*भगवान ने आपको जो भी दिया है वह पर्याप्त है:सोनम व्यास*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केसरी गंज स्थित प्रसिद्ध ठाकुरद्वारा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सोनम व्यास ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, भगवान ने आपको जो भी दिया है वह पर्याप्त है।
मोह माया की जाल में फंसकर आपकी तृष्णा कभी पूरी नहीं होगी इसलिए प्रभु का सुमिरन करें और प्रभु ने जो आपको दिया है उसे पर संतोष करें।
उन्होंने मंगलवार को राजा परीक्षित को श्राप दिये जाने की कथा का वर्णन करते हुए भगवान भोले शंकर द्वारा माता सती को श्री राम कथा सुनाने एवं माता सती द्वारा बिना बुलाए पिता के घर जाने की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मनुष्य को कभी भी अभिमान नहीं करना चाहिए क्योंकि अभिमान करने वाला मनुष्य की बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है और उसे अपने सिवा कुछ भी दिखाई नहीं देता। कथा व्यास ने उपस्थित श्रद्धालुओं से माता-पिता की सेवा करने एवं प्रभु का सुमिरन करने की अपील की, इस मौके पर कलाकारों द्वारा सुंदर झांकियां का प्रदर्शन भी किया गया जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Sep 05 2023, 17:28