Ranchi

Sep 03 2023, 17:19

महंगाई पर कांग्रेस ने कहा गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपए की कटौती - एक चुनावी स्टंट

(रांची से जयंत कुमार की रिपोर्ट)

रांची:- झारखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संबोधित किया। इस अवसर पर राजेश ठाकुर ने कहा कि लूट एन0डी0ए0 के डीएनए में मौजूद है, केंद्र की मोदी सरकार अमीरों को और अमीर एवं गरीबों को और गरीब बना रही है। 

यह बहुत आश्चर्य की बात नहीं है, कि प्रधानमंत्री मोदी जी, आज से पहले एलपीजी सिलेंडर सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमत में अत्यधिक वृद्धि के कारण आमजनों की पीड़ा की कभी परवाह नहीं की परंतु अब चुनाव के नजदीक आने पर उन्हें जनता की दर्द का अहसास हुआ और रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 200/- रूपये कम कर दी। रसोई गैस की कीमत 2014 से लगातार बढ़ी है और पिछले 09 वर्षाे में दोगुनी से ज्यादा हो गई है और 2020 से भाजपा सरकार ने सब्सिडी देनी भी बंद कर दिया। 

 पिछले साढ़े 9 वर्षों में मोदी सरकार ने रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ाकर 31.37 करोड़ लोगों को लूटा है, उन्होंने जनता की जेब से आठ लाख तैंतीस हजार, छः सौ चालीस करोड़ रूपये की लूट की। सिर्फ हमारे उज्जवला बहनों से ही 2017 से अब तक मोदी जी, ने अड़सठ हजार सात सौ, दो करोड़ रूपये से अधिक की लूट किए।

 एलपीजी सिलेंडर में 200 रु0 की कटौती आगामी 5 राज्यों के साथ लोकचुनाव में मतदाताओं को लुभाने का एक राजनीतिक स्टंट है। मगर भाजपा के द्वारा यह माहौल बनाया गया की रक्षाबंधन में बहनों को तोहफा दी गई है। इस पर कांग्रेस पूछना चाहती है की मणिपुर की बहनों को क्या तोहफा दिया आपने,, पहलवान बहनों को क्या तोहफा दिया आपने,, 

वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा जनता की हालत ऐसी कर दी गई है कि ‘‘प्यास से गला सूख जाए फिर दो बूंद पानी पिला कर कहो कि सबको पानी मिल गया है, प्यास से राहत मिल गई है’’ । पिछले साढ़े 09 वर्षों में ईंधन में टैक्स द्वारा मोदी सरकार ने 30 लाख करोड़ की मुनाफाखोरी की है। 2014 से अब तक मोदी सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम में 185 प्रतिशत की वृद्धि की गई, और अभी घटाया कितना गया मात्र 17.5 प्रतिशत। देश की जनता भाजपा की मोदी सरकार के रग-रग से वाकिफ हो चुकी है, अब इनके कोई भी झांसे में नहीं फँसने वाली है।

 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि 04 सितंबर को मोदी सरकार के इस राजनीतिक स्टंट को आमजनता के बीच पर्दाफाश करने के लिए जिला मुख्यालयों में धरना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Ranchi

Sep 03 2023, 15:06

डुमरी उपचुनाव में सियासी सरगर्मी तेज ,INDIA गठबंधन और NDA के बीच कड़ा मुकाबला

राँची:बाबूलाल मरांडी अपने संकल्प यात्रा के दौरान हुए अनुभव को प्रेस वार्ता के माध्यम से बताते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल की विफलता जनता को साफ देखने लगा है। राज्य की कानून व्यवस्था बद से बत्तर हो गई है।

राज्य में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि झारखंड सरकार भ्रष्ट अधिकारियों दलालों और बिचौलियों को बचाने में लगी हुई है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर अपहरण का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि डुमरी उपचुनाव में NDA गठबंधन की प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है इसलिए विरोधी दलों में बौखलाहट साफ देखने को मिल रहा है। इस बौखलाहट के कारण जेएमएम के कार्यकर्ता भाजपा के कार्यकर्ताओं को किडनैप कर रहे है। हमारे कार्यकर्ता मथुरा सोरेन और जयप्रकाश मंडल को जेएमएम के कार्यकर्ताओं भोला सिंह और तपीस सिंह ने किडनैप कर लिया। 

इससे साफ प्रतीत होता है कि हेमंत सरकार में हताशा और निराशा का परिचायक है। हेमंत सरकार झारखंड को बंगाल बनाना चाहती है। वही डुमरी विधानसभा उपचुनाव में वर्तमान राज्य सरकार की पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं के ठहरने के स्थान पर बार-बार जांच अभियान चलाये जाने से यह बात सिद्ध होता है कि उन्हें राजनीति प्रेरित होकर परेशान किया जा रहा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि राज्य की हालत को देखते हुए डुमरी विधानसभा की क्षेत्र ने अब मन बना लिया है कि वहां बदलाव होगा और nda गठबंधन की जीत के साथ डुमरी में अब बहुत जल्द नया सवेरा होगा.

