*तेज रफ्तार ट्रक ने दो लोगों को रौंदा, मौत ,आइस्क्रीम विक्रेता भी हुआ घायल*

लखनऊ। गोसाईगंज के गंगागंज बाजार में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे लगे आइसक्रीम हाफ डाले के पास खड़े दो लोगों को रौंदते हुए डाले में टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने सीएचसी पर दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में आइस्क्रीम विक्रेता भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पाकर इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की मानें तो ट्रक चालक को मिर्गी का दौरा पड़ने के चलते हादसा हुआ है। फिलहाल ट्रक और चालक पुलिस के कब्जे में है। प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगंज दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक गंगागंज चौराहे पर सुल्तानपुर हाईवे पर नई बस्ती निवासी यूसुफ कुरैशी (60) गांव के ही मोहम्मद नसीब अली उर्फ सन्ने (75) के साथ आइसक्रीम के हाफ डाले के पास खड़े होकर बात कर रहे थे।

तभी लखनऊ से सुल्तानपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े यूसुफ को रौंदते हुए हाफ डाले और बुजुर्ग नसीब को टक्कर मार दी। हादसे में यूसुफ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजस्थान निवासी आइसक्रीम विक्रेता अनूप पंडित और नसीब गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अजीत पांडेय ने घायलों को इलाज के लिए तत्काल सीएचसी पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने नसीब को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल अनूप को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

*संदिग्ध आतंकी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा ,प्रेशर कुकर बम के साथ पकड़ा गया था, मकान में मिले थे कई दस्तावेज*

लखनऊ। राजधानी को दहलाने की साजिश रचने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने सख्त कार्रवाई करते हुए संदिग्ध आतंकी मिन्हाज अहमद के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। लखनऊ के दुबग्गा इलाके के अदनान पाली मोहल्ले में आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोपी मिन्हाज के घर पर मंगलवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया।

यह नोटिस गैर कानूनी गतिविधियों के प्रावधानों के तहत मिन्हाज के दुबग्गा स्थित मकान को कुर्क करने के लिए चस्पा किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान एनआईए और जिला मजिस्ट्रेट की टीम मौजूद रही। 11 जुलाई 2021 को यूपी एटीएस की टीम ने इसी घर से संबंधित आतंकी मिन्हाज और मड़ियांव इलाके से उसके परिचित मशीरुद्दीन को प्रेशर कूकर बम और बारूद के साथ गिरफ्तार किया था। उसके घर से कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए थे। मिन्हाज ने अपने कई करीबियों को भी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मिशन में शामिल किया था, जिसमें मिन्हाज के कई साथी अब भी फरार हैं।

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया था कि आतंकी मिन्हाज 15 अगस्त के मौके पर लखनऊ को दहलाने की साजिश रच रहा था। पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने जिस प्रेशर कुकर बम को तैयार किया था, वो बेहद ही खतरनाक था। मिन्हाज ने प्रेशर कुकर की बाहरी सतह पर डबल सेलो टेप से हजारों कीले और छर्रे चिपका दिए थे। वहीं धमाके के लिए अमोनियम नाइट्रेट और माचिस में चिपके मसाले को मिक्स कर गन पाउडर तैयार किया था. इस गन पाउडर को कुकर में रखा गया था और टाइमर लगाकर उसका सर्किट प्रेशर कुकर की सीटी के वॉल्व में फिट कर दिया था।

पुलिस ने बताया था कि करीब 11 घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद एटीएस की टीमों ने दुबग्गा इलाके से मिन्हाज और मड़ियांव इलाके से मसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी। मकान आतंकी मिन्हाज के पिता सिराज अहमद, मां बिलकिश फातिमा और भाई रियाज अहमद के नाम पर दर्ज है। इस पर कुर्की का नोटिस लगाते हुए मकान की खरीद-फरोख्त पर भी रोक लगा दी गई है।

*लखनऊ के व्यापारी की हड़प ली 31 किलो चांदी,पीड़ित की शिकायत पर नाका पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच*

लखनऊ। चौक सर्राफा बजाार के एक व्यापारी से एक ठग ने वाट्सएप पर सौदा तय करके बहराइच 31 किलो चांदी डिलीवर करने को बुलाया। जहां पैसा मांगने पर मारपीट की। वहीं तगादा करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर नाका थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नाका निवासी व्यापारी अजीत अग्रवाल के मुताबिक उनकी चौक के महानरायण बाग में चांदी रिफाइनिंग और बुलियन व्यवसाय का काम है।बहराइच निवासी विशाल सोनी की आशा बुलियन ज्वेलर्स के नाम से फर्म है। जिसके साथ वह पिछले कई सालों से व्यापार कर रहे हैं। उनका आरोप है कि 2 सितंबर को विशाल ने 32 किलो चांदी खरीदने की बात कही।

