*मलेरिया डेंगू पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीरा टोला पर मिशन इंद्रधनुष के सफल संचालन, कुष्ठ रोग पर अंकुश एवं वायरल, मलेरिया डेंगू पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन यूनिसेफ बीएमसी अखिलेश पांडे द्वारा किया गया।
इस मौके पर उपस्थित सभासदों गणमान्य नागरिकों को जागरुक करते हुए उन्होंने टीकाकरण की आवश्यकता एवं उदासीन परिवारों को टीका अवश्य लगवाने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर धर्मेंद्र मौर्य द्वारा कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी देते हुए उसके बचाव व कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में बताया गया ।
जैसे शरीर पर सुन्न दाग धब्बा, हाथ पैर में झनझनाहट आदि सब कुष्ठ रोग के लक्षण हैं और अब इसका इलाज भी है उन्होंने उपस्थित लोगों को साफ सफाई के लिए जागरूक किया। इस मौके पर फार्मासिस्ट धीरेंद्र मौर्य, सभासद गणमान्य नागरिक, आशा एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
Sep 10 2023, 16:59