lucknow

Sep 12 2023, 19:13

*उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य योजना भवन में करेंगे ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में योजना भवन लखनऊ में 13 सितम्बर 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से ग्राम्य विकास विभाग, उप्र के अधीन संचालित विभिन्न योजनाओं / परियोजनाओं /कार्यक्रमों /आजीविका मिशन आदि की प्रगति के सम्बन्ध में प्रदेश के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों के साथ से बैठक आहूत की गयी है।

बैठक में गांव-गरीब के लिए संचालित विभिन्न विकास व लाभार्थीपरक योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारियों के साथ चर्चा की जायेगी और योजनाओ को धरातल पर उतारने के सम्बन्ध में ग्राउण्ड रियलिटी का पता करते हुये सुझावों का भी आदान प्रदान होगा।समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों को सरकार की ग्रामोन्मुखी योजनाओं का सरलता व आसानी से लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा होगी तथा नवाचार करने के लिए प्रेरित किया जायेगा।

ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि बैठक में महिला स्वावलंबन व सशक्तीकरण के साथ -साथ मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना -ग्रामीण व ग्राम्य विकास विभाग की अन्य योजनाओं को और अधिक बेहतर व पारदर्शी तरीके क्रियान्वित करने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए जायेंगे।

lucknow

Sep 12 2023, 18:11

*राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अन्तिम तिथि 23 सितम्बर*

लखनऊ। विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता व अधिशासी निदेशक, एससीवीटी अभिषेक सिंह ने बताया कि राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु अन्तिम तिथि 23 सितम्बर 2023 निर्धारित की गई है।

निर्धारित तिथि तक समस्त राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेशित अभ्यर्थियों का डाटा एससीवीटी पोर्टल पर अपलोड एवं सत्यापित कर सुरक्षित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितम्बर 2023 रात्रि 12 बजे तक व प्रवेश की अन्तिम तिथि 23 सितम्बर 2023 निर्धारित की गई है।

विशेष सचिव ने बताया कि ऐसे समस्त गैर चयनित अभ्यर्थियों (प्रवेश प्रक्रिया में पूर्व में पंजीकृत एवं नवीन ऑनलाइन आवेदनकर्ता)की ग्रुपवार मेरिट के क्रम में सूची सम्बन्धित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को उपलब्ध करा दी गयी है।

निजी संस्थानों हेतु राजकीय व निजी संस्थान के अचयनित व अप्रवेशित सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची उनके लॉगिन में उपलब्ध होगी, जिसके अनुसार नियमानुसार प्रवेश पूर्ण किया जाय।

उन्होंने बताया कि राजकीय संस्थानों के अभ्यर्थियों को एससीवीटी की वेबसाइट पर दिये गये विकल्पों का चयन कर रैंक का प्रिन्ट आउट प्राप्त कर अभ्यर्थी आवंटित जनपद के नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय संस्थान से निर्धारित अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2023 से पूर्व सम्पर्क स्थापित कर सकता है।

विशेष सचिव ने बताया कि राजकीय संस्थानों में प्रथमता (पूर्व पंजीकृत) गैर चयनित अभ्यर्थियों को सीट आवंटन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी तदोपरान्त उपलब्ध रिक्त सीटों के सापेक्ष (नवीन ऑनलाइन आवेदनकर्ता) की मेरिट सूची से व्यवसाय आवंटन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दी गयी सूचना के अनुसार उसके समस्त प्रमाण-पत्रों यथा शैक्षिक योग्यता, जाति आदि से जाँचोपरान्त सही पाये जाने की दशा में ही प्रवेश अनुमन्य किया जायेगा। राजकीय संस्थानों में जनपद स्तरीय चयन के लिए अभ्यर्थी स्थायी(गृह जनपद)व अस्थायी पते से सम्बन्धित जनपद की सीटों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

प्रदेश में स्थित राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में तृतीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत राजकीय संस्थान के अभ्यर्थी से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने तथा राजकीय एवं निजी संस्थानों के लिए नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन 8 सितम्बर 2023 तक आमंत्रित किये गये थे।

lucknow

Sep 12 2023, 14:03

*बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव मंजूर,योगी कैबिनेट में 19 में से 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर*

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें 19 प्रस्ताव चर्चा के लिए रखे गए।

