*शहर का विकास पूरी तरह ठप्प : हाजी फजल महमूद*

कानपुर | समाजवादी पार्टी आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र में सपा चली मतदाताओं के द्वारा कार्यक्रम में आज चीना पार्क के पास सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम संयोजक यश एहसास बाबी ने कार्यक्रम आयोजित किया। 

मतदाता जागरूकता अभियान में आज सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की टोलियां ने हीरामन का पुरवा दलेल पुरवा इफ्तिखाराबा पेंचबागचमड़ा मंडी में घर-घर जाकर जनता से संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा नए मतदाता बनाकर अपने नाम मतदाता सूची में शामिल करने की जनता से अपील की इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में कहा कि कानपुर शहर में अपराधों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है।

अपराधी वे लगाम होकर अपराध करके आसानी से निकल जाते हैं शहर का पुलिस प्रशासन अपराध रोकने में असफल साबित हो गया है शहर में हत्या चोरी मंदिरों से मूर्तियों की चोरियां हो रही है चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। 

पुलिस प्रशासन शहर में हो रही चोरियां रोकने में नाकाम साबित हो गया है महा नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे बताया कि कानपुर नगर का विकास पूरी तरह ठप्प हो गया है सड़क टूटी है नई बिजली परियोजनाओं की एक भी यूनिट नहीं लगाई जा रही है नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर लगभग समाप्त हो गए हैं। 

पढ़े-लिखे डिग्री होल्डर नौजवान ई रिक्शा चलाने व मजदूरी करने को विवस है महंगी शिक्षा से गरीब जनता को शिक्षा से वंचित कर दिया है नौजवानों को भविष्य अंधकार में है जबकि नौजवान ही देश का भविष्य होते हैं । 

पढ़े-लिखे नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है बढ़ती बेरोजगारी से पढ़े-लिखे नौजवान अपराध की दुनिया में अपने कदम आगे बढ़ा रहे हैं। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, समाजवादी लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

*असंगठित व संगठित क्षेत्र के श्रमिकों व कर्मचारियों की मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ 27 सितंबर को लखनऊ के ईको गार्डेन में एक बड़ी रैली करेगा*

कानपुर । असंगठित व संगठित क्षेत्र के लाखों श्रमिकों व कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति उदासीन सरकार को जगाने के लिए भारतीय मजदूर संघ 27 सितंबर को लखनऊ के ईको गार्डेन में ‘जागो सरकार-मजदूर आपके द्वार’ के नारे के साथ एक बड़ी रैली करेगा।

रैली में आशा, आंगनबाड़ी, एनएचएम, रोडवेज, विद्युत, बैंक, बीमा, रेल, कृषि मजदूर, स्वायतशासी, सार्वजनिक क्षेत्र, प्रतिरक्षा, पोस्टल, बीएसएनएल समेत विभिन्न विभागों के नियमित, संविदा व आउटसोर्सिंग के करीब एक लाख कर्मचारी शामिल होंगे।

यह जानकारी भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल उपाध्याय ने केसरबाग स्थित भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी।

महामंत्री ने बताया कि विभिन्न विभागों में कार्यरत नियमित, संविदा व आउटसोर्सिंग के लाखों कर्मचारियों की समस्याएं बहुत समय से लंबित पड़ी हैं। संगठन ने कई बार इन कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार के सामने रखीं। लेकिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाया है।

सभी विभागों में बड़ी संख्या में संविदा व आउटसोर्संग के कर्मचारी काम कर रहे हैं। इनकी कोई नियमावली न होने की वजह से इन कर्मचारियों को कभी भी नौकरी से निकाल दिया जाता है और न ही उनको पूरा वेतन दिया जाता है। सामाजिक सुरक्षा भी नहीं है। यह सभी सुविधाएं प्रदान की जाये।

अनिल उपाध्याय ने कहा कि सरकार न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) की समीक्षा करने के साथ पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करे, जिससे कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

साथ ही आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निश्चित मानदेय के साथ सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाये। महामंत्री जी ने कहा कि एनएचएम के संविदा कर्मियों के वेतन में बढ़ोत्तरी,50 फीसदी नियमित पदों पर नियुक्ति अनिवार्य हो तथा कोविड कर्मकारों का समायोजन किया जाये।

भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विश्वेश्वर राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के पूर्व आदेशों का अनुपालन हो, मृतक आश्रितों की नियुक्ति, सभी संविदा कर्मियों का नियमितिकरण, यात्री टैक्स में समानता एवं राज्य कर्मियों के अनुरूप महंगाई भत्ता दिया जाये।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऊर्जा विभाग के नियमित निलंबित विद्युत कर्मचारियों को अभी तक बहाल नहीं किया गया है। बिजली विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण करके बर्खास्त संविदा कर्मियों को पुनः बहाल किया जाये। कहा कि 108,102 एंबुलेंस के बर्खास्त कर्मचारियों को जल्द बहाल किया जाये तथा एस्मा और झूठे मुकदमे वापस किये जाये।

पत्रकार वार्ता में संगठन मंत्री रामनिवास सिंह, पूर्व प्रदेश महामंत्री श्रीकांत अवस्थी, प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता कुसुम मिश्रा, प्रदेश मंत्री सुरेश यादव, प्रदेश कार्यालय मंत्री संजय प्रताप सिंह, विभाग प्रमुख सुशील श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष, मिथिलेश शुक्ला, जिलामंत्री कीर्तिवर्धन सिंह, एनएचएम प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

*बेटी के सम्मान में हंगामा सामाजिक कार्यकर्ता आमने-सामने,पुलिस हैरान*

शादीशुदा महिला से युवक पर शादी करने का जोर,पुलिस हिरासत में पिता,

मुजफ्फरनगर।कोतवाली नगर क्षेत्र के मिमलानारोड की निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया की बेटी का रिश्ता तय होने के बाद ससुरालियों द्वारा शादी के नाम पर हैसियत से ज्यादा दहेज की मांग की जा रही है।स्थानीय पुलिस ने शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला की पुत्री का रिश्ता तय हुए परिवार में से युवक के पिता को हिरासत में ले लिया ओर जांच पड़ताल शुरू कर दी।उधर किसान,सामाजिक संगठनों ने भी बेटी के सम्मान को लेकर मामले में हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया।दूसरी ओर आरोपी लड़के पक्ष का परिवार स्वयं को निर्दोष बताकर लगे आरोपों को नकारते हुए लड़की को अपने घर की बहू स्वीकार करने से इंकार करते हुए पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग करता रहा।मामले के निपटारे को लेकर संगठनों के लोग भी आमने-सामने आ गये।कुछेक किसान,सामाजिक संगठनों के लोग शादी न करने ओर दहेज मांगने के आरोप में लड़के पक्ष पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की मांग करने लगे तो वहीं कुछ हरे गमछे वाले लोग भी लड़की को शादीशुदा बताकर इसलिए ऐसे शादी नहीं हो सकती कहकर युवक के पिता को छोड़ने की सिफारिश करते रहे।रविवार देर रात्रि तक टिला पुलिस चौकी पर शादी करने-कराने को लेकर यह हंगामा चलता रहा।यहां से गुजरते हुए राहगीर भी लोगों के कंधों पर रखें हरे गमछे देख ओर यह सब सुनकर आश्चर्यचकित होते रहे।जब पुलिस के समक्ष समझोते के साथ एक विडियो को साझा किया गया तो यह सब देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।उधर संगठनों के पदाधिकारी इस मामले को लेकर हंगामा करने वाले लोगो को संगठन का सदस्य होने से नकार रहे है।सूत्र बताते हैं कि एक महिला ने कुछ लोगों को गुमराह करते हुए गुपचुप तरीके से अपनी शादीशुदा बेटी का रिश्ता मिमलानारोड पर एक परिवार में तय कर दिया।जब लड़की के पहले से ही शादीशुदा होने की भनक युवक को लगी तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया‌‌।रिश्ता तोड़ने की एवज में लाखों रुपयों की मांग की गई बात न बनने पर बेटी की शादी में हैसियत से अधिक दहेज मांगने की पुलिस से शिकायत कर दी गई तथा सामाजिक संगठन के लोगों को प्रलोभन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद महिल द्वारा अपना स्वार्थ सिद्ध करके युवक के पिता को पुलिस हिरासत से आजाद कराया गया।बताया गया कि उक्त महिला भी एक संगठन की सदस्य हैं,जिसका संगठन के कैंप कार्यालय पर पूर्व में भी एक व्यक्ति के साथ लड़की की शादी होने पर बवाल होते हुए विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।02 माह पूर्व उक्त महिला की लड़की से शादी करने वाला एक व्यक्ति जेल में बंद हैं।उधर एक बार फिर से सामाजिक लोगों द्वारा शादीशुदा महिला की शादी कराने को लेकर यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

*कटान को रोकने के लिए ग्रामीणों को भगवान का सहारा, शुरू किया पूजा पाठ*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज से बहने वाली घाघरा नदी ने कटान शुरू कर दी है। कटान पर अंकुश के लिए सिंचाई विभाग की ओर से कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं।

