*गर्भवतियों की प्रसव पूर्व देखभाल से जुड़ी जांच की गई*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शनिवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवतियों की प्रसव पूर्व देखभाल (एएनसी) से जुड़ी जांच की गई। परीक्षण में कई महिलाओं को एचआरपी (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) में चिह्नित कर उनकी निगरानी में विशेष सतर्कता बरतने की डाक्टरों ने सलाह दी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर आईं गर्भवतियों की चिकित्सकों ने प्रसव पूर्व से जुड़ी यूरिन , ब्लड प्रेशर, मधुमेह, हीमोग्लोबिन व पेट से जुड़ी अन्य जरूरी मेडिकल जांच कर उनका चिकित्सकीय परीक्षण भी किया । एचआरपी डे हाई रिस्क प्रेगनेंसी मातृत्व दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य में गायनो सर्जन डॉक्टर गोविंद गुप्ता के द्वारा 80 गर्भवती महिलाओं का चेकअप किया गया।
जिसमें 52 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड, ब्लड की जांच निशुल्क की गई। शनिवार को वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की भारी भीड़ देखी गई, अधीक्षक के अनुसार लगभग 600 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई।
Sep 09 2023, 16:37