*बैठक में सर्वसम्मति से कार्यरत कार्यकारिणी को भंग कर एक नई कार्यकारिणी का गठन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श श्री रामलीला कमेटी की एक बैठक स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर सभागार में सम्पन्न। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यरत कार्यकारिणी को भंग कर एक नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।

जिसमें नगर के प्रमुख समाजसेवी हरीश रस्तोगी को सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित कमेटी का अध्यक्ष चुना गया, संरक्षक मंडल में निरंकार कुमार मेहरोत्रा, दिलीप कुमार शुक्ला, रामनारायण शास्त्री, वीरेंद्र पुरी, डॉ आशुतोष शुक्ला, प्रमोद कुमार टंडन, नारायण मेहरोत्रा मनोनीत किए गए। रामेश्वर दयाल तिवारी, मनमोहन गुप्ता, सतीश जायसवाल, प्रमोद कुमार बाजपेई एडवोकेट, अखिलेंद्र यादव सर्व सम्मत से उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए।

भगवान दीन त्रिवेदी महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष विशाल कपूर को मनोनीत किया गया। रामानंद अवस्थी ,बलराम लोधी, राजन खरे ,कन्हैया जी मल्होत्रा, देवेश अवस्थी को मंत्री एवं सदस्य के रूप में देवेंद्र पांडे, शिवसागर मिश्र, प्रदीप जैन, अनिल द्विवेदी ,लकी नाग, दिलीप जोशी, गोविंद शुक्ला, मनीष पाठक को सर्वसम्मति से चयन किया गया।

कार्यक्रम को सुचारू से संपन्न करने के उद्देश्य से विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा ,समीर पुरी, पंकज यादव, ,प्रमोद अवस्थी ,सत्य प्रकाश तिवारी, निखिल मेहरोत्रा, पंकज पुरी, शैलेंद्र पुरी, बृजेंद्र शुक्ला, मनोज गुप्ता को मनोनीत किया गया।

मीडिया प्रभारी के रूप में अरुण सिंह आचार्य को मनोनीत किया गया। ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला का आयोजन आगामी 18 अक्टूबर से किया जा रहा है जिसमें क्रमश: भूमि पूजन, राम बारात, सेतु लीला, रावण वध भारत मिलाप कार्यक्रम के साथ 26 अक्टूबर को समापन होगा।

*आंखों की बीमारियों और उनके बचाव के बारे में डॉ. आशीष ने विस्तार से दी जानकारी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकासखंड के सभागार में शनिवार को आंख अस्पताल सीतापुर के तत्वधान में साइड सेवर्स के द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत (पीआरआई ) पंचायती राज सदस्यों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला की अध्यक्षता राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी ने की। बैठक में भाजपा नेता मनोज त्रिवेदी, ज्ञानेंद्र चौधरी प्रधान प्रतिनिधि, सहित प्रधानो और समाजसेवियों ने प्रतिभाग किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आंखों की बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करना था।

डॉ आशीष ने आंखों की बीमारियों और उनके बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी, कैंप कोऑर्डिनेटर अजहर गाज़ी ने बताया कि सीतापुर आंख अस्पताल के द्वारा ब्लॉक परसेंडी में मोतियाबिंद मुक्त अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत परसेंडी ब्लॉक में सभी मोतियाबिंद मरीजों को चिन्हित करके उनका निशुल्क ऑपरेशन करना है।

*गर्भवतियों की प्रसव पूर्व देखभाल से जुड़ी जांच की गई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शनिवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवतियों की प्रसव पूर्व देखभाल (एएनसी) से जुड़ी जांच की गई। परीक्षण में कई महिलाओं को एचआरपी (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) में चिह्नित कर उनकी निगरानी में विशेष सतर्कता बरतने की डाक्टरों ने सलाह दी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर आईं गर्भवतियों की चिकित्सकों ने प्रसव पूर्व से जुड़ी यूरिन , ब्लड प्रेशर, मधुमेह, हीमोग्लोबिन व पेट से जुड़ी अन्य जरूरी मेडिकल जांच कर उनका चिकित्सकीय परीक्षण भी किया । एचआरपी डे हाई रिस्क प्रेगनेंसी मातृत्व दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य में गायनो सर्जन डॉक्टर गोविंद गुप्ता के द्वारा 80 गर्भवती महिलाओं का चेकअप किया गया।

