Sitapur

Sep 12 2023, 18:07

*पात्रों को लाभ प्रदान करने को सरकारी योजना का प्रचार-प्रसार करें : जिलाधिकारी*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान भव: अभियान को लेकर बैठक आहूत की गई।

जिसमें जिलाधिकारी ने अभियान के तहत आयोजित हाेने वाले सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा व आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान शहरी वार्ड के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अभियान है और इसे सभी को बेहद गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इस अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

प्रत्येक ग्राम सभा, मजरे और वार्ड को स्वस्थ रखना सरकार की प्राथमिकता है। विभिन्न स्वास्थ्य सेवा योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने और हर गांव तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुगम बनाने के लिए आयुष्मान भव: अभियान की योजना बनाई गई है। अभियान के तहत स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे कि केंद्र व प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच सके।

सेवा पखवाड़ा योजना के तहत संचालित होने वाले स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और अंगदान संकल्प के बारे में कहा कि विभिन्न विभागों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किए जाए। स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई कराई जाए और जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयों की सीएचसी पर भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाए।

“आयुष्मान आपके द्वार 3.0” के तहत 17 सितम्बर से छूटे हुए आयुष्मान लाभार्थियों के कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए। इस संबंध में उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने में पंचायत मित्रों और आशा कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जा सकता है।

आयुष्मान मेला के तहत 17 सितम्बर से अभियान के दौरान शनिवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा सीएचसी पर आयुष्मान मेले का आयोजन अलग- अलग थीम के साथ होगा। मेला का आयोजन कर जन-जन को जागरूक किया जाये।इसके माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जाएगा एवं सेवाएं दी जाएंगी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशासनिक अधिकारी से लेकर जिला स्तरीय, नगर स्तरीय, ग्रामीण स्तरीय, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समन्वय बनाकर जन-जन को जागरूक कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिलाएं, कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।

इससे पूर्व आयुष्मान भव: अभियान अभियान की तैयारियों की जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि अभियान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिला एवं ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करने के बाद आशा कार्यकर्ताओं और आशा संगिनी को प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है। इस अभियान और आयुष्मान कार्ड को लेकर मीडिया, सोशल मीडिया, बैनर, पम्पलेट, रैली आदि माध्यम से प्रचार- प्रसार कर जन जागरूकता फैलाने का काम भी किया जाएगा, जिससे कि शासकीय योजनााअों का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके।

इस मौके पर एसीएमओ डॉ. कमलेश चंद्रा, आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर, आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अभिज्ञान सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीसीपीएम रिजवान मलिक सहित सभी सीएचसी अधीक्षक व अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष व अधिकारी मौजूद रहे।

बुधवार को राष्ट्रपति करेंगी शुभारंभ

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत वर्मा ने बताया कि आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ बुधवार 13 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोपहर 12 बजे करेंगी। जिसका सजीव प्रसारण जिला चिकित्सालय सहित सभी सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटर पर किया जाएगा।

Sitapur

Sep 12 2023, 17:12

*प्राथमिक विद्यालय लौकी का भवन गिरने की खबर को लेकर शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बारिश के चलते प्राथमिक विद्यालय लौकी का भवन गिरने की खबर को लेकर शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप।

इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय बसैया के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मुजीबुर रहमान अंसारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को 11 सितंबर को पत्र भेज कर अवगत कराया की विद्यालय का मूल भवन जर्जर एवं पूर्णतया निष्प्रयोज्य है ।

इस विद्यालय में सभी कक्षों में पानी टपकता है और सरिया बाहर दिख रही हैं भवन में शिक्षण कार्य करना खतरे से खाली नहीं है, उन्होंने इस समस्या के निवारण की अपील की है।

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा विगत 8 सितंबर को प्रधानाध्यापक को पत्र लिखकर अवगत कराया गया कि आपका विद्यालय जर्जर है और इसमें छात्र-छात्राओं का शिक्षण एवं बैठक नहीं हो सकती है इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर में शिक्षा प्राप्त करायें ।

ज्ञातव्य है कि प्राथमिक विद्यालय बसैहा का निर्माण 2012 में कराया गया था 11 वर्षों में ही विद्यालय का भवन जर्जर हो गया जबकि कायाकल्प योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के बरामदे की फर्श एवं कक्षों की फर्श का निर्माण कार्य कराया गया है, दिलचस्प बात यह है जब विद्यालय जर्जर था तो उसमें कायाकल्प योजना के तहत कार्य क्यों कराया गया।

