*मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न*

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी कार्यों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में आहूत की गई।

इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की गहनता से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन समस्त कार्य ससमय पूर्ण करा लिया जाये एवं निर्माणधीन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए, नोडल अधिकारीगण नियमित रूप से कार्यो की मॉनिटरिंग करते रहे।

उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ऑफिस में बैठकर पंचायत ना करें, फील्ड पर उतरकर संबंधित अधिकारी चल रहे कार्यों का निरीक्षण स्वयं करें।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे सिविल कार्य 40 प्रतिशत पूर्ण तथा भारतखंडे विश्वविद्यालय लाइब्रेरी का सिविल कार्य 75 प्रतिशत पूर्ण व 92 स्मार्ट स्कूलों के कार्य 80 फीसदी पूर्ण करा लिए गए और विभिन्न संस्थाओं के सिविल कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। उन्होंने कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (uprnn) के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शेष बचे कार्यो में तेजी लाया जाए। कार्यो में किसी भी प्रकार के शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

*आजमगढ़ : गददौपुर से गो गोशाला केंद्र सदरपुर बरौली भेजे गए 12 छुट्टा पशु ,छुट्टा पशुओं के आतंक थे लोग परेशान*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । विकास खण्ड फूलपुर के गद्दोपुर गांव से 12 छुट्टा पशुओं को सदरपुर बरौली गौशाला भेजा गया। जिससे किसानों ने राहत की सांस ली। छुट्टा पशुओं को पिकअप पर लादने में ग्रामीणों सहित पशुओं को भी झेलना पड़ा। 

छुट्टा पशुओं को पिकअप पर लादना किसी जंग से कम नहीं लग रहा है। एक एक पशु को रस्सी से बांधकर लाठी और डंडे के सहारे पिकअप पर लादा जा रहा है। कई लोगों के पकड़े रहने के बाद भी पशु लोगों को दौड़ा ले रहे थे। ग्रामीणों के पास लाठी और डंडा ही सहारा रहा।

पशुओं को लादने के दौरान कई लोग अंबारी-दीदारगंज मार्ग पर बाइक लेकर गिर भी गए। ग्राम प्रधान गद्दोपुर सतीश ने बताया कि छुट्टा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। वहीं सड़क पर बाइक और चार पहिया वाहनों के साथ ही पैदल आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों की मदद से पशुओं को पिकअप पर लादा गया। सभी पशुओं को फूलपुर के सदरपुर बरौली गौशाला भेजा गया है। खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर बिमला चौधरी का कहना है कि गोवंशों को पकड़ कर गोशाला भेजा जा रहा है ।

*शिक्षक दिवस पर 25 अध्यापकों को किया गया सम्मानित*

फर्रुखाबाद l शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया। सांसद व जिलाधिकारी द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर, नागेन्द्र सिंह राठौर, भा०ज०पा० जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता एवं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को पुष्प बुके भेंट कर कार्यक्रन में सभी का स्वागत किया। सभी ने अपने आशीर्वचन देकर शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।

बेसिक शिक्षा के 25 शिक्षक / शिक्षिकाओं का सम्मान उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही राष्ट्रपति पुरस्कार 2015 से सम्मानित भारती मिश्रा, उ०प्राoविo. महमदपुर करसान एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार- 2019 से सम्मानित मनोरमा कनौजिया उoप्रा०चि० बढ़पुर का अभिनन्दन किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विकास अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला समन्वयक (बाoशिo) एस०एस०ए०, जिला समन्वयक (समेoशिo) एस०एस०ए०. , एस०आर०जी० यदुराज पाल, ए०आर०पी० बी०एस०मिश्रा आदि मौजूद रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक / प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रजालामई द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करके कार्यक्रम का समापन किया गया!

