध स्मारक के सामने 7500 पौधों को जहां पर रोपा जाएगा। उस जगह को अमृत वाटिका के नाम से जाना जाएगा। कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष दिलीप पुराण के अध्यक्षता में हुई मौके पर उपस्थित पंचानंद दास, केदारनाथ मिश्रा,जन्मेजय बारीक आदि।

घाटशिला के गोपालपुर में डेंगू का चलाया गया सर्च अभियान, 168 घर किया गया जांच


घाटशिला : कोल्हान में डेंगू का बुरा असर पिछले कुछ दिनो से घाटशिला क्षेत्र मे अपना लोगो को अपने चंगुल मे ले रहा है । इसके रोक थाम और निजात के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ने अपना कार्य क्रम आरंभ कर दिया है। 

जिसको देखते हुए आज दिनांक CHC घाटशिला के घाटशिला के गोपालपुर में डेंगू का सर्च अभियान चलाया गया जिसमे 168 घर जांच किया गया । 

इसमे 1012 जल पत्र पाया गया । डेंगू का लार्वा 14 घर में और पुपुआ पाया गया । इसके रोक थाम के लिए लार्वा नाशक दबाई छिड़काव किया गया । 

इस पूरे अभियान मे मुख्य रूप से सुरेश प्रसाद सिंह मुंडा, तपन कुमार घोष, सत्येंद्र कुमार MPW, गोपालपुर पंचायत के मुखिया शंखी हांसदा, सहिया साथी हिसी महली, दो सहिया शामिल था ।

आदित्यपुर डीएवी एनआईटी की जूनियर छात्राओं की बास्केटबॉल टीम 14 से 17 सितंबर तक नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में लेंगी हिस्सा


सरायकेला : आदित्यपुर डीएवी एनआईटी की जूनियर छात्राओं की बास्केटबॉल टीम 14 से 17 सितंबर तक नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने नोएडा जा रही है. 

नोएडा में ऑल इंडिया रिलायंस फाउंडेशन बास्केटबॉल की नेशनल प्रतिस्पर्धा का आयोजन कर रहा है. इसमें झारखंड की जूनियर टीम के रूप में डीएवी एनआईटी की टीम सेलेक्ट हुई है.डीएवी एनआईटी की बास्केटबॉल टीम शहर में आयोजित 40 स्कूलों की टीम में अव्वल आई थी. 

इसके आधार पर इस टीम का चयन हुआ है. टीम में डीएवी एनआईटी की छठी कक्षा की छात्रा अनिष्का कुमारी, सुरभि कुमारी, प्रियांशी और कक्षा 7 की ऋषिका कुमारी शामिल हैं. 

जबकि कोच के रूप में परमजीत सिंह कलशी और मैनेजर के रूप में कविता स्वाई शामिल हैं. उक्त जानकारी प्रेसवार्ता में विद्यालय के प्राचार्य ओपी मिश्रा ने दी।

 

सातबहिनी में दीपू कुमार सिंह का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद, हत्या की आशंका


सरायकेला : आदित्यपुर थाना के सतबहिनी में दीपू कुमार सिंह 29 वर्षा व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता शव बरामद किया गया है. वहीं घटना मंगलवार देर शाम की है. जहां दीपू कुमार सिंह का शव उसके घर से संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया है. 

वहीं परिजनों का आरोप है कि रिलेशनशिप में रह रही महिला राधा द्वारा उसकी हत्या की गयी है. उसके शरीर पर चोट के कई निशान है. परिजनों ने घटना के बारे में बताया कि वह लिव इन रिलेशनशिप में एक महिला राधा के साथ रह रहा था.

 महिला पिछले दो साल से मृतक दीपू के साथ रह रही है और वह आठ माह की गर्भावस्था में है. वह अपने पति को छोड़ कर दीपू के साथ रह रही है.जहां राधा और उसके पिता लाल जीत ने मारकर उसकी शव को फंदे से लटका दिया है. 

वही पुलिस ने भी बयान देते हुए कहा कि सतबहिनी में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया. वहीं शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटिया सड़क निर्माण एवं नाली बोरिंग को लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता से की गई शिकायत


सरायकेला : आदित्यपुर नगर निगम को तिरुपति इंटरप्राइजेज के विरुद्ध घटिया सड़क निर्माण एवं नाली बोरिंग को लेकर आयुक्त को शिकायत की गई थी. पर इस पर कोई जांच नहीं होने के कारण इसी समस्या को लेकर पुण झारखंड सरकार के स्वास्थ् आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से कार्यवाही करने की विनम्र निवेदन की गई है.

