lucknow

Sep 12 2023, 12:07

*नौ आईएएस व दो वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला, जानिये कौन कहां का जिलाधिकारी बना*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने नौ आईएएस व दो वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आईएएस अधिकारी राजेश कुमार पांडेय को जालौन का नया डीएम बनाया गया है। मार्कण्डेय शाही को कार्यवाहक श्रमायुक्त के पद पर नई तैनाती दी गई है।

शासन ने देर रात 11 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए। जालौन की डीएम चांदनी सिंह मातृत्व अवकाश पर जा रही हैं। शासन ने उनके स्थान पर विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा व संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम ग्रामीण राजेश कुमार पांडेय को जालौन का नया डीएम बनाया है। पांडेय को सितंबर 2020 में मऊ के डीएम के पद पर तैनाती दी गई थी। लेकिन, वह ज्वाइन करें इसके पहले ही तबादला आदेश संशोधित हो गया था।

तीन वर्ष के इंतजार के बाद उन्हें फिर मौका मिला है। श्रमायुक्त कानपुर का अतिरिक्त प्रभार कानपुर के मंडलायुक्त के पास था। शासन ने यह जिम्मेदारी विशेष सचिव खाद्य एवं रसद तथा नियंत्रक विधिक बांट माप विज्ञान विभाग मार्कण्डेय शाही को दी है। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी शाही जनवरी, 2025 में आयुक्त व सचिव स्तर पर पदोन्नत होंगे। कार्यवाहक श्रमायुक्त के रूप में उन्हें करीब सवा वर्ष पहले यह जिम्मेदारी दी गई है।

गोरखपुर में अपर आयुक्त एव संभागीय खाद्य नियंत्रक अनुज मलिक को संभागीय खाद्य नियंत्रक के पद पर तैनाती देते हुए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी की जिम्मेदारी भी दी गई है। बस्ती के सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है। वाराणसी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयदेव सीएस. को बस्ती का नया सीडीओ बनाया गया है।

गोरखपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु को मैनपुरी का सीडीओ बनाया गया है। बरेली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रत्यूष पांडेय को देवरिया का सीडीओ बनाया गया है। मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर दिव्य प्रकाश गिरि को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है। विशेष सचिव आबकारी उदय भानु त्रिपाठी को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन की जिम्मेदारी दी गई है।

दो पीसीएस अधिकारियों में देवरिया के सीडीओ रवींद्र कुमार को मुख्य सचिव का स्टॉफ ऑफिसर बनाया गया है। मैनपुरी के सीडीओ विनोद कुमार को लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। ये दोनों अधिकारी जल्दी ही आईएएस संवर्ग में पदोन्नत हो सकते हैं। इनकी पदोन्नति की डीपीसी हो चुकी है।

lucknow

Sep 12 2023, 09:06

*मुक्त विश्वविद्यालय में पहले दिन 206 ने लिया बीएड में प्रवेश, आज को होगी आरक्षित वर्ग की काउंसलिंग*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सोमवार को अटल प्रेक्षागृह में बी एड काउंसलिंग में प्रदेश भर से आए प्रवेशार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। काउंसलिंग के पहले दिन 265 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिनमें 207 अभ्यर्थियों ने उपस्थित होकर अपनी काउंसलिंग कराई। रात तक काउंसलिंग प्रक्रिया जारी थी। पहले दिन की काउंसलिंग में 206 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया।

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सत्र 2023-24 की बीएड प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की प्रथम वरीयता सूची से प्रवेश हेतु काउंसलिंग आज प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुई। ओपन, ओपन फीमेल तथा ई डब्ल्यू एस कैटेगरी के 265 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। पूरे उत्तर प्रदेश से आज दिनभर अभ्यर्थियों का आना लग रहा। देर शाम तक 207 अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए उपस्थित हुए। जिनमें 206 का प्रवेश सुनिश्चित किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने काउंसलिंग का निरीक्षण किया तथा प्रवेशार्थियों से रूबरू हुईं।