उनमें से बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के गठन समेत 15 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है।

अयोध्या, फिरोजाबाद और सहारनपुर में नगरीय बसों के संचालन के लिए कंपनी अधिनियम, 2013 के अंतर्गत एसपीवी का गठन किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ।

प्रदेश में नगर निकायों में आकांक्षी नगर योजना लागू किए जाने के लिए दिशा निर्देश निर्गत किए जाने के संबंध में प्रस्ताव को हरी झण्डी। गोरखपुर में यूपी विशेष सुरक्षा बल की 2वीं वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी।

शामली में एक नई पीएसी वाहिनी की स्थापना के लिए आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है।

बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के गठन के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है। अब बुंदेलखण्ड के विकास को लेकर यह प्राधिकरण काम करेगा।

पर्यटन विभाग के बंद व घाटे में चल रहे पर्यटक आवास गृहों एवं टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, अयोध्या को पीपीपी मोड पर विकसित व संचालन किए जाने के संबंध में आए प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

आगरा एयरपोर्ट पर नवीन सिविल एनक्लेव के विकास हेतु अतिरिक्त भूमि के क्रय को लेकर प्रस्ताव पास हुआ। उत्तर प्रदेश पुलिस बल में नियुक्त आरक्षी, मुख्य आरक्षी को प्रदत्त साइकिल भत्ता को मोटर साइकिल भत्ते में परिवर्तित कर इसे 200 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिमाह अनुमन्य किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ।

संभल की पुलिस लाइन में आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में आए प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी। औरैया के पुलिस लाइन में आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ।

लखनऊ में वीरांगना ऊदादेवी महिला पुलिस बटालियन की स्थापना हेतु आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ।

लखनऊ में यूपी विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय एवं 1वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल की स्थापना हेतु आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में आए प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लगी है।

उन्नाव में राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय के आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान क्रय नीति के संबंध में आए प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है।

lucknow

Sep 12 2023, 12:19

*स्कूल के चौकीदार को लगा करंट, मौत*

लखनऊ । राजधानी के थाना निगोंहा क्षेत्र में करंट लगने से एक स्कूल के चौकीदार की मौत हो गयी। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

संगमलाल पुत्र ईश्वरदीन निवासी ग्राम कासिमपुर मजरा मीरकनगर ने थाना निगोंहा पर सूचना दिया कि उसका भतीजा रामतीरथ उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र स्व0 हनुमान जो कि कैपिटल वर्ल्ड स्कूल, मीरकनगर निगोंहा में चौकीदारी का काम करता था।

दस सितंबर समय करीब 19 बजे कैपिटल वर्ल्ड स्कूल में पंखे का तार लगाते समय करंट लगने से मृत्यु हो गई। इस सूचना पर एसआई राकेश कुमार यादव ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक रामतीरथ उपरोक्त के तीन बच्चे है।

lucknow

Sep 12 2023, 12:17

*ट्रेन से कटकर युवक की मौत*

लखनऊ । राजधानी के थाना बीकेटी क्षेत्र में ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। स्टेशन अधीक्षक बीकेटी द्वारा थाना बीकेटी पर सूचना दिया कि दस सितंबर समय करीब 18.50 बजे बीकेटी एवं मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के मध्य किमी 16/13 पर गाडी संख्या 05088 डाउन से कटकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। सूचना लोको पायलट द्वारा दी गई।

इस सूचना पर एसआई राहुल तिवारी ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक की पहचान रमाकांत विश्वकर्मा उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र स्व. शिवप्रकाश निवासी मुस्लिम नगर थाना जानकीपुरम लखनऊ के रूप में मृतक के बड़े भाई आशीष विश्वकर्मा द्वारा की गई। जिनके द्वारा बताया गया मृतक रमाकांत उपरोक्त मानसिक रूप से बीमार था। मृतक अविवाहित था ।

lucknow

Sep 12 2023, 12:17

*बारिश में गिरा जर्जर मकान, एक बुजुर्ग की मौत*

लखनऊ । राजधानी में बारिश लोगों पर कहर बन कर टूट रही है। हो रही बारिश से बीती रात कच्चे मकान दीवार गिरने से महिला मलबे में दब गई। परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से उसे मलबे से निकाला सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

