*वायरल फीवर के प्रकोप से हर घर में लोग बुखार से पीड़ित*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में वायरल फीवर के प्रकोप के चलते भारी संख्या में लोग पीड़ित हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी संख्या में मरीज इलाज हेतु पहुंच रहे हैं।
वहीं मरीजों की भारी संख्या को देखते हुए क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टर एवं प्राइवेट डॉक्टरों के के यहां मरीजों का तांता लगा हुआ है।
नगर के अधिकांश मोहल्लों में वायरल फीवर के प्रकोप से हर घर में लोग बुखार से पीड़ित है, नगर के मोहल्ला बेहटी, ठठेरीटोला, टांडा सालार, मीराटोला, शेख टोला, बसैया टोला, छावनी, भूलनपुर, मंगोलपुर, पुरबिया टोला, इंदिरा नगर आदि मोहल्लों में वायरल फीवर से लोग पीड़ित हैं।
क्षेत्र के ग्राम नेवादा, लच्छन नगर, मोहदीनपुर, नवाब नगर आदि ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर मरीज को दवायें वितरित की जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित डेंगू एवं मलेरिया के प्रकोप रोकने के लिए गांव में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर एंटी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भारी संख्या में वायरल फीवर से पीड़ित मरीज आ रहे हैं, जिनकी जांच कर दवाइयां दी जा रही हैं, उन्होंने बताया कि अभी कोई भी डेंगू का मरीज नहीं मिला है जबकि मलेरिया से पीड़ित मरीज आ रहे हैं।
आज रविवार को क्षेत्र के ग्राम बेहड पुरवा नवाब नगर में एक स्वस्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें 55 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरित की गई एवं संदिग्ध 19 रोगियों की स्लाइड बनाई गई जिसे जांच हेतु भेजा गया है, गांव में साफ सफाई के लिए एंटी लारवा का छिड़काव भी किया गया।
Sep 04 2023, 17:19