सिक शिक्षा विभाग, जनपद-फर्रुखाबाद दिनांक 05 सितम्बर 2023 को सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले अध्यापक सूची

विकास खण्ड

रेनू कटियार

अध्यापक/अध्यापिका का नाम

बढ़पुर

कमालगंज

मोहम्मदाबाद रेनू कटियार ,रेनू कश्यप,शिवओम

नीरजा कश्यप,,अंजू दुबे,सुश्री अंचल श्आदित्य निर्मल

सुश्री मीनाक्षी तिवारी श्रीमती अनुपमा राठौर,श्रीमती सुमन कुमारी श्रीमती शिवेश शर्मा,श्रीमती रंजना देवी

श्रीमती शिवानी सिंह,## किशन पाल,श्रीमती अनीता सिंहकायमगंज

नवाबगंज रतनेश कुमार श्रीमती ज्योति यादव शमसाबाद

श्रीमती संध्यालता,अमित कुमार

राजेपुर

नगर क्षेत्र, कायमगंज,श्रीमती नीलम राठौर,श्रीमती श्वेता रानी,श्रीमती अर्पणा गुप्ता,श्रीमती कादम्बरी रानी,श्रीमती नूपुर रस्तोगी श्रीमती शिल्पी कुशवाहा को सम्मानित किया गया को सम्मानित किया गया l

*आजमगढ़ : बुढ़नपुर के अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन , डीजीपी और प्रमुख सचिव का फूंका पुतला*

  सन्तोष मिश्रा

 बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल के निर्देश पर आज बूढ़नपुर तहसील परिसर में तहसील अध्यक्ष रामनिवास सिंह की अध्यक्षता में हापुड़ में महिला अधिवक्ता के ऊपर गलत मुकदमा दर्ज करने तथा अधिवक्ताओं के ऊपर धरना प्रदर्शन के दौरान बर्बरता से लाठी चार्ज करने और मनगढ़ंत मुकदमे में फसाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा साथ ही तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया ।

विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकाल के लिए न्याय कर से विरत रहने की भी चेतावनी दी। अधिवक्ता अपना प्रस्ताव संबंधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा । हापुड़ के एसपी और डीएम के विरोध कार्यवाही की मांग की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह ने कहा कि हम अधिवक्ताओं ने सर्वप्रथम बैठक कर यह निर्णय लिया की तहसील का भ्रमण साथ ही विरोध प्रदर्शनकर वा नारे बाजी की ।

#हापुड़ के जिला अधिकारी और एस पी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग के साथ ही पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव का प्रतीकात्मक पुतला का दहन किया बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने बताया कि जब तक हमारे अधिवक्ता बन्धुओं के साथ न्याय नहीं होता तब तक हम अधिवक्ता अनिश्चितकाल के लिए न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे पूर्व मंत्री सूर्य प्रकाश यादव ने बताया कि हम अधिवक्ताओं ने उपजिलधिकारी प्रशांत कुमार को अपनी मांग संबंधित ज्ञापन भी सौंपा दिया अगर शीघ्र ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो बार एसोसिएशन के आवाहन पर हम अधिवक्ता बृहद विरोध प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

इस मौके पर उमाशंकर पांडे जय प्रकाश पाण्डेय,शीतला प्रसाद चौबे योगेन्द्र यादव दिनेश सिंह जगत नारायण तिवारी विनोद यादव कृष्ण कुमार रामहित शर्मा अनिल गौड़ वीरेंद्र यादव सुभाष पंकज राजकुमार सिंह सहित अनेक अधिवक्ताओ ने हिस्सा लिया।

*आजमगढ़ : बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस*

 बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक दिवस आज बड़े धूमधाम से मनाया गया वहीं शिक्षक दिवस को संबोधित करते हुए अटेवा के प्रदेशीय मंत्री विजय प्रताप यादव ने कहा कि बच्चों की प्रथम शिक्षक उसकी मां होती है, जो अपने संस्कारों में बच्चों को उठना बैठना बोलना रहना सिखाती है।

