saraikela

Sep 10 2023, 15:45

सरायकेला-आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जुडको द्वारा किए जा रहा है कार्यों का उपायुक्त नें किया समीक्षा,


सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जुड़को द्वारा किए जा रहा है सिवरेज योजना, पेयजल आपूर्ति योजना कार्य एवं वन भूमि सरकारी भूमि के अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि की समीक्षा की गई।

 बैठक में उपायुक्त के साथ जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री आदित्य नारायण, अपर उपायुक्त, अंचल अधिकारी गम्हरिया एवं कार्यरत एजेंसी के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

 बैठक के दौरान उपायुक्त ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में किए जा रहें सीवरेज एवं पेयजल आपूर्ति कार्यों की प्रगति का क्रमवार समीक्षा करते हुए कार्यरत एजेंसी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित कर ससमय कार्य को पूर्ण करने के निदेश दिए। 

उपायुक्त ने कहा विभिन्न क्षेत्र में कार्यों में आ रही तकनीकी समस्याओं को संबंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ ताजमहल स्थापित कर नियमानुसार समस्याओं का निष्पादन कर क्षेत्र के कार्यों में सुद्धरात्मक प्रगति लाए ताकि आगामी दुर्गा पूजा से पुर्व प्रभावित क्षेत्रो में सिवरेज एवं पेयजलापूर्ति के लंबित कार्यों को पूर्ण किया जा सकें।

saraikela

Sep 10 2023, 13:30

कोल्हान के पूर्वी सिंहभुम में डेंगू का कहर जारी सिविल सर्जन जुझार माझी ने कहा ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरों में डेंगू के मामले ज्यादा

जमशेदपुर: कोल्हान के पूर्वी सिंहभुम में डेंगू का कहर जारी जिले के सिविल सर्जन जुझार माझी ने कहा की शहर में डेंगू के मामले सबसे ज्यादा पाएं गए और ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे कम हैं।

वहीं सबसे ज्यादा मानगो और चाकुलिया क्षेत्र में डेंगू के मामले देखने को मिला, जिले में 537 डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब तक 5 से 6 बार बैठक कर चुके हैं, लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है, केंद्र और राज्य की टीम आई थी। लार्वा का सैंपल ले गया है,गमला कूलर टायर में डेंगू सबसे ज्यादा पाई जाती है और अंडा देते हैं,क्षेत्रों में बिल्लीचिंग पावडर और फॉगिंग का छिड़काव किया जा रहा हैं और कुछ हॉस्पिटल में बेड की संख्या बढ़ाई गई है आदि बातें कही।

saraikela

Sep 10 2023, 09:59

भारत संस्कार के शिक्षा सप्ताह संपन्न विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार का वितरण,देश भर से जुटे थे प्रतिभागी


सरायकेला .भारत संस्कार के शिक्षा सप्ताह समापन के अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों के एकल और सामूहिक नृत्य देशभक्ति गीत आकर्षक अखंड भारत प्रस्तुति और विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.

इस बार का स्कूल ऑफ चैंपियन्स का मोमेंटो विद्या भारती उच्च विद्यालय , गम्हरिया को मिला.पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आदित्यपुर स्थित ऑटो कलस्टर के सभागार में सम्पन्न हुआ.इस अवसर पर एशिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे.

 विशिष्ट अतिथि एशिया के वरिष्ठ पदाधिकारी और समाजसेवी दशरथ उपाध्याय , राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित संध्या प्रधान,पवन कुमार अग्रहरि, सुधांशु सरकार , सुचिंद्र सिंह ,और सम्मानित अतिथि ममता झा, प्रमिला गोपाल चंद्र झा ,यश कुमार साहू , विजय झा रहे.इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा  दीप प्रज्वलित कर डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. 

भारत संस्कार के अध्यक्ष विनोद वार्ष्णेय ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डाला.समारोह का संचालन उपाध्यक्ष एसडी प्रसाद ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डाक्टर नथुनी सिंह ने किया.समारोह को सफल बनाने में उपाध्यक्ष रमेश त्रिपाठी संगठन सचिव प्रमोद गुप्ता विजयी आदि रहे.

saraikela

Sep 10 2023, 09:58

सरायकेला : कोयला ट्रक लेकर पहुंचे डीडी स्टील कंपनी द्वारा चालको के अपहरण की बात अफवाह,एसपीए ने जांच के बाद किया स्पष्ट