काउंसलिंग के सफल संचालन के लिए परामर्श समिति के समन्वयक प्रोफेसर पी के पांडेय, प्रोफेसर छत्रसाल सिंह, प्रोफेसर जे पी यादव, डॉ जी के द्विवेदी तथा डॉ सुनील कुमार प्रवेशार्थियों का मार्गदर्शन करते रहे।बीएड प्रवेश परामर्श समिति के समन्वयक प्रोफेसर पी के पांडेय ने बताया कि 12 सितम्बर को ओबीसी, ओबीसी फीमेल, एससी, एससी फीमेल, एसटी, डिफेंस कोटा, फ्रीडम फाइटर कोटा तथा फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटेगरी के 285 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

lucknow

Sep 12 2023, 09:04

*प्रदेश भर में बारिश और बिजली गिरने से जुड़े हादसों में 19 लोगों की मौत*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सोमवार की जमकर चमक गरज के साथ बारिश हुई। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 18 घंटे तक लगातार बारिश हुई। कभी तेज-कभी रिमझिम। शहर के पॉश इलाकों में 2-3 फीट तक पानी भर गया। जिसके चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। यहां बीते 12 घंटे में 93.9 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। केंद्रीय रक्षामंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने डीएम से फोन पर बात करके शहर का हाल जाना। वहीं लखनऊ के अलावा, कानपुर, बाराबंकी, मुरादाबाद, हरदोई में भी तेज बारिश हुई। आपदा विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में 12 जिलों में बारिश और बिजली गिरने से जुड़े हादसों में 19 लोगों की मौत हो गई।

अंबेडकर पार्क में लगे हाथी की मूर्ति पर गिरी बिजली

राजधानी में भीषण बारिश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एमएलसी पवन चौहान के घर के बाहर 2-3 फीट पानी भर गया। उन्हें ट्रैक्टर पर बैठकर घर से जाना पड़ा। लखनऊ के विराम खंड-5 में पूर्व मंत्री मोती सिंह के घर में भी पानी घुस गया। वहीं, अंबेडकर पार्क में लगे हाथी पर बिजली गिर गई। इतना ही नहीं बारिश के चलते राजधानी में 1090 के पास सड़क धंस गई। जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया। हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मौसम विभाग ने सोमवार को लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया। बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है।

अभी सात दिन तक इसी तरह रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अभी 7 दिन तक ऐसी ही बरसात होगी। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बनने वाला नया साइक्लोन है।कानपुर में ब्रह्म चौराहे के पास जलभराव में एक व्यक्ति की लाश मिली है। आशंका है कि जलभराव में डूबने से मौत हुई है। मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। लखनऊ के साथ ही मुरादाबाद और बाराबंकी में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई।वहीं, मिजार्पुर में नवोदय विद्यालय कैंपस में बिजली गिरने से 7 बच्चे बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बारिश के चलते इटावा में नेशनल हाईवे धंस गया। यहां 8 बड़े स्लैब समेत मिट्टी सर्विस रोड पर गिर गई। भारी बारिश से सीतापुर रोड तरुण मार्केट की दीवार गिर गई।

राजधानी में व्यवस्थाओं की खुली पोल

बारिश ने राजधानी की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। जगह-जगह जलभराव है। लखनऊ डीएम ने लोगों से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। मंडल कमिश्नर रोशन जैकब भी जलभराव का जायजा लेने के लिए आशियाना पहुंचीं।यूपी में बारिश का लगातार तीसरा दिन है। इससे पहले रविवार को भी लखनऊ, मेरठ, अयोध्या, मुरादाबाद, गाजियाबाद और कानपुर समेत कई शहरों में जोरदार बारिश हुई। मुरादाबाद में इतना पानी बरसा कि रेलवे ट्रैक तक डूब गया। सड़कों पर पानी भर गया। रेलवे ने 9 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया।