गुरु बच्चों के प्रति प्रेम स्नेह के साथ बच्चों को शिक्षा देने का काम करता है, वह गुरु भले ही कठोर हो लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा देने में वह कोई कसर नहीं छोड़ता ,वहीं उन्होंने बताया कि गुरु की महिमा ईश्वर से भी बड़ी है, गुरु के कृपा के बिना किसी भी छात्र का विकाश संभव नहीं है। डाक्टर नरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि महाभारत काल में गुरु द्रोणा चार्य को अपनी गुरु दक्षिणा में शिष्य एकलव्य ने अपना अंगूठा काट कर दे दिया। ऐसे बहुत ही महापुरुष है।

जिनको हम भूल नही सकते। बिना गुरु के ज्ञान के कोई व्यक्ति महान नही बन सकता है। शिक्षक दिवस पर राष्ट्र पति पुरुष्कार प्राप्त शिक्षक उदय राज यादव ने बताया कि संत महात्मा लोगो ने भी धार्मिक ग्रंथों में गुरु की महिमा का गुणगान किया है।इस मौके पर राष्ट्र पति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक उदय राज यादव,विजय प्रताप यादव ,कृपा शंकर, डॉक्टर नरेंद्र नाथ यादव ,चंदन सिंह ,योगेंद्र सिंह , सहित अनेक शिक्षक गण मौजूद रहे।

*आजमगढ़ :शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन , चयन आयोग की विसंगतियों से शिक्षकों में आक्रोश*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की सेवा सुरक्षा संबंधी धारा 21 एवं तदर्थ प्रधानाचार्य पदोन्नति की धारा 18 के साथ ही धारा 12 उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग 2023 में शामिल न किए जाने से नाराज शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने प्रदेश सरकार की शिक्षक कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।  

उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग 2023 में प्रदेश सरकार ने धारा 12, धारा 18 एवं 21 को शामिल नहीं किया है। धारा 21 जिसमें शिक्षकों को सेवा सुरक्षा मिली थी उसे हटा दिया गया। धारा 18 में तदर्थ प्रधानाचार्यो की पदोन्नति एवं धारा 12 में शिक्षकों की पदोन्नति की धाराओं को सेवा चयन आयोग 1982 में शामिल किया गया था। इसे हटाने से शिक्षकों को अपनी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही पुरानी पेंशन की मांग को लेकर नाराज शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया। इस दौरान शिक्षकों ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार की शिक्षक एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों की के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।

तहसील अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदीप यादव ने बताया कि हम शिक्षकों को धारा 12, 18 एवं 21 के तहत कई अधिकार मिले थे। जिसे समाप्त कर सरकार शिक्षकों का अधिकार छीन लिया है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सरकार में शामिल जिम्मेदारों से बात चीत चल रही है। प्रदेश कार्यकारणी के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। हम शिक्षकों एवं कर्मचारियों की पुरानी पेंशन भी समाप्त की गयी है।

जब तक उसे लागू नहीं किया जाएगा आंदोलन चलता रहेगा। शिक्षकों ने छात्र हित को देखते हुए पूरे दिन शिक्षण कार्य किया। प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह, परशुराम यादव, प्रदीप कुमार यादव, संजय पटेल, आशुतोष, रामसकल यादव, शेषनाथ यादव, कवलजीत सिंह, शरदेंदु किसलय, अंगद सिंह यादव, अभिषेक, राम निवास, डा रफीउद्दीन, डा अमरनाथ बिंद, रामचन्द्र, विजय बहादुर, मो कासिफ, सूर्यभान यादव, रबिन्द्र कुमार यादव, वीरेंद्र यादव, राकेश, शाहनवाज आदि रहे।

*सेंट्रल जेल और जिला जेल में 31 को बांधी जाएगी राखी*

फर्रुखाबाद l जेल में खेल में 31 अगस्त को मुलाकात होगी और उसी दिन रक्षाबंधन का पर सुबह 7:00 बजे से केवल बहनों को प्रवेश कराया जाएगा l 