रविन्द्र कुमार पुत्र स्व. हेमनाथ निवासी ग्राम बेलवा से थाना रहीमाबाद पर सूचना दिया कि उसकी पत्नी शांति देवी उम्र करीब 55 वर्ष की तेज बारिश में जर्जर मकान ढहने से मलबे के नीचे दबकर मृत्यु हो गई। इस सूचना पर एसआई लालबहादुर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल की। जिनके द्वारा बताया गया बीती रात्रि तेज बारिश के कारण रविन्द्र कुमार के घर के कमरे की कच्चे दीवार ढह जाने से शांति देवी उपरोक्त की दीवार के मलबे के नीचे दबकर मृत्यु हो गई।

मृतका के पांच बच्चे है। मृतका के पति मजदूरी करता है। उधर जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी मीनाक्षी पांडे मौके पर पहुंची। परिजनों से बात की हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

lucknow

Sep 12 2023, 12:15

*दिसंबर 2024 तक प्रत्येक गांव तक पहुंचेगा संघ, तैयारी अभी से शुरू*

लखनऊ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अब शताब्दी वर्ष के मद्देनजर दिसंबर 2024 तक प्रत्येक गांव तक शाखा या साप्ताहिक मिलन के जरिये पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा है। संघ ने प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में प्रत्येक गांव तक उपस्थिति दर्ज करने के लिए विस्तृत योजना भी बनाई है।

संघ ने पहले शताब्दी वर्ष के मद्देनजर प्रत्येक न्याय पंचायत तक संघ की शाखा स्थापित करने का लक्ष्य रखा था लेकिन बीते दिनों हुई संघ की उच्च स्तरीय बैठक में प्रत्येक गांव तक शाखा या साप्ताहिक मिलन कार्यक्रमों का आयोजन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

संघ के एक पदाधिकारी के मुताबिक राम मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक गांव में निधि समर्पण अभियान के लिए समिति बनाई गई थी लेकिन अभियान पूरा होने के बाद समिति का उपयोग नहीं हुआ। इसी प्रकार कोरोना की पहली लहर के दौरान ग्राम रक्षा समिति बनाई गई थी।

तीसरी लहर के दौरान चिकित्सा समिति बनाई गई थी लेकिन कोरोना काल के बाद उनका उपयोग भी नहीं हुआ। संघ अब इन तीनों समितियों का विलय कर एक नई टीम बनाने की तैयारी कर रहा है।

lucknow

Sep 12 2023, 12:14

*एसटीएफ ने पकड़ी डेढ़ करोड़ की शराब ,अमेठी से 631 पेटी और सुल्तानपुर से 480 पेटी पकड़ी अंग्रेजी शराब*


लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को अमेठी से और दो सदस्यों को सुल्तानपुर जनपद से गिरफ्तार किया है। अमेठी में इनके कब्जे से विभिन्न ब्राण्डों की 631 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रुपये मय वाहन आइसर 12 चक्का ट्रक व सुल्तानपुर में 480 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 60 लाख व तस्करी में प्रयुक्त वाहन आइसर डीसीएम को बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम गुरूप्रीत सिंह पुत्र श्री नक्षतर सिंह, निवासी ग्राम बाड़ा, पोस्ट कुलदीप नगर, थाना सदर, जनपद अम्बाला, हरियाणा (चालक), कृष्ण पुत्र राम नाथ निवासी ग्राम बाड़ा, पोस्ट कुलदीप नगर, थाना सदर, जनपद अम्बाला, हरियाणा (सह चालक), आशु पुत्र ओम प्रकाश, निवासी ग्राम बाड़ा, पोस्ट कुलदीप नगर, थाना सदर, जनपद अम्बाला, हरियाणा (खलासी), नरेंन्द्र सिंह पुत्र मराता निवासी ग्राम बरनाला जनपद अम्बाला चालक, जोगेन्द्र सिंह पुत्र सतबीर सिंह निवासी शिव कालोनी सफीदो रोड झोटा फार्म के पास ग्राम जिन्द सीटी जनपद जिन्द हरियाणा है।

विगत काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार, झारखण्ड व छत्तीसगढ़ प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोहों के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

