*उरद व तिल्ली के खेतों में पानी भर जाने से फसल को हुआ व्यापक नुकसान*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में विगत तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते जहां उरद व तिल्ली के खेतों में पानी भर जाने से फसल को व्यापक नुकसान हुआ है ।
वहीं प्रगतिशील किसान दिनेश पटेल ने बताया कि, खेतों में पानी भर जाने से तिल्ली और उड़द की फसल को काफी नुकसान हुआ है उड़द की फसल में पानी भर होने के कारण उड़द की फसल सड़ने की आशंका बढ़ गई है।
बारिश एवं तेज हवाओं के चलते गन्ने की फसल गिर जाने से गन्ना किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं, क्षेत्र के किसान लुकमान, कमलेश, मनोज ने बताया कि गन्ना गिर जाने से गन्ने का उत्पादन कम होगा।
क्षेत्र के ग्राम इमलिया मजरा जौहरपुर, कुंवरपुर राम लखना, इटारी आदि गांवों के तराई वाले क्षेत्रों में उड़द व तिल्ली की फसल खेतों में पानी भर जाने से डूब गई है।
Sep 13 2023, 18:07