Ranchi

Sep 02 2023, 17:45

राँची: नाबार्ड ने असिस्टेंट मैनेजर के 150 पदों पर भर्ती के लिए निकाली वैकेंसी, अक्टूबर में होगी परीक्षा

राँची: नावार्ड ने वर्ष 2023 के अपने विभाग में 150 रिक्त पदों पर मैनेजर की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया जाएगा।

हालांकि परीक्षा की यह तिथि अस्थायी है। इसका मतलब यह है कि इसमे परिर्वतन हो सकता है। ऐसे में सटीक डेट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें।

Ranchi

Sep 02 2023, 15:58

झारखंड अधिविध परिषद का स्थापना दिवस : मैट्रिक, इंटर, मध्यमा व मदरसा 2023 के टॉप थ्री छात्रों को पुरस्कृत

रांची:- आज 2 अगस्त को झारखंड अधिविध परिषद का स्थापना दिवस है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के द्वारा मैट्रिक, इंटर (कला, विज्ञान व वाणिज्य), मदरसा एवं वोकेशनल परीक्षा- 2023 के टॉपर छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

 यह सम्मान समारोह जैक सभागार में किया गया। विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का उदघाटन दीप जलाकर किया। मौके पर खिजरी विधायक राजेश कछप, महागामा विधायक दीपिका पांडे भी उपस्थित हुए। समारोह के विशिष्ट अतिथियों में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनिल कुमार, डॉ. नेहा अरोड़ा प्राथमिक शिक्षा निदेशक एवं झारखंड शिक्षा परियोजना की निदेशक कुरण कुमारी पासी हैं।

जैक के स्थापना दिवस समारोह में वर्ष 2023 परीक्षा के टॉपरों को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। झारखंड से मैट्रिक और इंटर के तीनों स्ट्रीम में पुरस्कृत होने वाले टॉपर छात्रों की कुल संख्या 26 है। टॉपर को 21 , सेकंड टॉपर 15 और थर्ड टॉपर्स को 11 हजार का नगद पुरस्कार का इनाम दिया गया।

इस अवसर पर स्पीकर रवीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि पहले और अब में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। पर आज भी शिक्षा के जिस मुकाम पर हमें रहना चाहिए वहां तक नहीं पहुंच पाए हैं। इसके लिए सबको मिलकर काम करना होगा। तभी हम उन ऊंचाइयों को प्राप्त कर पाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने इस मौके पर सभी छात्रों को ढेर सारी बधाइयां दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

Ranchi

Sep 02 2023, 13:49

चंद्रयान-3 के बाद अपना पहला सूर्य मिशन 'आदित्य एल1' लॉन्च : एचईसी को 19 महीनों से तनख्वाह नहीं मिली

चंद्रयान-3 के बाद आज ‘आदित्य एल1’ मिशन से सूर्य को नमन की तैयारी है।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ;(इसरो) एक बार फिर इतिहास रचने की दहलीज पर है। अब देश के साथ-साथ विश्व की निगाहें इसरो के सूर्य मिशन यानी Aditya-L1 पर टिकी हैं। आज यानी शनिवार को दोपहर 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया। 

HEC की कहानी बताती है कि आत्मनिर्भर भारत का कैसे मखौल उड़ाया जा रहा है। एचईसी लगातार सरकार को चंद्रयान, आदित्य एल1जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स से जोड़ी हैं। इसके बावजूद वो तनख्वाह तक नहीं बांट पा रही हैं। ऐसे में आदित्य एल 1 की सफलता को लेकर झारखंड की राजधानी रांची में स्थिति HEC के कर्मि भी अपने योगदानों को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। साथ तनख्वाह न मिलने पर उनकी आखों से दुख साफ झलक रहा है।