बाराबंकी में 3, हरदोई में 4 की मौत

यूपी में बारिश और बिजली गिरने से जुड़े हादसों में 24 घंटे में 19 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा हरदोई में 4 और बाराबंकी में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, प्रतापगढ़ और कन्नौज में 2-2 और अमेठी, देवरिया, जालौन, कानपुर, संभल, रामपुर और मुजफ्फरनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। योगी सरकार ने जहां पर मौत हुई है वहां पर स्थानीय प्रशासन को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए निर्देश दिया गया है।

lucknow

Sep 11 2023, 19:56

*लखनऊ के किसान समूह ने फ्लिपकार्ट पर 2 लाख किलो आटे का किया व्यापार, अपर मुख्य सचिव ने दी बधाई*

लखनऊ- प्रदेश के अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी से सोमवार को फ्लिपकार्ट समर्थ कृषि कार्यक्रम के तहत निराला हर्बल एफपीओ के प्रतिनिधियों तथा फ्लिपकार्ट के एसोसिएट डायरेक्टर हसन याक़ूब ने मुलाकात की। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए अपर मुख्य सचिव कृषि को बताया कि केवल तीन महीनों में फ्लिपकार्ट के माध्यम से 2 लाख किलोग्राम गेहूं के आटे के पैकेट बेचे हैं, जिसके परिणामस्वरूप 50 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।

इस पर अपर मुख्य सचिव कृषि द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि उत्तर प्रदेश  के किसानों के लिए यह एक प्रेरणादायक सफलता साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि अन्य किसानों को भी अपनी खेती और ऑनलाइन मार्किटिंग को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स प्रौद्योगिकी माध्यमों को अपनाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि एफपीओ निराला हर्बल यूपी के हजारों किसानों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसे देशभर में ई-कॉमर्स पर अपने उत्पाद बेचने के लिए फ्लिपकार्ट द्वारा प्रशिक्षित और सुसज्जित किया गया था। मई 2023 में फ्लिपकार्ट किराने पर इस एफपीओ के नए स्थापित ब्रांड को शामिल किया गया था।

lucknow

Sep 11 2023, 19:55

*शिकागो की धर्मसंसद में स्वामी विवेकानंद के भाषण को किया गया याद*

लखनऊ- प्रतिवर्ष की भाँति शिकागो की धर्मसंसद में स्वामी विवेकानंद जी द्वारा हिंदुत्व एवं भारतीय दर्शन पर दिये गये प्रथम भाषण की स्मृति में झण्डेवाला पार्क(अमीनाबाद)में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वन मंत्री अरुण सक्सेना व कार्यक्रम के आयोजक पूर्व नेता विधान परिषद विन्ध्यवासिनी कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगो ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।

इस अवसर पर बृजेश पाठक ने स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हुये उनके जीवन चारित्र को प्रत्येक मानव को स्वयं मे अंगीकार करने की बात कही। वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने हास्र हो रही सनातन संस्कृति का परचम पूरी दुनिया मे पुनर्स्थापित करने का काम किया। कार्यक्रम के आयोजक विन्ध्यवासिनी कुमार ने  कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने जब पुरे विश्व मे विदेशी संस्कृति का बोलबाला था, उस समय न केवल पुनह सनातन संस्कृति के दर्शन से विश्व को परिचित कराया ,वरन् पुरे विश्व मे हमारी प्राचीनतम  सनातन संस्कृति ,वेद ,गीता इनसे ही सम्पूर्ण मानव जाति एवं विश्व का कल्याण होगा ,इस बात की स्वीकार्यता उस सभा मे आए दुनिया भर के विभिन्न मतावलंबीयो को करायी।