डीएम संजय कुमार सिंह एव एसपी विकास कुमार द्वारा मय पुलिस बल जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । जेल प्रबंधन की सराहना की गई । तलाशी में कोई निषिद्ध वस्तु बरामद नही हुई ।

 रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए सभी सुरक्षा उपकरण – पोल मेटल डिटेक्टर, हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर 06 , अग्निसमन यंत्र –20 नग ,सीसीटीवी सिस्टम , अलार्म सिस्टम इत्यादि को सिक्योरिटी ऑडिट के तहत जांच परख कर देखा । जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने सभी सुरक्षा इंतजाम ठीक होने की बात कही । अभी जेल में 34 कैमरे लगे है जिनमे से 32 क्रियाशील है ।

 रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए जेल अधीक्षक ने जेल गेट के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जाने हेतु निवेदन किया जिसे मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जेल पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जाने के लिए आदेश पारित कर दिए गए ।

 अधिकारी गण द्वारा जेल अधीक्षक से नियमानुसार रक्षाबंधन पर शासन और कारागार मुख्यालय के आदेशानुसार पूर्व वर्षो की भांति मुलाकात कराए जाने के लिए निर्देशित किया ।

जेल अधीक्षक ने बताया की सभी बहनों की मुलाकात विगत वर्षों की भांति ही पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ पूर्ण मान सम्मान के साथ कराई जाएगी । सभी बहनों से अपील की गई कि न्यायलय में 31 अगस्त 23 को रक्षाबंधन का अवकाश है उसी दिन मुलाकात प्रातः 07 बजे से ही आरंभ कर दी जाएगी । 

केवल सभी बहिनों की ही मुलाकात कराई जाएगी । पुरुषों में जिन भाइयों की बहिनें बंद है उनकी मुलाकात करवा कर राखी बंधवाई जायेगी। सभी बहिनों से निवेदन है समय से जेल पर आए । साथ में आए बच्चों का ध्यान रखे ।

 बच्चों को इधर उधर ना जाने दे । जेल के बगल रेलवे की लाइन है जिस पर ट्रेनों का आवागमन होता जब ट्रेन आती है तो शोर भी होता है छोटे बच्चे डर से इधर उधर भागते है इसलिए अपने बच्चो का ध्यान रखे । रेलवे फाटक के बंद होने पर इंतजार करे , अवैध रूप से रेलवे लाइन को पार करने का प्रयास ना करे । बंदियों के परिजन कारागार परिवार का ही एक हिस्सा है ।

*ब्राह्मण समाज की अरकुना हनुमान मंदिर परिसर में हुई भव्य बैठक*


सोहावल अयोध्या। बिना झंडा बैनर के ब्राह्मण समाज की एकता और जागरूकता की बैठक हुई सम्पन। ब्राह्मण विरोधी नीतियों पर जमकर हुई चर्चा। ब्राह्मण समाज पर हो रहे अत्याचार को लेकर छायी रही चर्चाए। ब्राह्मण समाज को संगठित होने का दिया गया मूल मंत्र।

हजारों की संख्या में अरकुना हनुमान मंदिर पर उमडा ब्राह्मणों का समूह।हिंदू शिवसेना के संतोष दुबे ने ऐतिहासिक तथ्यों से समाज को जगाने का प्रयास किया तो वही देवकाली मंदिर के सुनील पाठक ने भी जमकर प्रहार करते हुए ब्राह्मण समाज को जगाया कामाख्या धाम के महंत इंद्रेश कौशिक, राधिका पांडे, सुड्डू मिश्रा, कप्तान तिवारी, रानू दुबे, राजू पांडे, बाल्मीकि पांडे, नकुल पांडे, शिवाकांत तिवारी, अवनीश तिवारी, महेश तिवारी, अंकुर मिश्रा, मदन पांडे, एडवोकेट सुधीर मिश्रा,बंटी तिवारी, गौतम पांडे,अनुपम मिश्रा, पंकज मिश्रा,नवनीत मिश्रा सहित हजारों ब्राह्मण मौजूद रहे।