दूसरे प्राथमिक विद्यालय बसैया के प्रधान अध्यापक 11सितंबर को पत्र लिखकर शिक्षण कार्य खतरनाक होना दर्शाते हैं, उसके जवाब में 8 सितंबर को खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा उन्हें प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर में शिक्षण कार्य करने के लिए निर्देशित किया है।

Sitapur

Sep 12 2023, 17:11

*भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियां पर प्रदर्शन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के मोहल्ला टांडा सालार स्थित शिव मंदिर पर जन्माष्टमी पर्व के चलते छठ के पावन अवसर पर सोमवार देर रात को भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियां पर प्रदर्शन किया गया।

उसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, आयोजक गौरव द्विवेदी ने बताया कि हर वर्ष की भांति।

इस वर्ष भी शिव मंदिर पर भगवान श्री कृष्ण की छठ के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों की सजीव झांकियो का प्रदर्शन किया गया जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे।

इस मौके पर भगवान के भजनों के उपरांत विशेष आरती का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया आरती के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।

Sitapur

Sep 12 2023, 14:25

*सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है : पूर्व विधायक सुनील वर्मा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक सभागार में मंगलवार जिला सहकारी बैंक लिमिटेड सीतापुर सहकारिता विभाग द्वारा बी पैक्स सदस्यता महा अभियान के अंतर्गत आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भाजपा सुनील वर्मा ने उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों, बीडीसी एवं किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि, सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने सभी से आगामी 20 सितंबर तक सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग कि अपील की। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट उमाशंकर वर्मा ने की।

बैठक का संचालन सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य ने किया उन्होंने कहा कि, सहकारी समितियां का सदस्य बनने का यह सुनहरा अवसर है, सभी किसान बंधु सदस्य बनकर इसका लाभ उठाएं और सहकारिता विभाग के द्वारा शाखा से संबंधित समितियां तथा बैंक की शाखाओं से डायरेक्ट किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी ऋण तथा पशुपालन एवं मत्स्य पालन हेतु मात्र 3% वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध है इसका लाभ उठाएं। बैठक में सभी समितियों के सचिव, ग्राम प्रधान, बीडीसी एवं किसान उपस्थित थे।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक अंकुर खरे, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, सचिव सूर्य प्रसाद, सचिव राधेश्याम यादव, ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला, सोनू, राधेश्याम, रामनिवास वर्मा, रामदत्त वर्मा, प्रधान शिवम वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष रामू सेठ, मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा, प्रधान रामनरेश वर्मा, संतोष वर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सत्येंद्र कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा, जयप्रकाश वर्मा ग्राम विकास अधिकारी, राम लखन वर्मा प्रधान प्रतिनिधि, जयप्रकाश वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी अमित वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र यादव सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Sitapur

Sep 11 2023, 19:03

*10 दिन बाद भी गायब नाबालिग लड़की का सुराग नहीं, पुलिस के हाथ खाली*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 10 दिन बीतने के बाद भी गायब नाबालिग लड़की नही लगा सुराग, पुलिस के हाथ खाली, पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी एक व्यक्ति ने विगत एक सितंबर को पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिक पुत्री को कपिल पुत्र कमलेश निवासी ग्राम केदार टांडा बहला फुसलाकर भाग ले गया, पीड़ित के द्वारा काफी तलाश किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

पीड़ित के अनुसार लड़की घर से सोने का हार, चांदी की पायल, सोने के झाले व ₹2लाख 15 हजार नगदी लेकर चली गई है, पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर धारा 363, 366 के तहत अपराध दर्ज कर लिया। ज्ञातव्य है कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिला, मामले को लेकर पीड़ित ने सीतापुर पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है, पीड़ित का आरोप है कि 10 दिन बीत चुके हैं पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, तलाश की जा रही है जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा।

Sitapur

Sep 11 2023, 18:34

*बीजेपी नेता ने "मेरी माटी, मेरा देश" कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर जमा की मिट्टी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने जमा की मिट्टी, क्षेत्र के शाहपुर मण्डल के बूथ संख्या 282 व 283 लालपुर बाजार में सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में घर-घर जाकर कलश में मिट्टी जमा की गई इसके साथ ही मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में विस्तार से भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने जानकारी दी।