पार्क में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वन मंत्री अरुण सक्सेना व विन्ध्यवासिनी कुमार ने वृक्षारोपण किया कार्यक्रम में  जयति श्रीवास्तव, वरिष्ठ हाईकोर्ट अधिवक्ता गिरीश चंद्र सिन्हा, अधिवक्ता देवेश कुमार, अधिवक्ता विश्वेष कुमार, किशन लोधी, मनोज श्रीवास्तव, राजीव बाजपेयी, गिरीश गुप्ता, ,अमिताब चक्रवर्ती, अधिवक्ता विकर्ष श्रीवास्तव, मयंक सिन्हा, गणेश राय, नरेन्द्र श्रीवास्तव, विनीत यादव, शैलू सोनकर,  राकेश भार्गव, राजेश लोधी सहित उपस्थित अनेक गणमान्य लोगो ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।

lucknow

Sep 11 2023, 19:38

*उपभोक्ता आयोगों में 865 मामलों का हुआ निस्तारण*

लखनऊ- राज्य उपभोक्ता आयोग एवं प्रदेश के जिला उपभोक्ता आयोगों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राज्य उपभोक्ता आयोग एवं प्रदेश के जिला उपभोक्ता आयोगों में कुल 1534 मामले सूचीबद्ध हुए, जिनके सापेक्ष 865 मामलों का निस्तारण हुआ तथा धनराशि रूपये 15,92,44,652 का समाधान हुआ।

ये जानकारी देते हुए निबन्धक प्रदीप कुमार तृतीय ने बताया कि राज्य उपभोक्ता आयोग, लखनऊ द्वारा 21 मामलों का निस्तारण किया गया। जिला उपभोक्ता आयोग, झाँसी द्वारा सर्वाधिक 107 मामलों का निस्तारण व जिला उपभोक्ता आयोग द्वितीय लखनऊ द्वारा सर्वाधिक धनराशि 1,75,88,135 का समाधान किया गया।

lucknow

Sep 11 2023, 19:36

*क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने की समुचित व्यवस्था, पानी पीने की व्यवस्था, वाहन पार्किंग इत्यादि सुविधाएं सुनिश्चित कराई जायेः सतीश चन्द्र श

लखनऊ- प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने निर्देशित किया कि उचित दर विक्रेताओं को अनुमन्य लाभांश का भुगतान शीघ्र कराया जाए। जनपदों में भ्रमण के दौरान अधिकारियों द्वारा उचित दर दुकानों की जॉच के साथ-साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत आच्छादन से छूटे हुये पात्र लोगों के चिन्हीकरण का कार्य सुनिश्चित किया जाए और नियमानुसार अपात्र/निष्क्रीय कार्डधारकों के राशन कार्ड के सम्बन्ध में अन्तिम निर्णय लेते हुये उनके स्थान पर पात्र गृहस्थी राशन कार्ड नियमानुसार निर्गत किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

इसी प्रकार जो यूनिटें राशन कार्डों में जोड़ने हेतु अवशेष हैं, उन्हें भी नियमानुसार जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।यह निर्देेश प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री ने आज यहां बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में की गयी विभागीय कार्यों समीक्षा के दौरान दिए।

राज्यमंत्री ने कहा कि एसएसडीजी पर नवीन राशन कार्ड के लिए लंबित आवेदनों की जनपदवार संख्या तथा जनपदों में आच्छादन की सीमा के लिए शेष यूनिटों की संख्या उपलब्ध करायी जाए और मॉडल उचित दर दुकानों का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने धान एवं मोटे अनाजों की खरीद के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित संख्या के अनुसार क्रय केन्द्र अनुमोदित कराये जायें तथा क्रय केन्द्रों के निर्धारण में शासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये। क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने की समुचित व्यवस्था, पानी पीने की व्यवस्था, वाहन पार्किंग इत्यादि सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाये।

श्री शर्मा ने कहा कि खरीद केन्द्रों पर किसानों का समय से धान/मोटे अनाज की तौल करायी जाये तथा उपज के मूल्य का भुगतान समय से उनके बैंक खाते में प्रेषित कराया जाये तथा क्रय केन्द्रों पर किसानों को अपनी उपज बिक्री करने में कोई कठिनाई न होने पाये। क्रय केन्द्रों से राइस मिलों को धान प्रेषण में प्रयुक्त वाहनों में जीपीएस स्टॉल कराते हुए इसकी मॉनिटरिंग की जाये।

