Sitapur

Sep 09 2023, 12:56

*सभी विभाग शत-प्रतिशत टीकाकरण में करें सहयोग*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील सभागार में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को सफल बनाने के लिए एक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन उप जिला अधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में किया गया, बैठक को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी ने सभी विभागों को शत प्रतिशत टीकाकरण करने में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया।

बीएमसी यूनिसेफ अखिलेश पांडे, बीएमसी संदीप हरगांव द्वारा टीकाकरण से उदासीन परिवारों की पहचान एवं उनके टीकाकरण को पूर्ण करने हेतु सभी विभागों से सहयोग करने के अपील की गई।

इस मौके पर तहसीलदार शशी बिंद द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी अरुण वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी, खंड विकास अधिकारी बेहटा केपी सिंह, एडीओ पंचायत परसेंडी आरसी मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीएस आनंद, बीपीएम गौरव सक्सेना, ब्लॉक मॉनिटर अरुण शुक्ला हरगांव, बेहटा, परसेंडी व सुशील दीक्षित आदि उपस्थिति थे।

Sitapur

Sep 08 2023, 17:51

*भोले भाले ग्रामीणों को बहला फुसलाकर कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम बेलवा डिंगरा में भोले भाले ग्रामीणों को बहला फुसलाकर कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल।

ग्राम के राजेंद्र के आवास पर ईशा मसीह की प्रार्थना के बहाने लंबे समय से धर्मांतरण का खेल चल रहा था, जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा बजरंग दल के सह विभाग संयोजक सीतापुर पंकज जयसवाल बजरंगी, सह जिला संयोजक नवीन कुमार प्रखंड सुरक्षा प्रमुख, अनिल कुमार पटेल को दी गई ।

मौके पर ईसा मसीह की प्रार्थना का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें करीब 20 लोग उपस्थित थे, बजरंग दल वालों ने सूचना भदफर पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर धर्म परिवर्तन के लिए जमा लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये दो महिलाएं ईशू मसीह की प्रचारक मौके पर मिली जिनके पास से तमाम ईसाई धर्म से संबंधित दस्तावेज मिले थे,इसी बीच धर्म प्रचारक महिलाएं मौके से भाग निकलीं।

इस संबंध में भदपर चौकी प्रभारी विकास यादव ने बताया कि, धर्म परिवर्तन के बारे में सूचना मिली थी मौके पर कोई नहीं मिला दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी जिसको लेकर दोनों पक्षों के विरुद्ध 151 के तहत कार्रवाई की गई है।

Sitapur

Sep 08 2023, 17:45

*ग्राम पंचायतढोलई खुर्द में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकासखंड की ग्राम पंचायतढोलई खुर्द में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

ग्राम चौपाल में राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी ने प्रदेश सरकार के द्वारा आयुष्मान योजना के अंतर्गत ₹500000 के निशुल्क इलाज, प्रत्येक घर नल योजना, सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वयं सहायता समूह योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के साथ साथ आत्मनिर्भर बनाया गया है।

कार्यक्रम में तारा देवी, ललित कुमार वर्मा, दयाशंकर लोधी, माधुरी देवी, सीता देवी, हरि नाम सिंह, सीमा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Sitapur

Sep 08 2023, 17:44

*इंडियन बैंक शाखा के प्रबंधक के स्थानांतरण पर उन्हें दी गई भावभीनी विदाई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय इंडियन बैंक शाखा के प्रबंधक के स्थानांतरण पर उन्हें दी गई भावभीनी विदाई।

इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक मोहित तिवारी का सीतापुर लालबाग शाखा पर स्थानांतरण होने पर उन्हें शुक्रवार को गणमान्य नागरिकों एवं बैंक ग्राहकों द्वारा माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी गई, इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की।

पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा ने कहा कि उनकी त्वरित सेवा और मृदु व्यवहार सदैव याद आएगा, अपने स्वागत से अभिभूत शाखा प्रबंधक मोहित तिवारी ने लहरपुर के बैंक ग्राहकों और नागरिकों के द्वारा दिए गए सहयोग की प्रशंसा की और कहा कि लहरपुर में तीन वर्ष का कार्यकाल सदैव याद आएगा।

