आकांक्षी योजना के तहत कुकड़ू प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय चिंतन शिविर का आयोजन
सरायकेला : आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड विकास स्ट्रेटजी हेतु कुकड़ू प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय आमसभा सह चिंतन शिविर का आयोजन वरीय पदाधिकारियों के उपस्थिति में किया गया।
कुकरू प्रखंड के तिरूल्डीह पंचायत में उप विकास आयुक्त, चौड़ा पंचायत में परियोजना निदेशक आईटीडीए, कुकड़ू पंचायत में अपर उपायुक्त, लेटेमदा पंचायत में अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, इचाडीह में जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, बेरासीसीरूम पंचायत में जिला योजना पदाधिकारी, जनम पंचायत में उप निर्वाचन पदाधिकारी, पारगामा पंचायत में जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं ओड़िया पंचायत में एल आर डी सी नें मुख्य रूप से भाग लिया।
उक्त शिविर में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के चिन्हित इंडिकेटरों के संबंध में कार्य योजना से संबंधित प्रस्ताव प्राप्त किए गए।
चिंतन शिविर में पंचायत के विभिन्न गाँव के ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं तथा उसके समाधान सम्बन्धित जानकारी दी गई। इस दौरान वरीय पदाधिकारियों के द्वारा पंचायतो के सर्वांगीण विकास तथा स्वच्छता इत्यादि के क्षेत्र में कार्य कर आकांक्षी प्रखंड कुकड़ू को आदर्श प्रखंड के रूप में विकसित करने हेतू जनसहभागिता की अपील की गई।
शिविर में मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति, जलमिनार मरामत्ती, सड़क मरामत्ती, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, सोख्ता एवं नाडेप निर्माण , विधुत आपूर्ति, तालाब जीर्णोद्धार, राशन, पेंशन योजना, स्वास्थ्य केन्द्रो में चिकित्सकों के प्रतिनियुक्ति सहित कई अन्य जनउपयोगी समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई।
Sep 09 2023, 20:26