*सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है : पूर्व विधायक सुनील वर्मा*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक सभागार में मंगलवार जिला सहकारी बैंक लिमिटेड सीतापुर सहकारिता विभाग द्वारा बी पैक्स सदस्यता महा अभियान के अंतर्गत आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भाजपा सुनील वर्मा ने उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों, बीडीसी एवं किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि, सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने सभी से आगामी 20 सितंबर तक सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग कि अपील की। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट उमाशंकर वर्मा ने की।
बैठक का संचालन सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य ने किया उन्होंने कहा कि, सहकारी समितियां का सदस्य बनने का यह सुनहरा अवसर है, सभी किसान बंधु सदस्य बनकर इसका लाभ उठाएं और सहकारिता विभाग के द्वारा शाखा से संबंधित समितियां तथा बैंक की शाखाओं से डायरेक्ट किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी ऋण तथा पशुपालन एवं मत्स्य पालन हेतु मात्र 3% वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध है इसका लाभ उठाएं। बैठक में सभी समितियों के सचिव, ग्राम प्रधान, बीडीसी एवं किसान उपस्थित थे।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक अंकुर खरे, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, सचिव सूर्य प्रसाद, सचिव राधेश्याम यादव, ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला, सोनू, राधेश्याम, रामनिवास वर्मा, रामदत्त वर्मा, प्रधान शिवम वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष रामू सेठ, मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा, प्रधान रामनरेश वर्मा, संतोष वर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सत्येंद्र कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा, जयप्रकाश वर्मा ग्राम विकास अधिकारी, राम लखन वर्मा प्रधान प्रतिनिधि, जयप्रकाश वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी अमित वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र यादव सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।
Sep 12 2023, 17:11