इस मौके पर प्रमुख रूप से संजय टंडन, ताहिर अंसारी, शीलू शुक्ला ,उमंग मल्होत्रा, संजू पुरी, अनिति दीक्षित, अमित कुमार,नफीस, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Sitapur

Sep 08 2023, 17:41

*जन्माष्टमी का पर्व भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में जन्माष्टमी का पर्व भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया, मंदिरों और घरों में भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात 12 बजे विशेष पूजा अर्चना भजन कीर्तन कर किया गया।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान की पूजा अर्चना की, बारह बजते ही सारा वातावरण घंटा घड़ियाल, आतिशबाजी, और भक्तिमय नारों से गूंज उठा, इस पावन अवसर पर मंदिरों को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया, भगवान श्री कृष्ण प्राकट्योत्सव पर्व का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न मंदिरों में जमा हुए जहां उनके द्वारा भजन कीर्तन कर प्रसाद ग्रहण किया गया।

क्षेत्र के श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, छन्नूलाल द्वारिका

प्रसाद मंदिर, बिहारी जी मंदिर, ब्रह्मकुमारी बहनों, ठाकुरद्वारा केशरी गंज, कोतवाली लहरपुर, कोतवाली तालगांव, घरों एवं विभिन्न मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण प्राकटयोत्सव भजन कीर्तन, विशेष पूजा अर्चना कर मनाया गया।

Sitapur

Sep 07 2023, 12:50

*ससुराल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला में ससुराल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला छावनी निवासी मोहम्मद आसिफ उर्फ भोलू पुत्र जाबिर 24 वर्ष बुधवार देर शाम अपनी ससुराल मोहल्ला ठठेरी टोला गया हुआ था, जहां से उसके पिता को सूचना मिली उनका लड़का तालाब में डूब गया है।

मौके पर पहुँचे परिजन उसे गम्भीर हालत में घर ले आए जहां खून की उल्टी होने के बाद युवक की मौत हो गई, मृतक के पिता जाबिर का आरोप है कि मोहम्मद आसिफ की सास, पत्नी, साली व एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसको जहर खिलाकर मार डाला गया।

पुलिस ने कारण जानने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, नगर चौकी प्रभारी रामा आसरे चौधरी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Sitapur

Sep 06 2023, 16:42

*मनुष्य मोह माया के जाल में फंसकर मृत्यु से भयभीत रहता है :कथा व्यास सोनम*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज में ठाकुरद्वारा में चल रहे चौथे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में, कथा व्यास सोनम व्यास ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि पृथ्वी पर जब-जब अत्याचार अनाचार बढ़ता है तब तक प्रभु संतों और धर्म की रक्षा करने के लिए अवतार लेते हैं।

कथा व्यास ने सृष्टि के प्रारंभ होने, मनु शतरूपा की कथा का वर्णन करते हुए राजा परीक्षित को श्राप दिए जाने की कथा का वर्णन किया उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण करने से राजा परीक्षित को श्रंगी ऋषि द्वारा दिए गए श्राफ से मुक्ति मिली थी उन्होंने कहा कि श्री भागवत कथा इस कालि काल में परम मोक्षदायनी है। 

जिसके सुनने मात्र से ही मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर परमधाम को प्राप्त होता है। कथा व्यास ने इस मौके पर भजनों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया, उन्होंने कहा कि मनुष्य मोह माया के जाल में फंसकर मृत्यु से भयभीत रहता है और देव दुर्लभ शरीर से प्रभु का ध्यान न करके अपनी तृष्णा की पूर्ति के लिए रात दिन दौड़ता रहता है। 

कथा व्यास ने कहा कि भगवान ने आपको यह मानव शरीर इसलिए दिया है कि गृहस्थ आश्रम का पालन करते हुए भगवान का सच्चे हृदय से सुमिरन करें। इस मौके पर कलाकारों द्वारा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया।

Sitapur

Sep 06 2023, 16:31

*हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर महिला सहित दो बच्चे गंभीर रूप से झुलसे*