*गोसाईंगंज प्रभारी निरीक्षक व पुलिस कर्मियों को आचार्य बहनों ने बांधी राखी*

गोसाईगंज/ अयोध्या। भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन के पूर्व सोमवार की सुबह एकल अभियान के तहत संच आंचल दिलासीगंज व टिकरी की आचार्य बहनों ने सोमवार को गोसाईगंज कोतवाली में थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को राखी बांधी।

सब इंस्पेक्टर नारायण मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराया और उनके उज्जलव भविष्य की कामना की। पुलिसकर्मियों ने एकल आचार्य बहनों को रक्षा के वचन के साथ उपहार भी दिए। गोसाईंगंज कोतवाली परिसर में सोमवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया। थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की कलाई में बहनों ने रक्षा सूत्र बांधे।

आचार्य बहनों ने पुलिस कर्मियों से देश, समाज और राष्ट्र की सुरक्षा का वादा लिया और भारत माता को परम वैभव के पद पर आसीन करने का संकल्प दिलाया।

साथ ही वचन लिया कि मातृशक्ति को नारी सशक्तिकरण कर समाज के मुख्यधारा से जोड़कर सम्मान बढ़ाया जाए। एकल परिवार की बहनों द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ कोतवाली परिसर में परिवार जैसा अनुभव महसूस किया। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने एकल विद्यालय अभियान द्वारा किए गए ।

इस कार्यक्रम की सराहना की।

दिलासीगंज संच अध्यक्ष दिनेश जायसवाल ने बताया कि बीते कई वर्षों से एकल विद्यालय अभियान के द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर इस तरह से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ पर एकल विद्यालय की महिलाएं पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधती हैं। एकल विद्यालय के लोगों ने बताया है कि पुलिस के जवान रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं जा पाते इसलिए हमारे एकल विद्यालय अभियान द्वारा उन सभी लोगों को राखी बाँधी जाती है।

विद्यालय की के महिला प्रसुनलता सिंह गोसाईगंज थाना परिसर में एकल विद्यालय की महिला समिति की अभिभावक प्रसुनलता सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहनों का पवित्र त्यौहार है इसलिए आज हम उन भाइयों को राखी बांधने आए हैं जो हमारी रक्षा के लिए 24 घंटे तैनात रहते हैं।

पुलिसकर्मी भाइयों की पुलिस कर्मी भाइयों की सूनी कलाइयों में राखी बांधते हुए उनकी खुशी व लंबी उम्र की कामना किया।एकल अभियान रक्षाबंधन कार्यक्रम में एकल संच अध्यक्ष दिनेश जायसवाल, आंचल प्रमुख शैलेंद्र , संच प्रमुख राम अनुज , संत प्रमुख माया सिंह पूजा , पूनम , सांभा , गायत्री सहित काफ़ी संख्या में एकल विद्यालय की महिलाएं व संच के लोग मौजूद रहे।

*जनपद न्यायाधीश ने किया चिकित्सा केन्द्र का उद्घाटन*

अयोध्या । जनपद न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव द्वारा चिकित्सा केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

चिकित्सा केन्द्र के उद्घाटन के समय जनपद न्यायाधीश के समय द्वारा अवगत कराया गया कि चिकित्सा केन्द्र पर एक महिला डाक्टर श्रीमती बबिता सिंह की नियुक्त की गयी है जिनके द्वारा प्राथमिक उपचार संबंधी स्वास्थ्य सेवायें प्रदान किया जायेगा। 

चिकित्सा केन्द्र के खुलने से अधिकारीगण, कर्मचारीगण, वादकारीगण आदि को स्वास्थ्य संबंधी सेवायें प्रदान की जायेगी। उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव,मुख्य चिकित्साधिकारी, रामायण शर्मा प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय , डा० बबिता सिंह महिला चिकित्सक, समस्त अपर जनपद न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशान्त शुक्ला, शैलन्द्र सिंह यादव अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद सहित कर्मचारीगण, वादकारीगण उपस्थित रहें।