*उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का किया गया आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा प्राथमिक विद्यालय न्यामूपुर में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।
जिसमें विकास क्षेत्र के पंद्रह शिक्षकों को खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने कहा कि ,शिक्षक का समाज में सदैव सम्मानित स्थान रहा है।
शिक्षक न सिर्फ बच्चों को पढ़ना लिखना सिखाता है बल्कि अच्छे संस्कार और जिंदगी जीने का सलीका भी सिखाता है जिससे बेहतर समाज का निर्माण होता है।ए आर पी सुरेश कुमार ने शिक्षकों का आवाहन किया कि वह अपने विद्यालय को निपुण बनाने के लिए पूरी निष्ठा और लगन से काम करें।
कार्यक्रम में शिक्षक अनवर अली, अल्पना वर्मा,मुशीर अहमद ,अमिता वर्मा,नूर सभा खातून, आदित्य राठौर,लईक अहमद हरगोविंद वर्मा आदि के कायों और प्रयासों की सराहना करते हुए खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर भारी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।
Sep 05 2023, 17:30