रविवार को एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के उ.नि. रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, मुख्य आरक्षी संजय कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी रोहित सिंह, आरक्षी किशन चन्द्र व आरक्षी चालक रविकान्त सिंह की टीम जनपद अमेठी थाना क्षेत्र कमरौली में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि हरियाणा व चण्डीगढ़ प्रान्त से एक आइसर 12 चक्का ट्रक में लदी हुई अवैध अंग्रेजी शराब विक्रय के लिए लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे के रास्ते पटना बिहार प्रान्त ले जाया जायेगा। इस सूचना एसटीएफ की टीम ने लखनऊ-सुलतानपुर हाइवे पलिया पश्चिम मोड़ थाना क्षेत्र कमरौली के पास उक्त वाहन को रोककर चेक किया गया तथा सघन तलाशी के दौरान ट्रक अन्दर प्लास्टिक की सफेद रंग की पाश्ता की कुल 148 बोरी की आड़ में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों को छुपाकर रखा गया था।

उक्त वाहन पर लदे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन अभियुक्तों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है। जिसके अन्य सहयोगी पवन कुमार पुत्र रामफल निवासी 349 वीपीओ खेराती खेड़ा शहर फतेहाबाद हरियाणा, मनवीर सिंह उर्फ मनु पुत्र सत्यभान सिंह निवासी बयाना खेड़ा 16 हिसार हरियाणा, योगेश पुत्र अज्ञात निवासी जीरखपुर चण्डीगढ़ हैं। अवैध शराब की तस्करी का कार्य हम सभी लोगों द्वारा लगभग 10 वर्षों से किया जा रहा है और जो भी मुनाफा प्राप्त होता है उसे आपस में बराबर-बराबर बांट लिया जाता है।

हम लोगोें द्वारा अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए विभिन्न ब्राण्डो की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का काम देश के विभिन्न प्रान्तों खासकर जिसमें शराब विक्रय की पूर्णं रूपेण पाबन्दी है जैसे बिहार, झारखण्ड, गुजरात आदि विभिन्न प्रान्तों में किया जाता है।अवैध अंग्रेजी शराब लदवाने का काम पवन कुमार, मनवीर सिंह उर्फ मनु और योगेश द्वारा ही किया जाता है जिनके द्वारा ट्रक लोड कर दे दिया जाता हैं। चालक द्वारा बताया गया कि पवन कुमार, मनवीर सिंह उर्फ मनु और योगेश द्वारा ही बिहार में अवैध शराब बेंचने के लिए स्थानीय तस्करों से सम्पर्क कर मुझे आइसर 12 चक्का ट्रक नम्बर एनएल 01 के 9793 लेकर भेजा गया था। बिहार के स्थानीय शराब तस्करों एवं सप्लायर (हरियाणा व चण्डीगढ़) की आपस में दूरभाष व व्हाट्सएप पर सीधे वार्ता हो रही थी, इसलिये उनके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है, बाद में व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना मिलने पर सम्बन्धित को हम लोग माल दे देते हैं। मुझे बिहार राज्य तक शराब पहुंचाने पर गैंग सरगना द्वारा 25 हजार रुपए ईनाम के रूप में दिया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कमरौली जनपद अमेठी में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

दूसरी तरफ सोमवार को एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के उप निरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षीगण संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, रोहित सिंह, आरक्षी किशन चन्द्र व आरक्षी चालक रविकान्त सिंह की टीम जनपद सुल्तानपुर थाना क्षेत्र कूरेभार में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि हरियाणा व चण्डीगढ़ प्रान्त से एक आइसर डीसीएम में लदी हुई अवैध अंग्रेजी शराब प्रतिबन्धित प्रान्तों में विक्रय हेतु लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते पटना बिहार प्रान्त ले जाया जायेगा। इस सूचना पर विश्वास कर स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए, मुखबिर के बताये हुए स्थान लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 122 कि.मी. (संकेतांक) थाना क्षेत्र कूरेभार के पास पहुंचकर, उक्त वाहन को रोककर चेक किया गया तो डीसीएम के अन्दर लदे सड़े अण्डे की पेटियों की आड़ में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों को छुपाकर रखा गया था।