तिरुपति एंटरप्राइजेज घटिया रोड निर्माण की जांच एवं बानतानगर वार्ड नंबर 33 के जर्जर नाली नव निर्माण और वार्ड नंबर 20 में नगर निगम द्वारा डीप बोरिंग किए गए हैं.पर कुछ चार पांच लोगों द्वारा डीप बोरिंग को अतिक्रमण किया हुआ है.

डीप बोरिंग के आड़ में कुछ लोगों द्वारा अपने पर्सनल किराया दार को  इस पाइप के द्वारा पानी सप्लाई की जाती है. अत इसे अतिक्रमण मुक्त करें माननीय मंत्री से शिकायत जनसुनवाई मैं की गई कांग्रेस के उपाध्यक्ष रमेश बालमुचू ने इस समस्या को जल्द से जल्द समाधान करने की निवेदन किया है।

सरायकेला : सड़क किनारे खड़ी ट्रक के पीछे बोलेनो कार ने मारी जोरदार टक्कर, दो गंभीर

सरायकेला : चौका थाना क्षेत्र के टाटा रांची हाईवे एन एच 33 दुबराजपुर के समीप बुधवार शाम को सड़क किनारे खड़ी ट्रक के पीछे एक बोलेनो कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें कार सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार जमशेदपुर से रांची की ओर जा रही थी तभी दुबराजपुर के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दिया। इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार बुंडू निवासी किशन मिश्रा व अन्य एक गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कार से बाहर निकाल कर बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले गए।

झामुमो का चांडिल प्रखंड स्तरीय बैठक में सांगठनिक मजबूती व सदस्यता अभियान पर जोर देने पर हुई विचार विमर्श


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौलीवासा बड़ामटांड स्थित सामुदायिक भवन परिसर मे बुधवार को झामुमो का चांडिल प्रखंड स्तरीय बैठक की प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो कि अध्यक्षता मे हुई। इस बैठक मे मुख्य अतिथि के रुप में ईचागढ़ विधायक सविता महतो उपस्थित हुए। 

बैठक में संगठन मजबूती व सदस्यता अभियान पर जोर देने को लेकर विचार विमर्श किया गया। कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए विधायक सविता महतो ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। 

उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा गांव की अंतिम व्यक्ति तक सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचे यह सुनिश्चित करें।

 गांव में अधूरे पड़े विकास कार्य को प्राथमिकता देकर उसे जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ है सभी एक एकजुटता बनाए रखे। 

वही कार्यकर्ता ने एक स्वर मे कहा विधायक सविता महतो ने चुनावी घोषणा पत्र मे जो भी वादे किए थे उसी के अनुरूप कार्य करने से कार्य कि सरहाना कि। 

इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो,दुखु सिंह मुंडा, डा सुबोध महतो, अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईया, धरमु गोप, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष मो अरशद, कपाली नगर अध्यक्ष इनामूल हक, रुही दास मांझी, करण हांसदा, बैद्यनाथ टुडू, राजू किस्कु, हीरा महतो, भदरु सिंह मुंडा, अजित सिंह मुंडा, लम्बोदर महतो, विश्वनाथ गोप, राहुल वर्मा, सोनाराम सिंह मुंडा, श्रीकांत महतो, हाराधन प्रमाणिक समेत सैकड़ो की संख्या मे झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आदित्यपुर : एनआईटी के छात्र से छिनतई के मामले में चार गिरफ्तार, सामान बरामद


सरायकेला : एनआईटी में अध्ययनरत धनबाद के छात्र विकास कुमार महतो से 12 सितंबर की रात चार युवकों ने चाकू का भय दिखाकर मोबाइल व पैसे की छिनतई कर ली थी ।

 इस घटना का 24 घंटे के अंदर आरआईटी पुलिस ने खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपियों में बनतानगर निवासी अविनाश मुखी, नितेश गोप उर्फ करिंग, वासुदेव गिरी और सोनू कुमार गौड़ शामिल है ।  

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो चाकू और लूटे गए समान बरामद कर लिया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सागरलाल महथा ने बताया कि छिनतई के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

 पीड़ित छात्र ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी पुलिस ने पहले अविनाश और नितेश को गिरफ्तार किया जिसके बाद अन्य आरोपियों को पकड़ा गया. बता दें कि इच्छापुर रेल लाइन के पास से आरोपियों ने विकास कुमार महतो से मारपीट कर छिनतई कर ली थी।