जिला अध्यक्ष अचिन मल्होत्रा द्वारा उपस्थित बूथ अध्यक्ष व भाजपा के मंडल पदाधिकारी को सत प्रतिशत बूथों पर जाकर के मिट्टी जमा करने के प्रोत्साहित किया गया। जिला महामंत्री भाजपा विश्राम सागर राठौर ने उपस्थित शक्ति केंद्र संयोजकों व ग्राम संयोजकों के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, मण्डल अध्यक्ष शाहपुर सन्तोष मौर्य,महामंत्री मनोज वर्मा, लालपुर बूथ अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र संयोजक कुलदीप भार्गव,बरेती जलालपुर बूथ अध्यक्ष पुनीत वर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्य हेमन्त शुक्ल, सन्तोष तिवारी आचार्य, राजेश कुमार मौर्य, नबीउल्ला मण्डल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, गफ्फार खान,कमलेश कुमार गुप्ता, सियाराम मिश्र, अनुराग तिवारी,रामू यादव,इंद्रपाल यादव सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकता मौजूद थे।

Sitapur

Sep 11 2023, 14:56

*धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण छठी उत्सव*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के विभिन्न मंदिरों में सोमवार को भगवान श्री कृष्ण छठी उत्सव भारी श्रद्धा व उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न मंदिरों में भंडारों एवं प्रसाद का वितरण किया गया।

छठ उत्सव पर भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान की झांकियों के दर्शन के लिए मंदिरों में पहुंचे, नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर, छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद, श्री राम जानकी मंदिर, बिहारी जी मंदिर में भगवान की छठी का उत्सव भारी श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

इस मौके पर आयोजित भजन कीर्तन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण के भजन प्रस्तुत किये। छठ उत्सव के उपलक्ष में नगर के विभिन्न मंदिरों पर भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

Sitapur

Sep 11 2023, 14:55

*निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन, 50 रोगियों ने कराया पंजीकरण*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम गंगा दीन पुरवा में एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन मोहम्मद अनीस पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के नेतृत्व में आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से आयोजित किया गया। भारी बारिश के बाद भी 50 नेत्र रोगियों ने अपना पंजीकरण इस शिविर में आंखों की जांच के लिए कराया।

शिविर में आंख अस्पताल सीतापुर से आए डॉक्टर नवीन कुमार और उनकी टीम रोशनी वर्मा, नैंसी, दीक्षा, शिवानी, सारिता, कृपाल,करन, रामकिशोर शुक्ला ने नेत्र रोगियों की जांच कर 20 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य पाया। जिन्हें आंख अस्पताल की बस से ऑपरेशन के लिए सीतापुर भेजा गया। आयोजक पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद अनीस ने बताया कि, हर वर्ष उनके द्वारा एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन गांव पर किया जाता है।

Sitapur

Sep 11 2023, 13:09

*श्रीकृष्णा के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का मंचन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- श्रीकृष्णाजन्माष्टमी उत्सव के चलते नगर के विभिन्न मंदिरों में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का मंचन किया गया। जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे। नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर, छन्नू लाल द्वारिका प्रसाद मंदिर में रविवार देर रात भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां का भव्य प्रदर्शन किया गया, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

श्री राधा कृष्ण मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने की झांकी का सजीव प्रदर्शन किया गया इसी क्रम में छन्नू लाल द्वारिका प्रसाद मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को बड़ी भव्यता के साथ दिखाया गया एवं भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की रासलीला का भी मंचन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Sitapur

Sep 10 2023, 16:59

*शातिर अपराधी को चोरी की एक बाइक के साथ दबोचा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी, नकबजनी,आॅटोलिफ्टिंग जैसी घटनाओ को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को लहरपुर पुलिस ने एक शातिर अपराधी को चोरी की एक बाइक, अवैध तमंचा, कारतूस के साथ बंदी बनाया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 विकास यादव एवं पुलिस टीम के द्वारा सामान्य चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर एक शातिर अपराधी सलमान उर्फ भूरे पुत्र अय्यूब नि. मोहल्ला नवाबशाहपुरवा थाना तंबौर को ग्राम खनियापुर तिराहा के पास से एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल व 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ बंदी बनाया।

 कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि बंदी बनाया गया शातिर अपराधी सलमान उर्फ भूरे के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी,नकबजनी,धोखाधड़ी, गोवध आदि जैसे संगीन अपराधो में डेढ़ दर्जन से भी अधिक अभियोग विभिन्न थानों में पंजीकृत है, उन्होंने बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा411,419,420,467,468,471 धारा 25 (1-बी) आर्म्स.एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।