जिसमें 52 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड, ब्लड की जांच निशुल्क की गई। शनिवार को वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की भारी भीड़ देखी गई, अधीक्षक के अनुसार लगभग 600 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई।

*भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का किया प्रदर्शन*



कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केसरी गंज में जय माता दी युवा जागरण समिति के तत्वावधान में ठाकुरद्वारा मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति भारी श्रद्धा के साथ संपन्न।


कथा की पूर्णाहुति पर कन्या भोज एवं हवन पूजन किया गया, इस मौके पर कथा वाचिका सोनम व्यास ने भगवान श्री कृष्ण एवं रुक्मणी विवाह की कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण का चरित्र अनुकरणीय है, कथा व्यास ने रुक्मणी विवाह का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने रुक्मणी के संदेश पर उनका हरण कर उनसे विवाह कर लिया।

कथा व्यास ने रुक्मणी हरण कथा में शिशुपाल बलराम युद्ध और रुक्मी भगवान श्री कृष्ण युद्ध का भी सुंदर वर्णन किया। इस मौके पर कथा व्यास ने सभी से कहा कि अतिथियों की सेवा, माता-पिता की सेवा भी भगवान की भक्ति के समान है इसलिए सदैव सत्कर्म करें और प्रभु की आराधना करें तभी आप इस लोक में सुख होकर परमधाम को प्राप्त होगें।

इस मौके पर शाहजहांपुर से आए कलाकारों द्वारा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
*स्कूलों में हाथ धुलाई दिवस मनाया गया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़े में आज शनिवार विधालयों में हाथ धुलाई दिवस मनाया गया।

जिसमें विद्यालयों में स्वच्छ हाथों से होने वाले फायदे के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई और भोजन से पहले साबुन से हाथ धोने के सही तरीके को बताया गया। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने बच्चों को हाथ धुलाई के चरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्राथमिक विद्यालय नव्वापुर में प्रधानाध्यापक महफूज खां ने कहा कि भोजन से पूर्व विधालय में तो बच्चों को साबुन से हाथ धुलाई हो जाती है ।


अभिभावकों को चाहिए कि वह घर पर भी बच्चों को प्रतिदिन साबुन से हाथ धोने की आदत डालें। जूनियर हाईस्कूल मानपुर , प्राथमिक विद्यालय नवाब नगर, जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद, जूनियर हाईस्कूल डिंगुरा पुर आदि में भी हाथ धुलाई दिवस  संपन्न किया गया।
*सभी विभाग शत-प्रतिशत टीकाकरण में करें सहयोग*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील सभागार में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को सफल बनाने के लिए एक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन उप जिला अधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में किया गया, बैठक को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी ने सभी विभागों को शत प्रतिशत टीकाकरण करने में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया।

बीएमसी यूनिसेफ अखिलेश पांडे, बीएमसी संदीप हरगांव द्वारा टीकाकरण से उदासीन परिवारों की पहचान एवं उनके टीकाकरण को पूर्ण करने हेतु सभी विभागों से सहयोग करने के अपील की गई।

इस मौके पर तहसीलदार शशी बिंद द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी अरुण वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी, खंड विकास अधिकारी बेहटा केपी सिंह, एडीओ पंचायत परसेंडी आरसी मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीएस आनंद, बीपीएम गौरव सक्सेना, ब्लॉक मॉनिटर अरुण शुक्ला हरगांव, बेहटा, परसेंडी व सुशील दीक्षित आदि उपस्थिति थे।

*भोले भाले ग्रामीणों को बहला फुसलाकर कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम बेलवा डिंगरा में भोले भाले ग्रामीणों को बहला फुसलाकर कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल।