 सरायकेला : जिले के कोलाबीरा स्थित डीडी स्टील इंटरनेशनल एंड पावर लिमिटेड कंपनी में छत्तीसगढ़ से करीब 3 करोड़ का कोयला लेकर पहुंचे 50 ट्रकों को कंपनी प्रबंधन द्वारा चालक सहित बंधक बनाकर रखे जाने के मामले पर पहुंचे सरायकेला एसपी ने अपहरण की बातों को अफवाह बताते हुए इसे व्यवसायिक मामला बताया। 

 उन्होंने कहा कि इस बावत उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्टर और कंपनी प्रबंधन के बीच पैसों के लेनदेन का मामला है। अपहरण की बातों को उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए इसे अफवाह बताया.चालकों ने बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा कोयले की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाते हुए कोयला लेने से मना कर दिया गया, जबकि कई बार कोयले की जांच की गई. इधर कंपनी प्रबंधन द्वारा उन्हें ना तो कैंटीन से खाना दिया जा रहा है ना ही पीने का पानी। सभी के पैसे खत्म हो चुके हैं कई चालक बीमार भी पड़ गए हैं।  

दरअसल मामला तब प्रकाश में आया जब भोजन- पानी और ईलाज के अभाव में परेशान ट्रक चालकों ने कंपनी के भीतर हंगामा शुरू कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे चालकों को समझा- बुझकर मामले को शांत कराया.

 वही इस संबंध में कंपनी प्रबंधन की ओर से कुछ भी बताने से मना कर दिया गया। वैसे सूत्र बताते हैं कि कोयला कंपनी के मालिक ने कंपनी के विनोद देबुका, संजय देबुका, चित्तरमल धूत, नितेश धूत, निशांत धूत एवं शंकर अग्रवाल उर्फ शंकर सिंह उर्फ शंकर सहरिया के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. 

हालांकि यह मामला कहां दर्ज हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. सूत्र बताते हैं कि धनबाद के किसी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। वैसे एसपी ने ऐसे किसी भी मामले से इनकार किया है.

saraikela

Sep 09 2023, 20:26

दक्षिण पूर्वी रेलवे के हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को रांची सांसद संजय सेठ, विधायक सबिता महतो व डीआरएम सुमित ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे के हावड़ा-रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रैन को रांची सांसद संजय सेठ, विधायक सबिता महतो व डीआरएम सुमित नुरूला ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

मौके पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि कोरोना काल में बंद हुए लगभग सभी ट्रेनों का ठहराव अब चांडिल रेलवे स्टेशन पर होगी। जिससे चांडिल के लोगो अब जमशेदपुर व अन्य बड़ी स्टेशन नही जाना पड़ेगा। सांसद ने कहा कि बहुत जल्द चांडिल बायपास में बन रहे रेलवे अंडर बायपास भी बनकर तैयार हो जाएगा .

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही चांडिल बायपास सड़क का निर्माण इसी माह से होगा । इस अवसर पर विधायक सविता महतो, सारथी महतो विजय महतो, मधु गोराई, अनीता पारित, खगेन महतो, दिवाकर सिंह, रामकृष्ण महतो, राहुल वर्मा, कबूल महतो आदि उपस्थित थे .

saraikela

Sep 09 2023, 18:55

आकांक्षी योजना के तहत कुकड़ू प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय चिंतन शिविर का आयोजन

सरायकेला : आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड विकास स्ट्रेटजी हेतु कुकड़ू प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय आमसभा सह चिंतन शिविर का आयोजन वरीय पदाधिकारियों के उपस्थिति में किया गया।

 कुकरू प्रखंड के तिरूल्डीह पंचायत में उप विकास आयुक्त, चौड़ा पंचायत में परियोजना निदेशक आईटीडीए, कुकड़ू पंचायत में अपर उपायुक्त, लेटेमदा पंचायत में अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, इचाडीह में जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, बेरासीसीरूम पंचायत में जिला योजना पदाधिकारी, जनम पंचायत में उप निर्वाचन पदाधिकारी, पारगामा पंचायत में जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं ओड़िया पंचायत में एल आर डी सी नें मुख्य रूप से भाग लिया।

उक्त शिविर में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के चिन्हित इंडिकेटरों के संबंध में कार्य योजना से संबंधित प्रस्ताव प्राप्त किए गए।

चिंतन शिविर में पंचायत के विभिन्न गाँव के ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं तथा उसके समाधान सम्बन्धित जानकारी दी गई। इस दौरान वरीय पदाधिकारियों के द्वारा पंचायतो के सर्वांगीण विकास तथा स्वच्छता इत्यादि के क्षेत्र में कार्य कर आकांक्षी प्रखंड कुकड़ू को आदर्श प्रखंड के रूप में विकसित करने हेतू जनसहभागिता की अपील की गई। 

