सरायकेला :भाषा-संस्कृति को बचाए रखने के लिए सरकार की निगरानी में बने बांग्ला अकादमी बैठक रघुनाथपुर में हुआ।
सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में राज्य के सबसे बड़े समूह बांगला भाषा-संस्कृति के अस्तित्व को बचाये रखने के लिए 22 सितंबर को जमशेदपुर से राजधानी रांची तक पदयात्रा किया जाएगा । इसको लेकर झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति बांग्ला भाषी क्षेत्रों में बैठक कर इसकी तैयारी कर रही है।
इसी क्रम में रविवार को नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर स्थित मुकुंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान महासंघ, झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष बैद्यनाथ महतो ने की इस अवसर पर झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति के महासचिव संदीप सिन्हा चौधरी ने कहा कि 2000 में झारखंड अलग राज्य बनने के बाद से ही झारखंड के करीब 12 जिलों की बांग्ला भाषी आबादी के मन में यह उम्मीद जगी थी कि बांग्ला भाषा और संस्कृति अपने पुराने गौरव पर लौटेगी, लेकिन यह सोच के बिल्कुल विपरीत साबित हो रहा है।
मुख्यमंत्री को सौंपेंगे मांग पत्र
बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैद्यनाथ महतो ने कहा कि पिछली सरकार के पूर्ण असहयोग एवं अनिच्छा के कारण बहुसंख्यक बांगला भाषियों ने झारखंड में परिवर्तन का आह्वान किया. कई बार अपने मांगों लेकर सरकार के पास पहुंचे लेकिन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया । समय-समय पर याचिकाओं के मद्देनजर बंगालियों ने महसूस किया है कि वर्तमान सरकार को मौखिक रूप से हमारी मांगों के प्रति सहानुभूति रखने के बावजूद ,वास्तव में उदासीन है।
बैठक में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नेपाल चंद्र दास ने कहा कि पदयात्रा के बाद समिति अपनी मांगों को सीधे मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे और स्पष्ट शब्दों में सरकार की राय मांगेंगे।
ये है मुख्य मांगें
झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति की मुख्य मांगों में कक्षा एक से 12वीं तक हर विषय में बांग्ला माध्यम में पाठ्यक्रम तैयार किया जाए, प्रत्येक विषय के लिए बांग्ला लिपि में पाठ्यपुस्तकों की पर्याप्त छपाई और वितरण की व्यवस्था की जाए, 1990 के बाद से जितने भी बांग्ला माध्यम के स्कूल हिंदी माध्यम में परिवर्तित हो गए हैं, उन्हें पुनः बांग्ला माध्यम में परिवर्तित किया जाए, बदली हुई व्यवस्था की आवश्यकताओं के अनुसार पर्याप्त बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति की जाए, सरकारी निगरानी में बांग्ला अकादमी बनाई जाए. इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर समिति सरकार से उनकी राय मांगेगी।
Sep 10 2023, 19:40