*क्षेत्र में वायरल फीवर का कहर जारी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में वायरल फीवर का कहर, भारी संख्या में वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर प्राइवेट अस्पताल एवं झोलाछाप डॉक्टरों के यहां लगा है तांता। वायरल फीवर पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर लगाए गए विशेष शिविर।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि प्रतिदिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 700 से 800 मरीज आ रहे हैं, जिस गांव में वायरल फीवर के प्रकोप की सूचना मिल रही है वहां पर विशेष कैंप लगाकर मरीजों की जांच कर दवाइयां वितरित की जा रही हैं, आज सोमवार को नगर में काजी टोला, बेहटी, लोखरियापुर एवं ग्रामीण अंचल के बस्ती पुरवा ,सुल्तानपुर और मोहिद्दीन पुर में 322 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई।
ग्राम मोहिउद्दीनपुर में डॉक्टर खुशनूद, डॉक्टर सरोज लता, कविंद्र बाजपेई, आकाश बंसल, गोकरन लाल, प्रदीप गुप्ता एवं आशा कमला देवी ने 122 मरीज के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित कीं।
Sep 04 2023, 17:37