जिस पर अब गांव के लोग गंगा मइया की शरण में पहुंच गए हैं। सभी ने नदी के तट पर पूजा अर्चना शुरू कर दी है।

जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज से बहने वाली घाघरा नदी पिछले 4 वर्षों से लगातार कटान कर रही है। इस समय भी नदी कटान कर रही है।

ग्रामीणों ने कई बार सिंचाई विभाग से बांध और ठोकर के निर्माण की मांग की है, लेकिन यहां पर बांध और ठोकर का निर्माण कार्य नहीं हो पाया। जिसके चलते चार सालों से लगातार घाघरा नदी उपजाऊ भूमि के साथ-साथ दूधनाथ पुरवा, तुलसीपुरवा, गुप्तापुरवा ,प्रेम नगर सहित कई गांव को अपने में समाहित कर चुकी है।

क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक घाघरा नदी की बाढ़ और कटान के चलते ग्राम पंचायत चहलवा, बड़खड़िया ,जंगल गुलरिहा, सुजौली क्षेत्र के ग्रामीण काफी परेशान है। ग्रामीणों को साल के 6 महीने में बरसात के चलते बाढ़ और कटान की समस्या का भी सामना करना पड़ता है।

इसके साथ-साथ जब नदी का जलस्तर कम होता है तो घाघरा नदी तेज कटान करने लगती है। कटान के चलते घाघरा नदी नई बस्ती, तुलसीपुरवा मोहरवा,विजयनगर गांव के पास कटान कर रही है जिसके चलते क्षेत्रीय ग्रामीण परेशान हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से बांध और ठोकर की निर्माण की मांग की है लेकिन अभी तक नहीं हो पाया है। ऐसे में ग्रामीण घाघरा मैया को मनाने के लिए लिया पूजा पाठ का सहारा लिया है। लखीमपुर जिले के सम्पूर्णानगर क्षेत्र के बालपुर गांव से आए बाबा अभय राज व जसवंती देवी के साथ ग्रामीणों ने मोहरवा में घाघरा नदी के किनारे हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने एकत्र होकर एक साथ पूजा पाठ की।

सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने घाघरा नदी के किनारे खड़े होकर हाथ जोड़कर घाघरा मैया की पूजा कर कटान रोकने की गुहार लगाई।

मालूम हो कि चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज से निकलने के बाद घाघरा नदी 100 मीटर के दूरी पर स्थित साइफन से 3 किलोमीटर तक कटान कर रही है।

भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, घरों में घुसने लगा पानी, तीन जगह गिरी आकाशीय बिजली

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच: बहराइच जिले में रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश सोमवार को भी जारी रही। बारिश के चलते चारो तरफ जल भराव हो गया। लोग घरों में कैद है। बारिश के बीच आकाशीय बिजली कई स्थानों पर गिरी। हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ। भारी बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश कर दिया गया है।

जिले में दो दिन से बारिश हो रही है। लेकिन रविवार रात से शुरू हुई बारिश सोमवार को मूसलाधार बारिश में परिवर्तित हो गई। मूसलाधार बारिश के चलते लोगों के द्वार और सड़क पर पानी भर गया है। लोग घरों में कैद होने पर विवश हैं। चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। मेडिकल कॉलेज परिसर तालाब में तब्दील हो गया है। शिवपुर विकास खंड के मुरावनपुरवा गांव में दो स्थान पर बिजली गिर गई। गांव निवासी मनोज तिवारी और राकेश अवस्थी के घर पर आकाशीय बिजली गिरने से घर की लाइन जल गई।

वहीं कैसरगंज में आकाशीय बिजली गिरने से ईंट भट्ठे की चिमनी धराशाई हो गई है। शहर के कई मोहल्लों में लोगों के घरों में पानी भर गया है। भारी बारिश को देखते हुए जिले के स्कूलों को डीएम ने बंद करने के निर्देश दे दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने बताया कि सभी परिषदीय विद्यालयों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

जिले के लिए है रेड अलर्ट

जंगल से सटे तराई के बहराइच जनपद को मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही तीन दिन तक लगातार बारिश होने और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। वैज्ञानिक डॉक्टर एमवी सिंह ने बताया कि सभी सतर्कता और बचकर ही बाहर निकलें।