उक्त वाहन पर लदे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्तों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई। विस्तृत पूंछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का अंग्रेजी शराब की तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जिसका मुख्य सरगना पवन कुमार पुत्र रामफल, निवासी 349 वी0पी0ओ0 खेराती खेड़ा शहर, फतेहाबाद, हरियाणा है। हम लोगोें द्वारा अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए विभिन्न ब्राण्डो की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का काम देश के विभिन्न प्रान्तों खासकर बिहार, झारखण्ड, गुजरात व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किया जाता है। हम लोग सस्ते दामों में कम्पनियों से चोरी छिपे सॉठ-गॉठकर अंग्रेजी शराब लेकर ऊॅचे दामों पर विभिन्न प्रान्तों में खासकर जिसमें शराब विक्रय की पूर्णरूपेण पाबन्दी है, जैसे गुजरात, बिहार व झारखण्ड आदि प्रान्तों में बेंचते है।

पवन कुमार उपरोक्त द्वारा यह अवैध अंग्रेजी शराब चण्डीगढ़ से लोड कराकर बिहार में बेचने के लिये स्थानीय तस्करों से सम्पर्क कर मुझे आयसर डीसीएम लेकर भेजा गया था। बिहार के स्थानीय शराब तस्करों एवं सप्लायर (हरियाणा/पंजाब) की आपस में दूरभाष/व्हाट्सएप्प पर सीधे वार्ता हो रही थी, इसलिये उनके बारे में हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है। मुझे बिहार व झारखण्ड राज्य तक अवैध अंग्रेजी शराब पहुॅचाने पर गैंग सरगना द्वारा 20 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना कूरेभार, जनपद सुल्तानपुर में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

lucknow

Sep 12 2023, 12:11

*यूपी 112 व सीसीटीएनएस का डेटा एनालिसिस से होगी कानून व्यवस्था और मजबूत : डीजीपी*

लखनऊ । यूपी 112 भवन में पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। जिसमें पूरे प्रदेश से 68 राजपत्रित व 192 अराजपत्रित अधिकारियों कुल 260 अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रशिक्षण व कार्यशाला में आप यूपी-112 के पास डाटा एनालिटिक्स के लिए जो टूल्स उपलब्ध हैं, उनकी जानकारी इस कार्यशाला के माध्यम से दी गई।

यूपी 112 भवन में आयोजित हुआ एक दिवसीय एनालिटिक्स वर्कशाप

Event Search- इसके माध्यम से किसी keyword से इवेंट की जानकारी प्राप्त की जा सकती है, जैसे Robbery, Theft, Murder आदि • Event Tracking इसके माध्यम से PRV के द्वारा Acknowledge, Enroute, Arrive आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है। Event Location Analysis- इसके माध्यम से किसी भी स्थान पर होने वाली घटनाओं की उनके प्रकार तथा उपप्रकार का चयन कर, उनकी सघनता की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। Hotspot Analysis- इसके माध्यम से किसी स्थान या क्षेत्र में विभिन्न घटनाओं की सघनता के विषय में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। Four Frame Comparison इसके माध्यम से किसी प्रकार या उपप्रकार की घटना का समय व स्थान के आधार पर तुलनात्मक अध्ययन किया जा सकता है।

पूरे प्रदेश से 260 अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया प्रतिभाग

यूपी 112 के पास विगत 07 वर्षो का एक विशाल डेटा बेस तैयार है। अब तक लगभग 17 करोड़ कॉल्स का पोस्ट आईवीआरएस डेटा उपलब्ध है, जिसमें लगभग 4 करोड़ से अधिक इवेंट बनाये गए। यूपी-112 के पास डाटा एनालिटिक्स के लिए टूल्स उपलब्ध हैं, जिनका प्रयोग करना सिखाया गया। इस कार्यशाला में hcident Analysis को प्रमुख रूप से पढाया गया। इसी प्रकार CCTNS के पास पिछले कई वर्षों का डेटा उपलब्ध है, जिसको फिल्टर करके अपनी योजना के अनुसार थानावार, बीटवार मानिटर किया जा सकता है, जिससे पुलिस पेट्रोलिंग, पिकेट इत्यादि लगाने में मदद मिलेगी। CCTNS द्वारा विकसित Crime Mapping Tools का अध्ययन करवाया गया।

