*जन्माष्टमी का पर्व भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में जन्माष्टमी का पर्व भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया, मंदिरों और घरों में भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात 12 बजे विशेष पूजा अर्चना भजन कीर्तन कर किया गया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान की पूजा अर्चना की, बारह बजते ही सारा वातावरण घंटा घड़ियाल, आतिशबाजी, और भक्तिमय नारों से गूंज उठा, इस पावन अवसर पर मंदिरों को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया, भगवान श्री कृष्ण प्राकट्योत्सव पर्व का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न मंदिरों में जमा हुए जहां उनके द्वारा भजन कीर्तन कर प्रसाद ग्रहण किया गया।
क्षेत्र के श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, छन्नूलाल द्वारिका
प्रसाद मंदिर, बिहारी जी मंदिर, ब्रह्मकुमारी बहनों, ठाकुरद्वारा केशरी गंज, कोतवाली लहरपुर, कोतवाली तालगांव, घरों एवं विभिन्न मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण प्राकटयोत्सव भजन कीर्तन, विशेष पूजा अर्चना कर मनाया गया।
Sep 09 2023, 16:05