जिस पर 31. 187 किलो होने की बात कह उसकी फोटो फोटो वाट्सएप पर भेज दी। विशाल की तरफ से सौदा तय होने की बात कही।जिसके बाद उसने नाका रानीगंज स्थित अपने ससुराल में बुलाया। जहां चांदी भी ले ली और पैसे नहीं दिए। विरोध पर मारपीट की। जिसमें घायल हो गया। घटना के वक्त कर्मचारी शिवानंदन और ड्राइवर सुनील भी था।नाका पुलिस के मुताबिक व्यापारी की शिकायत पर विशाल सोनी और उसके ससुराल पक्ष पर धोखाधड़ी, मारपीट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*यूपी विधानसभा के ऊपर मंडराता रहा हेलीकॉप्टर, देखने को उमड़ी भीड़*

लखनऊ । राजधानी के यूपी विधानसभा क्षेत्र में भवन के ऊपर मंगलवार दोपहर हेलीकॉप्टर मंडराता रहा जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग सड़क पर खड़े होकर हेलीकॉप्टर का सेल्फी लेने लगे। जानकारी करने पर पता चला कि यह सेना की मॉक ड्रिल थी जिसे आतंकी हमले या फिर किसी आपातस्थिति से बचने की तैयारियों के लिए किया गया।

विधानसभा क्षेत्र शहर का हाई सिक्योरिटी इलाका है। इसके ठीक सामने लोकभवन स्थित हैं जिसमें कुछ देर पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट के सहयोगियों के साथ बैठक की थी। मॉक ड्रिल को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने अपने फोन से वीडियो बनाए।

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को एनएसजी और यूपी पुलिस के साथ ही स्पेशल फोर्स विधानसभा और मुख्यमंत्री आफिस यानी लोकभवन पर अभ्यास करेगी। ये सिर्फ रिहर्सल का हिस्सा है। जिसके लिए मंगलवार को एनएसजी के उच्च अधिकारियों ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात की।

मॉक ड्रिल के दौरान एनएसजी कमांडोे व स्थानीय पुलिस बम व गोलियों का भी प्रयोग करेगी। जिसकी आवाज पूरे शहर में सुनाई पड़ेगी। यह मॉक ड्रिल दोपहर बाद शुरू होगा। यही वजह है कि राजधानी पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

*प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने प्राविधिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को दी शुभकामनाएं*

लखनऊ। प्रदेश के प्राविधिक्षक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा 205 परीक्षा केन्द्रों पर सम-सेमेस्टर परीक्षा/वार्षिक परीक्षा/विशेष बैक पेपर परीक्षा सुचारू एवं शुचितापूर्ण रूप से संपन्न कराने के साथ-साथ परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।उन्होंने परीक्षाओं में सफल छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उन्हें इसी तरह हर परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते रहने को कहा है।

अध्यक्ष प्राविधिक शिक्षा परिषद व प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग एम देवराज की अध्यक्षता में मंगलवार को आहूत परिषद की परीक्षा परिणाम समिति द्वारा जून-जुलाई 2023 में आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया गया। परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 66.08 रहा। परीक्षा में 64.98 प्रतिशत छात्र तथा 80.64 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं। 28 जून 2023 से 26 जुलाई 2023 के मध्य आयोजित परीक्षा में कुल 283121 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें सेमेस्टर सिस्टम के 152805, वार्षिक सिस्टम के 122579 एवं विशेष बैक पेपर के 7737 छात्र/छात्राएं पंजीकृत थे।

