*संदिग्ध आतंकी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा ,प्रेशर कुकर बम के साथ पकड़ा गया था, मकान में मिले थे कई दस्तावेज*
लखनऊ। राजधानी को दहलाने की साजिश रचने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने सख्त कार्रवाई करते हुए संदिग्ध आतंकी मिन्हाज अहमद के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। लखनऊ के दुबग्गा इलाके के अदनान पाली मोहल्ले में आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोपी मिन्हाज के घर पर मंगलवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया।
यह नोटिस गैर कानूनी गतिविधियों के प्रावधानों के तहत मिन्हाज के दुबग्गा स्थित मकान को कुर्क करने के लिए चस्पा किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान एनआईए और जिला मजिस्ट्रेट की टीम मौजूद रही। 11 जुलाई 2021 को यूपी एटीएस की टीम ने इसी घर से संबंधित आतंकी मिन्हाज और मड़ियांव इलाके से उसके परिचित मशीरुद्दीन को प्रेशर कूकर बम और बारूद के साथ गिरफ्तार किया था। उसके घर से कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए थे। मिन्हाज ने अपने कई करीबियों को भी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मिशन में शामिल किया था, जिसमें मिन्हाज के कई साथी अब भी फरार हैं।
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया था कि आतंकी मिन्हाज 15 अगस्त के मौके पर लखनऊ को दहलाने की साजिश रच रहा था। पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने जिस प्रेशर कुकर बम को तैयार किया था, वो बेहद ही खतरनाक था। मिन्हाज ने प्रेशर कुकर की बाहरी सतह पर डबल सेलो टेप से हजारों कीले और छर्रे चिपका दिए थे। वहीं धमाके के लिए अमोनियम नाइट्रेट और माचिस में चिपके मसाले को मिक्स कर गन पाउडर तैयार किया था. इस गन पाउडर को कुकर में रखा गया था और टाइमर लगाकर उसका सर्किट प्रेशर कुकर की सीटी के वॉल्व में फिट कर दिया था।
पुलिस ने बताया था कि करीब 11 घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद एटीएस की टीमों ने दुबग्गा इलाके से मिन्हाज और मड़ियांव इलाके से मसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी। मकान आतंकी मिन्हाज के पिता सिराज अहमद, मां बिलकिश फातिमा और भाई रियाज अहमद के नाम पर दर्ज है। इस पर कुर्की का नोटिस लगाते हुए मकान की खरीद-फरोख्त पर भी रोक लगा दी गई है।
Sep 13 2023, 09:30