पुलिस कार्यशैली का और अधिक तरीके से विकास करेंगे

आज के प्रशिक्षण में प्रेजेंटेशन व सॉफ्टवेयर पर हैण्ड ऑन प्रेक्टिस कराई गई। पुलिस कर्मियों के द्वारा उनके जनपद, रेंज एवं जोन में घटित होने वाली घटना के प्रकार, समय व स्थान के अनुरूप डेटा को फ़िल्टर किया जा सकता है, जिसका उपयोग हॉट स्पॉट बनाने एवं Predictive Policing में किया जाएगा। इस प्रशिक्षण का गम्भीरता से लेते हुये, उक्त Tools की जानकारी प्राप्त करेंगे और अपने-अपने जनपदों में इस जानकारी का उपयोग कर पुलिस कार्यशैली को और अधिक आधुनिक तरीके से विकास करेंगे।

डेटा एनालिटिक्स विषय पर प्रकाश डाला गया

इससे UP. Police की सकरात्मक एवं प्रभावशाली Image Development के साथ-साथ Predictive Policing के लक्ष्य को हासिल किया जा सकेगा, जिससे अपराधों/घटनाओं पर विराम लगने के साथ-साथ बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी। आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा। इस अवसर पर विजय कुमार डीजीपी उत्तर प्रदेश, आशीष गुप्ता डीजी रूल्स एंड मैनुअल, अशोक कुमार सिंह एडीजी 112 व नवीन अरोरा एडीजी तकनीकी सेवाएं, तरुण गाबा पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र द्वारा उपरोक्त कार्यशाला में डेटा एनालिटिक्स विषय पर प्रकाश डाला गया।

lucknow

Sep 12 2023, 12:07

*नौ आईएएस व दो वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला, जानिये कौन कहां का जिलाधिकारी बना*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने नौ आईएएस व दो वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आईएएस अधिकारी राजेश कुमार पांडेय को जालौन का नया डीएम बनाया गया है। मार्कण्डेय शाही को कार्यवाहक श्रमायुक्त के पद पर नई तैनाती दी गई है।

शासन ने देर रात 11 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए। जालौन की डीएम चांदनी सिंह मातृत्व अवकाश पर जा रही हैं। शासन ने उनके स्थान पर विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा व संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम ग्रामीण राजेश कुमार पांडेय को जालौन का नया डीएम बनाया है। पांडेय को सितंबर 2020 में मऊ के डीएम के पद पर तैनाती दी गई थी। लेकिन, वह ज्वाइन करें इसके पहले ही तबादला आदेश संशोधित हो गया था।

तीन वर्ष के इंतजार के बाद उन्हें फिर मौका मिला है। श्रमायुक्त कानपुर का अतिरिक्त प्रभार कानपुर के मंडलायुक्त के पास था। शासन ने यह जिम्मेदारी विशेष सचिव खाद्य एवं रसद तथा नियंत्रक विधिक बांट माप विज्ञान विभाग मार्कण्डेय शाही को दी है। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी शाही जनवरी, 2025 में आयुक्त व सचिव स्तर पर पदोन्नत होंगे। कार्यवाहक श्रमायुक्त के रूप में उन्हें करीब सवा वर्ष पहले यह जिम्मेदारी दी गई है।

गोरखपुर में अपर आयुक्त एव संभागीय खाद्य नियंत्रक अनुज मलिक को संभागीय खाद्य नियंत्रक के पद पर तैनाती देते हुए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी की जिम्मेदारी भी दी गई है। बस्ती के सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है। वाराणसी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयदेव सीएस. को बस्ती का नया सीडीओ बनाया गया है।

गोरखपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु को मैनपुरी का सीडीओ बनाया गया है। बरेली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रत्यूष पांडेय को देवरिया का सीडीओ बनाया गया है। मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर दिव्य प्रकाश गिरि को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है। विशेष सचिव आबकारी उदय भानु त्रिपाठी को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन की जिम्मेदारी दी गई है।

दो पीसीएस अधिकारियों में देवरिया के सीडीओ रवींद्र कुमार को मुख्य सचिव का स्टॉफ ऑफिसर बनाया गया है। मैनपुरी के सीडीओ विनोद कुमार को लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। ये दोनों अधिकारी जल्दी ही आईएएस संवर्ग में पदोन्नत हो सकते हैं। इनकी पदोन्नति की डीपीसी हो चुकी है।