ग्राम के राजेंद्र के आवास पर ईशा मसीह की प्रार्थना के बहाने लंबे समय से धर्मांतरण का खेल चल रहा था, जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा बजरंग दल के सह विभाग संयोजक सीतापुर पंकज जयसवाल बजरंगी, सह जिला संयोजक नवीन कुमार प्रखंड सुरक्षा प्रमुख, अनिल कुमार पटेल को दी गई ।

मौके पर ईसा मसीह की प्रार्थना का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें करीब 20 लोग उपस्थित थे, बजरंग दल वालों ने सूचना भदफर पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर धर्म परिवर्तन के लिए जमा लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये दो महिलाएं ईशू मसीह की प्रचारक मौके पर मिली जिनके पास से तमाम ईसाई धर्म से संबंधित दस्तावेज मिले थे,इसी बीच धर्म प्रचारक महिलाएं मौके से भाग निकलीं।

इस संबंध में भदपर चौकी प्रभारी विकास यादव ने बताया कि, धर्म परिवर्तन के बारे में सूचना मिली थी मौके पर कोई नहीं मिला दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी जिसको लेकर दोनों पक्षों के विरुद्ध 151 के तहत कार्रवाई की गई है।

*ग्राम पंचायतढोलई खुर्द में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकासखंड की ग्राम पंचायतढोलई खुर्द में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

ग्राम चौपाल में राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी ने प्रदेश सरकार के द्वारा आयुष्मान योजना के अंतर्गत ₹500000 के निशुल्क इलाज, प्रत्येक घर नल योजना, सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वयं सहायता समूह योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के साथ साथ आत्मनिर्भर बनाया गया है।

कार्यक्रम में तारा देवी, ललित कुमार वर्मा, दयाशंकर लोधी, माधुरी देवी, सीता देवी, हरि नाम सिंह, सीमा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

*इंडियन बैंक शाखा के प्रबंधक के स्थानांतरण पर उन्हें दी गई भावभीनी विदाई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय इंडियन बैंक शाखा के प्रबंधक के स्थानांतरण पर उन्हें दी गई भावभीनी विदाई।

इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक मोहित तिवारी का सीतापुर लालबाग शाखा पर स्थानांतरण होने पर उन्हें शुक्रवार को गणमान्य नागरिकों एवं बैंक ग्राहकों द्वारा माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी गई, इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की।

पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा ने कहा कि उनकी त्वरित सेवा और मृदु व्यवहार सदैव याद आएगा, अपने स्वागत से अभिभूत शाखा प्रबंधक मोहित तिवारी ने लहरपुर के बैंक ग्राहकों और नागरिकों के द्वारा दिए गए सहयोग की प्रशंसा की और कहा कि लहरपुर में तीन वर्ष का कार्यकाल सदैव याद आएगा।

इस मौके पर प्रमुख रूप से संजय टंडन, ताहिर अंसारी, शीलू शुक्ला ,उमंग मल्होत्रा, संजू पुरी, अनिति दीक्षित, अमित कुमार,नफीस, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

*जन्माष्टमी का पर्व भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में जन्माष्टमी का पर्व भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया, मंदिरों और घरों में भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात 12 बजे विशेष पूजा अर्चना भजन कीर्तन कर किया गया।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान की पूजा अर्चना की, बारह बजते ही सारा वातावरण घंटा घड़ियाल, आतिशबाजी, और भक्तिमय नारों से गूंज उठा, इस पावन अवसर पर मंदिरों को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया, भगवान श्री कृष्ण प्राकट्योत्सव पर्व का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न मंदिरों में जमा हुए जहां उनके द्वारा भजन कीर्तन कर प्रसाद ग्रहण किया गया।

क्षेत्र के श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, छन्नूलाल द्वारिका

प्रसाद मंदिर, बिहारी जी मंदिर, ब्रह्मकुमारी बहनों, ठाकुरद्वारा केशरी गंज, कोतवाली लहरपुर, कोतवाली तालगांव, घरों एवं विभिन्न मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण प्राकटयोत्सव भजन कीर्तन, विशेष पूजा अर्चना कर मनाया गया।