बैठक में खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने बताया आगामी खरीफ विपणन वर्ष में धान/मोटे अनाजों की खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य- धान कॉमन रू0 2183 एवं धान ग्रेड ’ए’ रू0 2203 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। प्रदेश में इस वर्ष धान खरीद हेतु 70.00 लाख मी0टन क्रय लक्ष्य तथा 4000 क्रय केन्द्र संचालित किया जाना प्रस्तावित है। प्रदेश में अब तक 3924 क्रय केन्द्र अनुमोदित हुए हैं। उन्होंने बताया कि क्रय केन्द्रों पर स्टाफ की तैनाती, उपकरणों की व्यवस्था, धनराशि, बोरा व हैण्डलिंग परिवहन ठेकेदारों की नियुक्ति आदि व्यवस्थाएॅ पूर्ण कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

खाद्य आयुक्त ने बताया कि धान विक्रय हेतु 01 जुलाई 2023 से खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर पंजीकरण प्रारम्भ हैं। अब तक धान विक्रय हेतु 90898 किसानों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया है। मोटे अनाजों के अन्तर्गत प्रदेश में ज्वार, बाजरा एवं मक्का खरीद हेतु 5.80 लाख मी0टन क्रय लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य रू0 2090 प्रति कुन्तल, बाजरा का रू0 2500, ज्वार (हाईब्रिड) रू0 3180, ज्वार (मालदण्डी) रू0 3225 तथा माइनर मिलेट्स (कोदो) का समर्थन मूल्य रू0 3846 प्रति कुन्तल निर्धारित है। प्रदेश के प्रमुख उत्पादक 40 जनपदों में बाजरा खरीद हेतु 425 क्रय केन्द्र, मक्का खरीद हेतु प्रमुख उत्पादक 29 जनपदों में 150 क्रय केन्द्र, ज्वार खरीद हेतु 22 जनपदों में 100 क्रय केन्द्र तथा माईनर मिलेट्स के अन्तर्गत जनपद सोनभद्र में कोदो की खरीद किया जाना प्रस्तावित है।
खाद्यायुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि विक्रेताओं को माह मई, 2023 तक लाभांश का भुगतान ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से पूर्ण कराया जा चुका है तथा माह जून एवं जुलाई, 2023 का भुगतान कराए जाने की कार्यवाही प्रगतिमान है।

अपर आयुक्त आपूर्ति द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश की समस्त उचित दर दुकानों में सिस्टम इंटीग्रेटर संस्थाओं के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक कांटे से लिंक ई-पॉस मशीनों की आपूर्ति एवं संचालन हेतु प्रस्ताव पर शासन स्तर से अनुमोदन प्राप्त किया जा चुका है।  ऑनलाइन व्यवस्था से लाभार्थियों को अनुमन्य खाद्यान्न की सम्पूर्ण मात्रा प्राप्त हो सकेगी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत मॉडल उचित दर दुकानों के निर्माण के सम्बन्ध में अपर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश में प्रस्तावित मॉडल दुकानों हेतु कुल 5,613 स्थानों का चिन्हांकन किया गया है, 606 दुकानों का निर्माण कार्य प्रगतिमान है तथा 51 दुकानें पूर्ण रूप से निर्मित की जा चुकी हैं।
बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन अटल राय, कमलेन्द्र कुमार वित्त नियंत्रक, अपर आयुक्त जीपी राय, व अपर आयुक्त विपणन राजीव कुमार मिश्र सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

lucknow

Sep 11 2023, 13:06

*लखनऊ में पहली बार निकली ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा प्राइड का आयोजन किया गया। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर आयोजित हो रही है गौरव यात्रा अंबेडकर पार्क चौराहा से शुरू होकर 1090 पर पदयात्रा समाप्त हुई। जहां पर किन्नर समाज द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसे देखने के लिए 1090 पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। देर रात तक यहां पर कार्यक्रम चलता रहा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किये गए थे।