शिविर में मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति, जलमिनार मरामत्ती, सड़क मरामत्ती, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, सोख्ता एवं नाडेप निर्माण , विधुत आपूर्ति, तालाब जीर्णोद्धार, राशन, पेंशन योजना, स्वास्थ्य केन्द्रो में चिकित्सकों के प्रतिनियुक्ति सहित कई अन्य जनउपयोगी समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई।

saraikela

Sep 09 2023, 18:53

सरायकेला : जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला में, 09 सितंबर को आयोजित किया गया रोजगार शिविर

फर्निश आपरेशन ऑफिसर, स्टील स्ट्रक्चरल ऑफिसर, अकाउंटेंट, तकनीशियन, मैनेजमेंट ट्रेनी, सेफ्टी मैनेजर, केमिस्ट, क्रेन ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, सीएनसी ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फील्ड एग्जीक्यूटिव, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, रिसेप्शनिस्ट सहित विभिन्न के पदों पर नियुक्ति हेतु_

टाटा स्टील, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, अमलगम स्टील, रामकृष्ण फोर्जिंगस, रुंगटा माइन्स लिमिटिड सहित जिले के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा

149 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्टलिस्ट_

झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का किया गया अनुपालन_

शनिवार, 09 सितंबर 2023 को जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां में

रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

सरायकेला : इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में टाटा स्टील, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, अमलगम स्टील, रामकृष्ण फोर्जिंगस, रुंगटा माइन्स लिमिटिड, एलआईसी ऑफ इंडिया, श्री राम होंडा एवम टैलेंटनेक्सा सर्विसेज के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से फर्निश आपरेशन ऑफिसर, स्टील स्ट्रक्चरल ऑफिसर, अकाउंटेंट, तकनीशियन, मैनेजमेंट ट्रेनी, सेफ्टी मैनेजर, केमिस्ट, क्रेन ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, सीएनसी ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फील्ड एग्जीक्यूटिव, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, रिसेप्शनिस्ट सहित विभिन्न के पदों पर सरायकेला-खरसावां जिलान्तर्गत नियुक्ति हेतु 149 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

नियुक्तियों में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

रोजगार मेला में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के वाईपी श्री रवि प्रकाश सिंह, परियोजना सहायक श्री जेम्स मिंज सहित जिला नियोजनालय के सभी कर्मी एवम संबंधित नियोजक संस्थानों के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।

saraikela

Sep 09 2023, 18:49

सरायकेला : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण सरायकेला और अनुमंडल व्यवहार न्यायालय, चांडिल में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

सरायकेला : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आज दिनांक 09.09.2023 को व्यवहार न्यायालय परिसर, सरायकेला और अनुमंडल व्यवहार न्यायालय, चांडिल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

 इस आयोजन में काफी बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। सरायकेला में कुल गठित पाँच पीठ में तथा चांडिल में गठित दो पीठ मे न्यायालय में लंबित लगभग पांच सौ सत्तर (571) मामलों का निष्पादन किया गया तथा प्री लिटिगेशन के करीब चार हज़ार (4000) कुल चार हज़ार पाँच सौ इकहत्तर ;(4571) मामले निष्पादित किए गए। करीब डेढ़ करोड़ सरकारी राजस्व की भी प्राप्ति हुई। 

निष्पादन होने योग्य मामलों में बैंक के मामले, एक्साइज एक्ट के मामले, बिजली विभाग के मामले तथा अपराधिक सुलहनीय तथा अन्य प्रकृति के मामले का निष्पादन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ज़िले के एक लाख उनतीस हज़ार से अधिक लाभुकों विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 54 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया गया।

 कार्यक्रम की विधिवत शुभारम्भ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला जज प्रथम, जिला जज द्वितीय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, चांडिल न्यायालय के जिला न्यायाधीश प्रथम, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, तथा अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, जिला अधिवक्ता संघ के माननीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सचिव ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। 

इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्तागण के साथ व्यवहार न्यायालय के अन्य न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय कुमार ने इस अवसर पर सभी विभागों का आभार व्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में लोगों से सम्मिलित होने की बात कही तथा लोक अदालत का लाभ उठाने की बात कही। उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने लोक अदालत की महत्ता पर प्रकाश डाला। वही पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने सभी विभागों से आपसी तालमेल स्थापित कर जनहित में कार्यक्रम करने तथा सुयोग्य लाभुकों को योजनाओं के लाभ प्रदान करने की बात कही। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री कुमार क्रांति प्रसाद ने लोक अदालत की उपयोगिता के बारे में बताते हुए मामले को त्वरित निष्पादन होने की बात कही।

saraikela

Sep 09 2023, 13:17

सरायकेला :डैम का जलस्तर घट कर 181.75 मीटर हुआ, दो गेट किया गया बंद।

सरायकेला :- कोल्हान के।सबसे बड़ा चांडिल बहुउद्देशीय परियोजना के तहत बने चांडिल डैम का जलस्तर कम होने के बाद शुक्रवार की रात दो रेडियल गेट को बंद कर दिया गया।

