*अधिवक्ताओं ने हापुड़ मामले को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा*
आरएन सिंह
बिसवां (सीतापुर)। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार तथा लाठी चार्ज के विरोध में अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने के चलते बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर अधिवक्ता 3 दिन के लिए एक बार फिर हड़ताल पर चले गए हैं ।
अधिवक्ताओं ने शहीद स्मारक पार्क में धरना देकर 5 सूत्री ज्ञापन उप जिला अधिकारी पी एल मौर्य को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया ज्ञापन में मांग की गई है कि हापुड़ जिले के पुलिस अधीक्षक जिला अधिकारी का तत्काल स्थानांतरण किया जाए । अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए तथा घटना से संबंधित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए यही नहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों पर अधिकताओं के ऊपर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाए ।
इस अवसर धरने को सम्बोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि बार काउंसिल उत्तर प्रदेश इस मामले में को बहुत ही गंभीरता से नहीं ले रही है और जिलों में हड़ताल के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है वकीलों ने मांग की उत्तर प्रदेश बर काउंसिल प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदेश के सभी जिलों के वकीलो को बुलाकर एक बार बड़ा आंदोलन किया जाए तथा अगली रणनीति तय की जाए ।
तभी प्रदेश सरकार कोई कार्रवाई करेगी अन्यथा हम लोग हड़ताल करते रहेंगे और प्रदेश सरकार इस ओर से पूरी तरह से उदासीन रहेगी धरना का संचालन अधिवक्ता रामेंद्र त्रिवेदी ने किया तथा अध्यक्षता बार एसोसिएशन बिसवांके अध्यक्ष राज किशोर यादव सचिव इंद्रपाल वर्मा ने की धरने को अशोक सोनी अशोकपुष्प बृजेश नारायण गुप्ता लाल जी वर्मा नईम अंसारी अनमोल मौर्य ललित शर्मा सहित तमाम अधिवक्ताओं ने भी संबोधित किया में अधिवक्ताओं के समर्थन में स्टांप विक्रेताओं टाइपिस्टों ने भी हड़ताल कर काम नहीं किया।
Sep 04 2023, 15:53