*सांप के मुंह में नशेड़ी ने डाल दी उंगली, फिर क्या हुआ पढ़िए रिपोर्ट*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिले के बेगमपुर गांव निवासी एक ग्रामीण के मकान में नाग (सांप) निकलने पर परिवार के लोगों ने सपेरा को बुलवाया। रविवार को सपेरा सांप लेकर जा रहा था, तभी रास्ते में एक नशेड़ी ने रोक लिया। इसके बाद दांत देखने की जिद करते हुए नाग के मुंह में अपनी उंगली डाल दी, जिस पर सांप ने काट लिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रामगांव थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव निवासी एक ग्रामीण के मकान में जहरीला सांप निकल आया। जिस पर ग्रामीण ने रिसिया थाना क्षेत्र के रिसिया जमाल गांव निवासी सपेरा रामकुमार पुत्र केशु को सांप पकड़ने के लिए बुलाया। रविवार को सपेरा बेगमपुर गांव में सांप पकड़ने के लिए पहुंच गया। वह सांप को पकड़ कर हाथ में लेकर अपने घर आ रहा था। सुबह 11 बजे साहबपुरवा गांव के पास सहनवाजपुर गांव निवासी नशेड़ी गुड्डू पुत्र जयप्रकाश ने साइकिल सवार सपेरे से सांप छीनने का प्रयास किया। जिस पर सपेरा ने सांप जहरीला और नाग होने की बात बताई। लेकिन नशेड़ी युवक नहीं माना। उसने दांत तोड़ने की बात कही। इस पर संपेरा ने नाग का मुंह खोलकर उसे दांत दिखाना शुरू किया। इतने में नशेड़ी ने सांप के मुंह में अपनी उंगली डाल दी। जिस पर सांप ने उसे काट लिया। हालत बिगड़ने पर सपेरा गुडु को सांप के साथ जिला अस्पताल लेकर आया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

रात से ही घर में डटा रहा सांप

रिसिया जमाल गांव निवासी सपेरा राम कुमार ने बताया कि बेगमपुर गांव निवासी ग्रामीण के यहां शनिवार रात में सांप निकला था। परिवार के लोगों ने रात में बुलाया, लेकिन उसने सुबह आने की बात कही। जिस पर सांप पूरी रात घर में ही डटा रहा। परिवार के लोग सो नहीं सके। रविवार को सांप को सपेरा ने पकड़ लिया।

*विजय कुमार बने उत्तर प्रदेश कराटे रेफरी कमिशन बोर्ड के हेड*

कानपुर। कानपुर निवासी विजय कुमार बने उत्तर प्रदेश कराटे रेफरी कमिशन बोर्ड के हेडलखनऊ के चौक स्टेडियम में चल रही उत्तर प्रदेश कराटे प्रतियोगिता के दौरान प्रदेश कराटे रेफरी कमीशन बोर्ड का गठन हुआ है ।

अपनी छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी एवं वर्ल्ड के जज विजय कुमार को सचिव जसपाल सिंह ने घोषणा की उत्तर प्रदेश कराटे रेफरी कमिशन बोर्ड अब बन चुका है जिसमें 5 मेंबर है सदस्यों में वसीम अलीगढ़, पुष्पेंद्र आगरा,राजेश कुशवाहा प्रयागराज एवं कुर्बान खान सदस्य रहेंगे।

कराटे एसोसिएशन का कानपुर के अध्यक्ष ऋषि केश कुमार और सचिव सुनील शुक्ला ने विजय कुमार को बधाई दी!

*मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत आज तीसरे दिन भी पवित्र स्थलों एवं घर-घर से माटी लेने का क्रम जारी रहा*

कानपुर, नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक कृष्ण दीक्षित की अगवाई में या अभियान का सरसैया घाट से प्रारंभ हुआ जहां पर मां गंगा का पूजन अर्चन कर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने अभियान का शुभारंभ किया घाट की मिट्टी लेने के उपरांत गुरुद्वारे में गुरु तेग बहादुर ने अपना समय बिताया वहां की भी माटी को नमन करते हुए उसको अमृत कलश में रखा गया!क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि या माटी हम सबको देश की धरोहर के साथ-साथ धर्म अध्यात्म एवं संस्कृति से भी जोड़ती है यह अमृत कलश इस भारत देश के महापुरुषों क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरोहर के रूप में स्थापित होगा ।

प्रकाश पाल जी ने पांच प्राण,संकल्प,को भी सभी को कराया सरसैया घाट की वाल्मीकि समाज की सेवा बस्ती में भी घर घर जाकर मिट्टी एकत्र की सभी मंदिरों की मिट्टी को भी एकत्र किया मुस्लिम महिलाओं ने अपने घर की मिट्टी कलश में डाली कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पार्षद यशपाल सिंह ने की कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्रीअनश साजिद उस्मान ने किया प्रमुख रूप से मोहित पांडे अनूप अवस्थी शिवुबीर सिंह भदोरिया रिंकूसरदार नवाब सिंह कृष्ण निषाद गीता दीक्षित गनी खान फरन अतुल गुप्ता अनूप चौधरी रजीत सिंह रविकांत शुक्ला प्रमोदपांडे तरजीत सिंह अमन तिवारी,कृष्ण मोहन शुक्ला पारस अग्रवाल अरविंद त्रिपाठी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे!