आत्महत्या रोकथाम जारूकता कार्यक्रम भी किया

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में किन्नर समाज के बीच में और आम जनमानस के बीच में सामंजस्य व संविधान प्रदत्त गरिमा न्याय समता के अधिकार जिसे हमारे वह हमारे समुदाय को दशकों से वंचित रखा गया उसकी मांग करेगा साथ ही साथ हम साथ हैं हम अलग नहीं है एवं आत्महत्या रोकथाम जागरूकता का कार्यक्रम दोपहर दो से शुरू कर शाम छह बजे समाप्त हुआ। जिसमें लखनऊ शहर से भी तमाम लोगों ने भाग लेकर किन्नर समाज का हौंसला अफजाई किया।

नाटक का मंचन कर लोगों को किया जागरूक

उपरोक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ आसपास के राज्यों से काफी लोगों ने भाग लिया। जिनके द्वारा यह यात्रा की जाएगी एवं इस कार्यक्रम में एसिड अटैक महिलाएं भिक्षावृत्ति छोड़ चुके बच्चों द्वारा डांस एवम नाटक , किन्नर समाज ट्रांसजेंडर एवं एलजीबीक्यूआई वर्ग के लोग व वेश्यावृत्ति समाज के लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया साथ ही द मास्क रॉक बैंड के कलाकार मुख्य मंच पर अपनी सतरंगी प्रस्तुती दिया। उत्तरप्रदेश ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा कमेटी, आदिशिव ट्रांसजेंडर फाउंडेशन, वाइनवुड फैशन एंड इवेंट एसोसिएशन, वाई आर जी केयर की तरफ से किया गया।

कार्यक्रम के दौरान यह लोग रहे उपस्थित

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता ,राहुल गुप्ता आनंदी मैजिक वर्ल्ड, डॉक्टर हेमाबंधु नाईक महासचिव रेडक्रास सोसायटी, वाईआरजी केयर, डॉक्टर सताक्षी अनुकल्प फिल्म्स, देव अरोरा , आनंद जायसवाल , डॉक्टर यति , एडवोकेट अनिता अग्रवाल , राज वर्धन सिंह, कोकोन सालोन महंत दिव्या गिरी, मनकामेश्वर मंदिर महंत हंसआनंद गिरि, बड़ी काली जी मठ मंदिर, गुड्डन मंगलामुखी,सोनम चिश्ती, देविका मंगलमुखी,ओमदीप मोतियानी,प्रियंका सिंह रघुवंशी अध्यक्ष आदिशिव फाउंडेशन, अदनान आदिल वाइनवुड फैशन एंड इवेंट एसोसिएशन, उम्मीद संस्था, बलबीर सिंह मान, प्रिंस स्टूडियो अलीगंज, अभया कपूर मल्लिका मिश्रा, गुड्डन मंगलामुखी,विश सिंह, मो अरशद, हिमांशु, मो सलीम आदि मौजूद रहे।

lucknow

Sep 10 2023, 11:23

*पुणे से चोरी कर भागा चोर लखनऊ से गिरफ्तार ,लेखराज मार्केट ब्लू फॉक्स बार में करता मिला काम*

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने थाना शिक्रापुर पुणे महाराष्ट्र से चोरी के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहे अभियुक्त भानू प्रताप सिंह को लेखराज मार्केट ब्लू फॉक्स बार के सामने थाना गाजीपुर लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। भानू महाराष्ट्र पुणे स्थित वीनस वाइन शॉप में जून 2023 में 2.20 लाख रुपये लेकर फरार था। थाना शिक्रापुर पुणे थाना पुलिस ने एसटीएफ से उसकी गिरफ्तारी के लिए सहयोग मांगा था।

एसटीएफ को विश्वस्त सूत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि फरार चल रहा अभियुक्त भानू प्रताप सिंह उपरोक्त थाना गाजीपुर लखनऊ क्षेत्र में लुकछिप कर ब्लू फॉक्स बार लेखराज मार्केट में काम कर रहा है। यदि शीघ्रता किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर निरीक्षक अंजनी तिवारी के नेतृत्व में महाराष्ट्र पुलिस को साथ लेकर भानू प्रताप सिंह उपरोक्त को लेखराज मार्केट ब्लू फॉक्स बार के सामने थाना गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह उन्नाव का रहने वाला है। उन्नाव निवासी राम वर्मा के साथ वर्ष 2021 में पुणे महाराष्ट्र गया था।

