*शोहदों से भयभीत छात्रा के घर पहुंचे विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, पुलिस को कार्यवाही के दिये निर्देश*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। शोहदों से भयभीत नवी कक्षा की छात्रा का विषय विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर ने गंभीरता से लेते हुए औचक निरीक्षण किया।
प्राधिकरण के सचिव अभिषेक उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार से उनके घर जाकर बात की। प्राधिकरण ने पुलिस को इस विषय पर गंभीरता से कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
घटना 15 दिन पहले थाना रामकोट के ग्राम मधवापुर की है जो शोहदों की लगातार छेड़छाड़ से आजिज आकर लड़की ने स्कूल जाना छोड़ दिया था। यह जानकारी देते हुए परिवार ने बताया कि इस पर हिंदू शेर सेना के हस्तक्षेप से एफ आई आर दर्ज हुई और आरोपी फुरकान जेल भेज दिया गया था।
एक सितंबर को जेल से छूटते ही आरोपी फुरकान और उसके साथी फेसबुक पर पीड़ित लड़की पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। धमका रहे हैं, जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
पीएलवी वीरेंद्र मिश्रा की सूचना पर घटना का संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण ने कड़ा रुख अख्तियार किया और पीड़ित परिवार के घर जाकर पूरी घटना से रूबरू हुए आवश्यक निर्देश दिए और पीड़ित लड़की व परिवार को विश्वास दिलाया कि इस विषय पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पीड़ित लड़की और परिवार प्राधिकरण के आश्वासन से आश्वस्त दिखा और पीड़ित लड़की ने अपनी पढ़ाई जारी रखने और स्कूल जाने की बात कही।
प्राधिकरण के सचिव अभिषेक उपाध्याय ने पीड़ित लड़की को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्राधिकरण आपके लिए एक मजबूत स्तंभ और भाई की तरह आपके पक्ष में खड़ा है। आपको जरा सा भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। से आप को बचाने और पढ़ाई जारी रखने के विषय पर आप के पक्ष में दृढ़ता से खड़ा है।
आप पढ़ाई जारी रखें और किसी भी तरह की समस्या होने पर प्राधिकरण के पीएलवी वीरेंद्र मिश्रा या सीधे प्राधिकरण से संपर्क करें। इस शिक्षक दिवस पर इस प्रकरण को विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर की ओर से एक शिक्षार्थियों के लिए एक बड़े तोहफे की तरह देखा जा रहा है।
Sep 05 2023, 17:26