*आर्थिक तंगी से गुजर रहे शिक्षामित्र*

लखनऊ। गोसाईगंज आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षामित्र मानदेय बढ़ाने के लिए जगह जगह फरियाद करते रहे लेकिन उनकी तंगी कम होने के बजाय और बढ़ती जा रही है। शिक्षामित्रों को दो महीने से मानदेय ही नही मिला और तीसरा महीना चल रहा है। मानदेय न मिलने से दुखी शिक्षामित्रों ने अपनी बैठक में फिर दुखड़ा रोया।

रविवार को आदर्श वेलफेयर शिक्षामित्र संघ गोसाईगंज की मासिक बैठक बुलाई गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि जुलाई और अगस्त महीने का मानदेय नहीं मिला है और सितंबर का महीना चल रहा है। उन्होंने कहा की इतना कम मानदेय और उसपर भी हर महीने मानदेय न मिलना शिक्षामित्रों के लिए कितना कष्टदायी होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

शिक्षामित्र मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं। शिक्षामित्रों ने बैठक में कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सदन मे शिक्षामित्रों को छात्र शिक्षक अनुपात मे रखकर पत्रावली प्रस्तुत की उसके बाद भी शिक्षामित्रो की समस्या उसी तरह बनी हुई है।

बैठक मे अनिल कुमार, महेंद्र यादव, विनय प्रकश, राम शंकर, दीपक, राजीव पाण्डेय, छोटे लाल, अयोध्या, आराधना, पूनम वर्मा, आरती, अखिलेश, जितेंद्र, रमाकांत पाण्डेय तथा संजीव सहित अन्य शिक्षामित्रों ने भी संबोधित किया।

*जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रकोष्ठ द्वारा मेगा कैम्प का हुआ आयोजन*

गोरखपुर। "विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर" का आयोजन सा./प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र भटहट के प्रागड़ मे जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रकोष्ठ और सा.स्वा.केंद्र के संयुक्त तत्वावधान मे किया गया ।कार्यक्रम का उद्घघाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।

मुख्य अतिथि एवं स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक द्वारा व सभी मंचासीन वक्ताओं द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ मे उपस्थित जन समूह और विभागीय कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के मानसिक रोग बारे मे विस्तार से बताया गया जैसे अनिद्रा, अवसाद, बेहोशी के दौरें आना, चक्कर आना, बुद्धि का कम विकास होना, भेद भाव, पूर्व जन्मो का अभिसाप, सिर मे दर्द, माइग्रेन, चिंता, घबराहट, झाड.फूक, उपरी शक्ति का प्रभाव, तनाव प्रबंधन, सुसाइड प्रिवेंशन आदि विषय पर जागरूक किया गया और बिना किसी झिझक के टीम के सामने आकर इलाज कराने और समाज मे व्याप्त भ्रांति को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम मे जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रकोष्ठ द्वारा भटहट क्षेत्र से आये उपस्थित जन समूह एवं सी.एच.ओ,आशा, ए.एन.एम.स्टाफ नर्स, अन्य कर्मचारियों को पम्पलेट वितरित कर बिमारी व उपचार के बारे मे विस्तार से बताया गया और परामर्श दिया गया। शिविर मे चिन्हित किये गये मानसिक विकारों से पिड़ित मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण कर दवा वितरित किया गया और पुराने मरीजों का फालोअप कर परामर्श दिया गया ।जिला अस्पताल के कमरा नं. 49/50 न्यू ओ.पी.डी. हाल, मे दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को ओ.पी.डी. के समय 8 बजे प्रातः से 2 बजे अपरान्ह और हेल्पलाइन नं.9336929266 और मानसिक स्वास्थ्य टेली मानस टोल फ्री न.14416 (24×7) पर कोई समस्या होने पर सम्पर्क करने को बताया गया।चिन्हित किये गये मानसिक रूप से विमार व्यक्ति को नियमित आने व ईलाज का परामर्श दिया गया।