*आवारा पशुओं के आतंक के चलते किसान परेशान*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंपोजिट रसूलपुर में ग्रामीणों ने सैकड़ों पशुओं को किया बंद, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा। ज्ञातव्य है कि क्षेत्र में आवारा पशुओं के आतंक के चलते किसानों की फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिसके चलते रविवार को किसानों ने नाराज होकर गांव के आवारा पशुओं को पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बंद कर दिया।
ग्रामीणों द्वारा पशुओं को पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बंद किए जाने की सूचना खंड विकास अधिकारी परसेंडी, तहसील प्रशासन एवं तालगांव पुलिस को दी गई, तहसीलदार शशि बिंद द्विवेदी ने सूचना मिलते ही मौके पर नायब तहसीलदार एवं लेखपाल ओम प्रकाश को मौके पर भेज कर समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया।
पशुओं को बंद किए जाने की सूचना पर राजस्व कर्मी, नायब तहसीलदार वाजिद हुसैन व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर क्षेत्र की मोहरैया कलां, तालगांव एवं मूसेपुर की गौशालाओं में पशुओं को भेज दिया।
Sep 10 2023, 15:04