*भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का किया प्रदर्शन*



कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केसरी गंज में जय माता दी युवा जागरण समिति के तत्वावधान में ठाकुरद्वारा मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति भारी श्रद्धा के साथ संपन्न।


कथा की पूर्णाहुति पर कन्या भोज एवं हवन पूजन किया गया, इस मौके पर कथा वाचिका सोनम व्यास ने भगवान श्री कृष्ण एवं रुक्मणी विवाह की कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण का चरित्र अनुकरणीय है, कथा व्यास ने रुक्मणी विवाह का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने रुक्मणी के संदेश पर उनका हरण कर उनसे विवाह कर लिया।

कथा व्यास ने रुक्मणी हरण कथा में शिशुपाल बलराम युद्ध और रुक्मी भगवान श्री कृष्ण युद्ध का भी सुंदर वर्णन किया। इस मौके पर कथा व्यास ने सभी से कहा कि अतिथियों की सेवा, माता-पिता की सेवा भी भगवान की भक्ति के समान है इसलिए सदैव सत्कर्म करें और प्रभु की आराधना करें तभी आप इस लोक में सुख होकर परमधाम को प्राप्त होगें।

इस मौके पर शाहजहांपुर से आए कलाकारों द्वारा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
*स्कूलों में हाथ धुलाई दिवस मनाया गया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़े में आज शनिवार विधालयों में हाथ धुलाई दिवस मनाया गया।

जिसमें विद्यालयों में स्वच्छ हाथों से होने वाले फायदे के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई और भोजन से पहले साबुन से हाथ धोने के सही तरीके को बताया गया। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने बच्चों को हाथ धुलाई के चरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्राथमिक विद्यालय नव्वापुर में प्रधानाध्यापक महफूज खां ने कहा कि भोजन से पूर्व विधालय में तो बच्चों को साबुन से हाथ धुलाई हो जाती है ।


अभिभावकों को चाहिए कि वह घर पर भी बच्चों को प्रतिदिन साबुन से हाथ धोने की आदत डालें। जूनियर हाईस्कूल मानपुर , प्राथमिक विद्यालय नवाब नगर, जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद, जूनियर हाईस्कूल डिंगुरा पुर आदि में भी हाथ धुलाई दिवस  संपन्न किया गया।
*सभी विभाग शत-प्रतिशत टीकाकरण में करें सहयोग*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील सभागार में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को सफल बनाने के लिए एक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन उप जिला अधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में किया गया, बैठक को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी ने सभी विभागों को शत प्रतिशत टीकाकरण करने में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया।

बीएमसी यूनिसेफ अखिलेश पांडे, बीएमसी संदीप हरगांव द्वारा टीकाकरण से उदासीन परिवारों की पहचान एवं उनके टीकाकरण को पूर्ण करने हेतु सभी विभागों से सहयोग करने के अपील की गई।

इस मौके पर तहसीलदार शशी बिंद द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी अरुण वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी, खंड विकास अधिकारी बेहटा केपी सिंह, एडीओ पंचायत परसेंडी आरसी मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीएस आनंद, बीपीएम गौरव सक्सेना, ब्लॉक मॉनिटर अरुण शुक्ला हरगांव, बेहटा, परसेंडी व सुशील दीक्षित आदि उपस्थिति थे।

*भोले भाले ग्रामीणों को बहला फुसलाकर कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम बेलवा डिंगरा में भोले भाले ग्रामीणों को बहला फुसलाकर कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल।

ग्राम के राजेंद्र के आवास पर ईशा मसीह की प्रार्थना के बहाने लंबे समय से धर्मांतरण का खेल चल रहा था, जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा बजरंग दल के सह विभाग संयोजक सीतापुर पंकज जयसवाल बजरंगी, सह जिला संयोजक नवीन कुमार प्रखंड सुरक्षा प्रमुख, अनिल कुमार पटेल को दी गई ।

मौके पर ईसा मसीह की प्रार्थना का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें करीब 20 लोग उपस्थित थे, बजरंग दल वालों ने सूचना भदफर पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर धर्म परिवर्तन के लिए जमा लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये दो महिलाएं ईशू मसीह की प्रचारक मौके पर मिली जिनके पास से तमाम ईसाई धर्म से संबंधित दस्तावेज मिले थे,इसी बीच धर्म प्रचारक महिलाएं मौके से भाग निकलीं।

इस संबंध में भदपर चौकी प्रभारी विकास यादव ने बताया कि, धर्म परिवर्तन के बारे में सूचना मिली थी मौके पर कोई नहीं मिला दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी जिसको लेकर दोनों पक्षों के विरुद्ध 151 के तहत कार्रवाई की गई है।

*ग्राम पंचायतढोलई खुर्द में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकासखंड की ग्राम पंचायतढोलई खुर्द में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

ग्राम चौपाल में राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी ने प्रदेश सरकार के द्वारा आयुष्मान योजना के अंतर्गत ₹500000 के निशुल्क इलाज, प्रत्येक घर नल योजना, सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वयं सहायता समूह योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के साथ साथ आत्मनिर्भर बनाया गया है।

कार्यक्रम में तारा देवी, ललित कुमार वर्मा, दयाशंकर लोधी, माधुरी देवी, सीता देवी, हरि नाम सिंह, सीमा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

*इंडियन बैंक शाखा के प्रबंधक के स्थानांतरण पर उन्हें दी गई भावभीनी विदाई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय इंडियन बैंक शाखा के प्रबंधक के स्थानांतरण पर उन्हें दी गई भावभीनी विदाई।

इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक मोहित तिवारी का सीतापुर लालबाग शाखा पर स्थानांतरण होने पर उन्हें शुक्रवार को गणमान्य नागरिकों एवं बैंक ग्राहकों द्वारा माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी गई, इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की।

पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा ने कहा कि उनकी त्वरित सेवा और मृदु व्यवहार सदैव याद आएगा, अपने स्वागत से अभिभूत शाखा प्रबंधक मोहित तिवारी ने लहरपुर के बैंक ग्राहकों और नागरिकों के द्वारा दिए गए सहयोग की प्रशंसा की और कहा कि लहरपुर में तीन वर्ष का कार्यकाल सदैव याद आएगा।

इस मौके पर प्रमुख रूप से संजय टंडन, ताहिर अंसारी, शीलू शुक्ला ,उमंग मल्होत्रा, संजू पुरी, अनिति दीक्षित, अमित कुमार,नफीस, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

*जन्माष्टमी का पर्व भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में जन्माष्टमी का पर्व भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया, मंदिरों और घरों में भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात 12 बजे विशेष पूजा अर्चना भजन कीर्तन कर किया गया।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान की पूजा अर्चना की, बारह बजते ही सारा वातावरण घंटा घड़ियाल, आतिशबाजी, और भक्तिमय नारों से गूंज उठा, इस पावन अवसर पर मंदिरों को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया, भगवान श्री कृष्ण प्राकट्योत्सव पर्व का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न मंदिरों में जमा हुए जहां उनके द्वारा भजन कीर्तन कर प्रसाद ग्रहण किया गया।

क्षेत्र के श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, छन्नूलाल द्वारिका

प्रसाद मंदिर, बिहारी जी मंदिर, ब्रह्मकुमारी बहनों, ठाकुरद्वारा केशरी गंज, कोतवाली लहरपुर, कोतवाली तालगांव, घरों एवं विभिन्न मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण प्राकटयोत्सव भजन कीर्तन, विशेष पूजा अर्चना कर मनाया गया।

*ससुराल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला में ससुराल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला छावनी निवासी मोहम्मद आसिफ उर्फ भोलू पुत्र जाबिर 24 वर्ष बुधवार देर शाम अपनी ससुराल मोहल्ला ठठेरी टोला गया हुआ था, जहां से उसके पिता को सूचना मिली उनका लड़का तालाब में डूब गया है।

मौके पर पहुँचे परिजन उसे गम्भीर हालत में घर ले आए जहां खून की उल्टी होने के बाद युवक की मौत हो गई, मृतक के पिता जाबिर का आरोप है कि मोहम्मद आसिफ की सास, पत्नी, साली व एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसको जहर खिलाकर मार डाला गया।

पुलिस ने कारण जानने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, नगर चौकी प्रभारी रामा आसरे चौधरी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

*मनुष्य मोह माया के जाल में फंसकर मृत्यु से भयभीत रहता है :कथा व्यास सोनम*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज में ठाकुरद्वारा में चल रहे चौथे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में, कथा व्यास सोनम व्यास ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि पृथ्वी पर जब-जब अत्याचार अनाचार बढ़ता है तब तक प्रभु संतों और धर्म की रक्षा करने के लिए अवतार लेते हैं।

कथा व्यास ने सृष्टि के प्रारंभ होने, मनु शतरूपा की कथा का वर्णन करते हुए राजा परीक्षित को श्राप दिए जाने की कथा का वर्णन किया उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण करने से राजा परीक्षित को श्रंगी ऋषि द्वारा दिए गए श्राफ से मुक्ति मिली थी उन्होंने कहा कि श्री भागवत कथा इस कालि काल में परम मोक्षदायनी है। 

जिसके सुनने मात्र से ही मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर परमधाम को प्राप्त होता है। कथा व्यास ने इस मौके पर भजनों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया, उन्होंने कहा कि मनुष्य मोह माया के जाल में फंसकर मृत्यु से भयभीत रहता है और देव दुर्लभ शरीर से प्रभु का ध्यान न करके अपनी तृष्णा की पूर्ति के लिए रात दिन दौड़ता रहता है। 

कथा व्यास ने कहा कि भगवान ने आपको यह मानव शरीर इसलिए दिया है कि गृहस्थ आश्रम का पालन करते हुए भगवान का सच्चे हृदय से सुमिरन करें। इस मौके पर कलाकारों द्वारा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया।

*हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर महिला सहित दो बच्चे गंभीर रूप से झुलसे*

  

आरएन सिंह

बिसवां(सीतापुर)। नगर के मोहल्ला शंकरगंज में अचानक हाई टेंशन विद्युत लाइन का तार गिर जाने से सड़क पर जा रही है एक महिला व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल बिसवां सीएचसी पहुंचाया गया, परंतु हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। आक्रोशित नागरिकों ने नगर के पावर हाउस पर विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

 उधर रात में कई ग्रामीण फीडर पर विद्युत आपूर्ति ठप रही। जानकारी के अनुसार जहां सन पत्नी रजक 55 वर्ष निवासी मोहल्ला महाराजगंज अपने दो पुत्रों शाह नवाज 10 वर्ष हुआ अबू 8 वर्ष के साथ मजार पर इबादत के लिए जा रही थी कि मोहल्ला शंकरगंज में अचानक हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर सड़क पर गिर गया। इसकी चपेट में तीनों आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए घायलो को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया।

 जहां गंभीर अवस्था में उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया गौरतलब है बिसवां नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत लाइनों के तार जर्जर हैं जिन्हें बदलने का काम विभाग नहीं करता है इसी कारण आए दिन कहीं न कहीं लाइन का तार गर्म होकर टूटकर गिर जाता है और बड़े हादसे होते हैं इसके बावजूद विभाग के कान पर जु नहीं रेंगती है।