*विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक। जूनियर हाईस्कूल शादी फत्ते पुर में संगोष्ठी एवं श्रमदान किया गया एवं प्राथमिक विद्यालय मोहलिया में महिला जागरूकता संगोष्ठी में महिला आरक्षी ने महिलाओं को उनकी सुरक्षा के लिए जागरूक किया और कहा कि आपको डरने की आवश्यकता नहीं, पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय शादी फत्तेपुर में अभिभावकों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक जुबेर वारिस ने कहा कि, स्वच्छता से हम तमाम बीमारियों से तो सुरक्षित रहते ही हैं इसके साथ ही स्वच्छता से आत्म संतुष्टि भी मिलती है, इसी लिए सभी धर्मों में स्वच्छता का विशेष महत्व है कोई भी धार्मिक अनुष्ठान बिना स्वच्छता के पूर्ण नहीं हो सकता।
इस मौके पर विद्यालय के छात्रों और अभिभावकों ने श्रमदान कर विधालय में साफ सफाई भी की।प्राथमिक विद्यालय महोलिया, जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया, प्राथमिक विद्यालय ईरापुर, जूनियर हाईस्कूल डिंगुरा पुर आदि में भी कार्यक्रम आयोजित कर समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
Sep 04 2023, 17:09