उन्होंने मेरी नौकरी पुणे निवासी रमेश सिंह जो कांट्रेक्ट पर लड़कों को नौकरी दिलवाते है के माध्यम से वीनस वाइन शॉप शिक्रापुर पुणे महाराष्ट्र में लगवायी थी। जहां पर वह मैनेजर का काम कर रहा था। माह जून में सीसीटीवी खराब चल रहा था उसी दौरान दुकान में कैश की चोरी की गयी। जिसके बाद मैं लखनऊ भाग आया तथा लुक छिप कर रह रहा था तथा करीब एक माह से लेखराज मार्केट स्थित ब्लू फॉक्स बार में काम कर रहा था। इस घटना के करीब 15 दिन पूर्व बार पर एक ग्राहक से मेरी मार-पीट हो गयी थी।

जिसमें मैं जेल चला गया था तथा दुकान मालिक ने ही मेरी जमानत करायी थी। थाना शिक्रापुर पुणे महाराष्ट्र के विवेचक द्वारा बताया गया कि जांच के दौरान करीब पांच लाख रुपए और चोरी होने की जानकारी प्रकाश में आयी है । जिसके सम्बन्ध में भी उक्त अभियुक्त से पूछताछ किया जाना है। एसटीएफ की टीम ने शिक्रापुर पुणे पुलिस की टीम के साथ भानू प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर गाजीपुर थाना पुलिस के सुपुर्द किया।

lucknow

Sep 09 2023, 13:24

*इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के पुत्र कीसेंग पैनरेपए और पुत्रवधू ने ताजमहल का दीदार किया*

लखनऊ । कोई विदेशी मेहमान भारत घूमने आये और ताजमहल का दीदार न करे यह हो ही नहीं सकता। चूंकि यहां आने के बाद हर कोई ताजमहल के सामने सेल्फी लेने के लिए बेताब रहता है। ऐसे ही कुछ जी-20 सम्मेलन में आए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के पुत्र कीसेंग पैनरेपए और पुत्रवधू के साथ हुआ। दिल्ली पहुंचने के बाद शनिवार को ताज का दीदार किया। हल्की फुहारों के बीच वे ताजमहल की खूबसूरती में खो गए। संगमरमर पर उकेरी आकृतियों को छूकर देखा। मुख्य गुंबद से यमुना को निहारा। दोनों ही शाही मस्जिद से लेकर स्मारक का चप्पा-चप्पा देख अभिभूत नजर आए।

बता दें जी-20 सम्मेलन में विदेशी मेहमान ताजमहल के दीदार के लिए आज से आना शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के पुत्र कीसेंग पैनरेपए और पुत्रवधू के साथ प्रतिनिधिमंडल के सदस्य ताजमहल के दीदार करने के लिए पहुंचे। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों के ताज में प्रवेश कराया गया। दोनों ने बारिश के साथ हुआ खुशनुमा मौसम में ताजमहल का दीदार किया। ताज की स्थापत्य कला, शाहजहां और मुमताज का इतिहास जाना। फिर मुख्य गुंबद पर उन्होंने मुमताज और शाहजहां की कब्र देखी। इसके बाद ताजमहल पर फोटोग्राफी भी कराई।

बता दें जी-20 सम्मेलन में आने वाले राष्ट्राध्यक्षों और उनकी टीम के ताजमहल देखने की संभावना के चलते भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने शुक्रवार की छुट्टी में ताजमहल में साफ सफाई और रंगाई पुताई का कार्य पूरा कर लिया है। ताजमहल के सेंट्रल टैंक और नहर के साथ मस्जिद के टैंक में भी पानी बदला गया है। नहर और सेंट्रल टैंक में नीले रंग का पेंट करने के बाद स्वच्छ पानी भरवाया गया है।