शनिवार की सुबह आठ बजे डैम का जलस्तर 181.75 मीटर दर्ज किया गया है । वहीं वर्तमान में चांडिल डैम का 10 रेडियल गेट एक-एक मीटर तक खुला है । डैम का जलस्तर 181.90 मीटर तक पहुंचने के बाद डैम के 13 में से 12 रेडियल गेटों को खोल दिया गया था । 

इनमें सात गेट एक-एक मीटर तक और पांच गेट आधा-आधा मीटर तक खोला गया था. अब डैम के 10 रेडियल गेट एक-एक मीटर तक खुला है । इसके साथ ही चांडिल डैम के डूब क्षेत्र में स्थित गांवों में घुसा पानी भी धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।

ईचागढ़ के विधान सभा के विस्थापितों ने ली राहत की सांस बारिश कम होने और डैम का गेट खोले जाने के कारण डैम का जलस्तर कम होता जा रहा है। जलस्तर घटने के साथ ही विस्थापितों ने राहत की सांस ली है बारिश के बाद डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण डूब क्षेत्र के कई विस्थापित गांवों में डैम का पानी घुस गया था। इससे विस्थापितों की परेशानी बढ़ गई थी । अब पानी के घटते ही विस्थापितों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई नहीं दे रही हैं।

वहीं विस्थापितों का कहना है कि हर साल इस प्रकार की परेशानी विस्थापितों को झेलनी पड़ रही है । परियोजना प्रशासन ऐसे गांवों में शिविर लगाकर विस्थापितों की समस्याओं का समाधान कर डैम में जल भंडारण क्यों नहीं कर रही है।

होती रहेगी बारिश

वहीं मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस सप्ताह धूप-छांव के बीच बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार 11 सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान धूप भी निकल सकती है. 

वहीं बारिश भी हो सकती है। 12 सितंबर को घने बादल छाए रहने के साथ बारिश होगी। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 व 14 सितंबर को भी क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है। कुल मिलाकर 14 सितंबर तक रोज बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में विस्थापितों को एकबार फिर परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

saraikela

Sep 08 2023, 21:04

सरायकेला: श्री शनि देव भक्त मंडली ने डेंगू मरीजो के लिए 50 यूनिट रक्तदान डोनेशन की

सरायकेला :- आदित्यपुर हो या जमशेदपुर डेंगू का कर हर जगह दिखाई दे रहा है डेंगू जिस कदर फैल रही है. यहां चिंता का विषय है.इसको लेकर सामाजिक संस्था श्री शनि देव भक्त मंडली ट्रस्ट ने रक्त की कमी को दूर करते हुए 50 यूनिट सिंगल डोनर प्लेटलेट एसडीपी का डोनेशन कर अब तक का 150 वा एसडीपी डोनेशन पूर्ण की जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जी एम श्री संजय चौधरी की अहम भूमिका रही।

50 डोनेशन में योगदान रहा. मंडली संरक्षक मंटू सिंह मोदक, विश्वजीत, परमनिक,जयदेव बनर्जी ,दिवाकर सोना,संदीप तिवारी,विराट कुमार,विशाल कुमार,सुशील कुमार महतो,अरविंद बारीक, पार्थो घोष,अभिजीत सिंह मोदक,बिकाश बनर्जी,आशीष शर्मा,जसपाल सिंह,अभिषेक दे,रवि सिंह,शेखर शर्मा,मिलन संतरा,अमित कुमार,बिट्टू नायक, बिनॉय चन्द्र दास,आशीष बनर्जी, बिस्वजीत सरकार,मंजीत सिंह , किष्ण गोराई,प्रकाश कुमार महतो,गौतम महतो,अरविंद गुप्ता,रोहित कुंडू,शुभम यादव,अरुण कुमार सिंह,राकेश विभूति,गोबिंदा कुमार,सुधीर कुमार नायक,चंदन कुमार पाण्डेय,सूरज गोप,दुष्यंत कुमार प्रधान आदि।

यह सिलसिला आगे भी इसी जोश के साथ जारी रहेगी जब तक इस डेंगू के साथ लड़ाई में हमारा जिला जीत हासिल ना कर ले।