आरएन सिंह

बिसवां(सीतापुर)। नगर के मोहल्ला शंकरगंज में अचानक हाई टेंशन विद्युत लाइन का तार गिर जाने से सड़क पर जा रही है एक महिला व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल बिसवां सीएचसी पहुंचाया गया, परंतु हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। आक्रोशित नागरिकों ने नगर के पावर हाउस पर विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

 उधर रात में कई ग्रामीण फीडर पर विद्युत आपूर्ति ठप रही। जानकारी के अनुसार जहां सन पत्नी रजक 55 वर्ष निवासी मोहल्ला महाराजगंज अपने दो पुत्रों शाह नवाज 10 वर्ष हुआ अबू 8 वर्ष के साथ मजार पर इबादत के लिए जा रही थी कि मोहल्ला शंकरगंज में अचानक हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर सड़क पर गिर गया। इसकी चपेट में तीनों आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए घायलो को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया।

 जहां गंभीर अवस्था में उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया गौरतलब है बिसवां नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत लाइनों के तार जर्जर हैं जिन्हें बदलने का काम विभाग नहीं करता है इसी कारण आए दिन कहीं न कहीं लाइन का तार गर्म होकर टूटकर गिर जाता है और बड़े हादसे होते हैं इसके बावजूद विभाग के कान पर जु नहीं रेंगती है।

Sitapur

Sep 05 2023, 18:01

*पानी की टंकी के निर्माण में घटिया सामाग्री का प्रयोग*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)।
प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अमृत पेयजल योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतो में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है जिसको लेकर लाखों रुपए खर्च कर ग्राम पंचायतो में पानी की टंकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।


लेकिन ठेकेदारों की मनमानी और साठं गांठ के चलते विकासखंड लहरपुर की ग्राम पंचायत गणेशपुर नेवादा  में फॉरेस्ट ऑफिस के निकट कराये जा रहे शुद्ध पेयजल हेतु टंकी निर्माण कार्य में ट्यूबल एवं बाउंड्री का निर्माण कार्य चल रहा है।

जिसमें पीला ईंट व घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, घटिया निर्माण सामग्री को लेकर  ग्राम प्रधान  मोहम्मद सिद्दीक ने बताया कि, मानक विहीन सामग्री एवं पीला ईंटा का इस्तेमाल कर पानी ट्यूबल, बाउंड्री का निर्माण चार लाख 99 हजार की लागत से चल रहा है।

जिसको लेकर हमारी ग्राम सभा के लोगों में आक्रोश है। ग्राम के वहिदुल, मुजम्मिल, अब्दुल्ला, वसीम, नफीस, इस्लाम, समीम, आदि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने एवं घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग किए जाने की जांच किए जाने की मांग की है।

Sitapur

Sep 05 2023, 17:59

*लहरपुर से पानीपत जा रही बस सहित पांच वाहनों को  किया सीज*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर,(सीतापुर)। लहरपुर व आस पास के ग्रामीण इलाकों से दूसरे प्रदेशों के बसो के अवैध संचालन की सूचना पर   परिवहन विभाग ने लहरपुर से पानीपत जा रही बस सहित पांच वाहनों को  किया सीज, जिसके बाद इन अवैध बसों के संचालकों में  हड़कंप मच गया।
लहरपुर एवं आस पास के  क्षेत्र अकबरपुर, तबौर, सकरन आदि जगहों से प्रतिदिन दिल्ली,पानीपत व देहरादून के लिए डग्गामार बसों का लंबे समय से संचालन किया जा रहा था   ।

परिवहन विभाग ने लहरपुर से पानीपत जा रही बस को मंगलवार  को लहरपुर सीतापुर मार्ग पर जांच हेतु रोका गया कोई भी उचित प्रपत्र न दिखा पाने पर ए आर टी ओ प्रवर्तन संजय गुप्ता द्वारा उक्त बस को लहरपुर कोतवाली लाकर सीज कर दिया गया ।

परिवहन विभाग के द्वारा चलाए गए अभियान के तहत दो ट्रैक्टर ट्राली दो पिकअप सहित पांच वाहन सीज किए जाने का समाचार है।