सेमेस्टर परीक्षा, जून-2023 में (इंजीनियरिंग स्ट्रीम में) एम्बिशन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी के छात्र देवेश चतुवेर्दी पुत्र चितरंजन चतुवेर्दी ने 87.71 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट सूची में प्रथम स्थान, शुभम सिंह पुत्र बलेश्वर सिंह ने 86.27 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा अभय यादव पुत्र राज किशोर सिंह यादव ने 86.01 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार वार्षिक परीक्षा, जून-2023 में आरपीएस कॉलेज आफ फामेर्सी, बाराबंकी के रितेश सिंह पुत्र रामाधार सिंह ने 87.91 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट सूची में प्रथम स्थान, चौधरी इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, लखीमपुर खीरी के एनुल परवीन पुत्र राशिद अली ने 86.35 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा सांईमीर कॉलेज आफ फामेर्सी, कन्नौज के कु दीपांजली पुत्री प्रमोद कुमार ने 85.37 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सेमेस्टर सिस्टम में नॉन इंजीनियरिंग शाखा में राजकीय महिला पालीटेक्निक, लखनऊ की फैशन डिजाइनिंग एवं गारमेण्ट टेक्नोलॉजी ब्रांच की छात्रा कु श्रुति सिंह पुत्री रविन्द्र कुमार सिंह, कु नीलाक्षी पाण्डेय पुत्र मिथिलेश पाण्डेय तथा कु दीक्षा यादव पुत्री राजेश यादव ने क्रमश: 87.83, 87.43 तथा 85.70 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके साथ उपरोक्त परीक्षा में अनुचित साधन के प्रयोग में आरोपित कुल 195 छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणाम परीक्षा समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार रोका गया है तथा उत्तर पुस्तिकाओं के मोबाइल नं0 अंकित करने वाले 2504 छात्र/छात्राओं के संबंधित विषय में शून्य अंक प्रदान करने का निर्णय परीक्षा समिति द्वारा लिया गया है।

बैठक में के राम, निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उप्र, कानपुर एफआर खान, निदेशक, शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान, कानपुर आदि सदस्य के रूप में सम्मिलित हुए। संस्थाओं एवं विद्यार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत उक्त परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

*उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य योजना भवन में करेंगे ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में योजना भवन लखनऊ में 13 सितम्बर 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से ग्राम्य विकास विभाग, उप्र के अधीन संचालित विभिन्न योजनाओं / परियोजनाओं /कार्यक्रमों /आजीविका मिशन आदि की प्रगति के सम्बन्ध में प्रदेश के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों के साथ से बैठक आहूत की गयी है।

बैठक में गांव-गरीब के लिए संचालित विभिन्न विकास व लाभार्थीपरक योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारियों के साथ चर्चा की जायेगी और योजनाओ को धरातल पर उतारने के सम्बन्ध में ग्राउण्ड रियलिटी का पता करते हुये सुझावों का भी आदान प्रदान होगा।समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों को सरकार की ग्रामोन्मुखी योजनाओं का सरलता व आसानी से लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा होगी तथा नवाचार करने के लिए प्रेरित किया जायेगा।

ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि बैठक में महिला स्वावलंबन व सशक्तीकरण के साथ -साथ मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना -ग्रामीण व ग्राम्य विकास विभाग की अन्य योजनाओं को और अधिक बेहतर व पारदर्शी तरीके क्रियान्वित करने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए जायेंगे।

*राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अन्तिम तिथि 23 सितम्बर*

लखनऊ। विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता व अधिशासी निदेशक, एससीवीटी अभिषेक सिंह ने बताया कि राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु अन्तिम तिथि 23 सितम्बर 2023 निर्धारित की गई है।

निर्धारित तिथि तक समस्त राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेशित अभ्यर्थियों का डाटा एससीवीटी पोर्टल पर अपलोड एवं सत्यापित कर सुरक्षित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितम्बर 2023 रात्रि 12 बजे तक व प्रवेश की अन्तिम तिथि 23 सितम्बर 2023 निर्धारित की गई है।

विशेष सचिव ने बताया कि ऐसे समस्त गैर चयनित अभ्यर्थियों (प्रवेश प्रक्रिया में पूर्व में पंजीकृत एवं नवीन ऑनलाइन आवेदनकर्ता)की ग्रुपवार मेरिट के क्रम में सूची सम्बन्धित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को उपलब्ध करा दी गयी है।

निजी संस्थानों हेतु राजकीय व निजी संस्थान के अचयनित व अप्रवेशित सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची उनके लॉगिन में उपलब्ध होगी, जिसके अनुसार नियमानुसार प्रवेश पूर्ण किया जाय।

उन्होंने बताया कि राजकीय संस्थानों के अभ्यर्थियों को एससीवीटी की वेबसाइट पर दिये गये विकल्पों का चयन कर रैंक का प्रिन्ट आउट प्राप्त कर अभ्यर्थी आवंटित जनपद के नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय संस्थान से निर्धारित अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2023 से पूर्व सम्पर्क स्थापित कर सकता है।

विशेष सचिव ने बताया कि राजकीय संस्थानों में प्रथमता (पूर्व पंजीकृत) गैर चयनित अभ्यर्थियों को सीट आवंटन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी तदोपरान्त उपलब्ध रिक्त सीटों के सापेक्ष (नवीन ऑनलाइन आवेदनकर्ता) की मेरिट सूची से व्यवसाय आवंटन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दी गयी सूचना के अनुसार उसके समस्त प्रमाण-पत्रों यथा शैक्षिक योग्यता, जाति आदि से जाँचोपरान्त सही पाये जाने की दशा में ही प्रवेश अनुमन्य किया जायेगा। राजकीय संस्थानों में जनपद स्तरीय चयन के लिए अभ्यर्थी स्थायी(गृह जनपद)व अस्थायी पते से सम्बन्धित जनपद की सीटों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

प्रदेश में स्थित राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में तृतीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत राजकीय संस्थान के अभ्यर्थी से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने तथा राजकीय एवं निजी संस्थानों के लिए नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन 8 सितम्बर 2023 तक आमंत्रित किये गये थे।

*बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव मंजूर,योगी कैबिनेट में 19 में से 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर*

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें 19 प्रस्ताव चर्चा के लिए रखे गए।

उनमें से बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के गठन समेत 15 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है।

अयोध्या, फिरोजाबाद और सहारनपुर में नगरीय बसों के संचालन के लिए कंपनी अधिनियम, 2013 के अंतर्गत एसपीवी का गठन किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ।

प्रदेश में नगर निकायों में आकांक्षी नगर योजना लागू किए जाने के लिए दिशा निर्देश निर्गत किए जाने के संबंध में प्रस्ताव को हरी झण्डी। गोरखपुर में यूपी विशेष सुरक्षा बल की 2वीं वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी।

शामली में एक नई पीएसी वाहिनी की स्थापना के लिए आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है।

बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के गठन के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है। अब बुंदेलखण्ड के विकास को लेकर यह प्राधिकरण काम करेगा।

पर्यटन विभाग के बंद व घाटे में चल रहे पर्यटक आवास गृहों एवं टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, अयोध्या को पीपीपी मोड पर विकसित व संचालन किए जाने के संबंध में आए प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

आगरा एयरपोर्ट पर नवीन सिविल एनक्लेव के विकास हेतु अतिरिक्त भूमि के क्रय को लेकर प्रस्ताव पास हुआ। उत्तर प्रदेश पुलिस बल में नियुक्त आरक्षी, मुख्य आरक्षी को प्रदत्त साइकिल भत्ता को मोटर साइकिल भत्ते में परिवर्तित कर इसे 200 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिमाह अनुमन्य किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ।

संभल की पुलिस लाइन में आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में आए प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी। औरैया के पुलिस लाइन में आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ।

लखनऊ में वीरांगना ऊदादेवी महिला पुलिस बटालियन की स्थापना हेतु आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ।

लखनऊ में यूपी विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय एवं 1वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल की स्थापना हेतु आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में आए प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लगी है।

उन्नाव में राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय के आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान क्रय नीति के संबंध में आए प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है।

*स्कूल के चौकीदार को लगा करंट, मौत*

लखनऊ । राजधानी के थाना निगोंहा क्षेत्र में करंट लगने से एक स्कूल के चौकीदार की मौत हो गयी। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

संगमलाल पुत्र ईश्वरदीन निवासी ग्राम कासिमपुर मजरा मीरकनगर ने थाना निगोंहा पर सूचना दिया कि उसका भतीजा रामतीरथ उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र स्व0 हनुमान जो कि कैपिटल वर्ल्ड स्कूल, मीरकनगर निगोंहा में चौकीदारी का काम करता था।

दस सितंबर समय करीब 19 बजे कैपिटल वर्ल्ड स्कूल में पंखे का तार लगाते समय करंट लगने से मृत्यु हो गई। इस सूचना पर एसआई राकेश कुमार यादव ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक रामतीरथ उपरोक्त के तीन बच्चे है।

*ट्रेन से कटकर युवक की मौत*

लखनऊ । राजधानी के थाना बीकेटी क्षेत्र में ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। स्टेशन अधीक्षक बीकेटी द्वारा थाना बीकेटी पर सूचना दिया कि दस सितंबर समय करीब 18.50 बजे बीकेटी एवं मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के मध्य किमी 16/13 पर गाडी संख्या 05088 डाउन से कटकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। सूचना लोको पायलट द्वारा दी गई।

इस सूचना पर एसआई राहुल तिवारी ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक की पहचान रमाकांत विश्वकर्मा उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र स्व. शिवप्रकाश निवासी मुस्लिम नगर थाना जानकीपुरम लखनऊ के रूप में मृतक के बड़े भाई आशीष विश्वकर्मा द्वारा की गई। जिनके द्वारा बताया गया मृतक रमाकांत उपरोक्त मानसिक रूप से बीमार था। मृतक अविवाहित था ।