सौर मिशन सूर्य और पृथ्वी के बीच मौजूद L1 पॉइंट पर पहुंचने के लिए 125 दिन लेगा। यह पॉइंट अपनी धरती से 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर है। यह सूर्य का अध्ययन करने के लिए सात पेलोड ले जाता है, जिनमें से चार सूर्य से प्रकाश का निरीक्षण करेंगे और शेष तीन प्लाज्मा और चुंबकीय क्षेत्र के यथास्थान मापदंडों को मापेंगे। आदित्य-एल1 को लैग्रेंजियन प्वाइंट 1 (एल1) के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया जाएगा। यह सूर्य के चारों ओर उसी सापेक्ष स्थिति में चक्कर लगाएगा।

उपग्रह को जनवरी के मध्य में कक्षा में स्थापित किए जाने की उम्मीद है और फिर हम परीक्षण करेंगे कि क्या सभी सिस्टम ठीक से काम कर रहे हैं और फरवरी के अंत तक हमें नियमित डेटा मिलने की उम्मीद है।

Ranchi

Sep 02 2023, 12:25

जमशेदपुर के गम्हरिया में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार कामगार की हुई मौत

गम्हरिया थाना अंतर्गत ईटागढ़ पंचायत के तिरला नाला के पास शनिवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार कामगार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान तिरला गांव के रहने वाले शिवचरण पात्रो (55) के रूप में की गयी. मृतक के पुत्र अरूण पात्रो के अनुसार उसके पिता गम्हरिया स्थित ऑटो प्रोफाइल में काम करते थे. शनिवार सुबह पांच बजे ए शिफ्ट ड्यूटी करने के लिए घर से निकला था.

लेकिन घर से थोड़ी दूरी पर स्थित नाला के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया. इसकी सूचना पाकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पाकर गम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. बताया जाता है कि मृतक का एक पुत्र व चार पुत्री है. सभी पुत्री की शादी हो चुकी है. पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने में जुट गयी है.

Ranchi

Sep 02 2023, 12:22

बुढ़मू में एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

राँची: बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर में शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार छापर निवासी अशोक लोहार 35 वर्ष चुरूगढ़ा से शुक्रवार बाजार करके मोटरसाइकिल से अपने साथी अमर लोहार 30 वर्ष के साथ अपने घर वापस आ रहे थे. 

इसी दौरान छापर से आ रहे अज्ञात ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार अशोक लोहार और अमर लोहार को अपने चपेट में ले लिया.

जिससे घटनास्थल पर ही अशोक लोहार की मौत हो गई. जबकि अमर लोहार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद बुढ़मू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत को कराया और शव को बुढ़मू थाना लाई.

Ranchi

Sep 02 2023, 12:20

वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मारा छापा,चार ट्रेक्टर को किया जब्त

गुप्त सूचना के आधार पर देवरी में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए ढिबरा लदे चार ट्रेक्टर को जब्त किया है. इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गावां वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के निर्देश पर देवरी के वन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर खरियोडीह गांव के पास से चारों ट्रेक्टर को जब्त करने की कार्रवाई की गयी. जब्त सभी ट्रैक्टर को कैरीडीह स्थित वन विभाग के बीट ऑफिस में रखा गया है.

Ranchi

Sep 02 2023, 12:17

रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य में लगे पोकलेन को उग्रवादियों ने किया जलाकर खाक

राँची: सिमडेगा में पीएलएफआई उग्रवादियों ने रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य में लगे पोकलेन को जलाकर खाक कर दिया. घटना जिले के बानो थाना इलाके में कनरवा रेलवे स्टेशन के पास की है. जानकारी के मुताबिक हटिया राऊरकेला ट्रैक के पास दोहरीकरण का कार्य चल रहा था.

 इस दौरान पीएलएफआई उग्रवादी देर रात कनरवा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे और रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य में लगे ठेकेदार के पोकलेन को जलाकर खाक कर दिया.

Ranchi

Sep 01 2023, 20:48

ओरमांझी ट्रिपल मर्डर में पुलिस ने किया उद्भेदन : 8 आरोपियों गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी

रांची से महज 20 किमी की दूरी पर ओरमांझी ट्रिपल मर्डर हुए। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना कांड का उद्वेदन कर दिया गया है। अबतक 11 आरोपियों में से 8 को गिरफ्तार कर लिया है और 3 की तलाश जारी है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। खेत में लगी फसल को लेकर शुरू हुआ विवाद हत्या तक पहुंच गया। पुलिस को जो जानकारी मिली थी उसके अनुसार बुधवार की शाम सूअर के द्वारा फसल बर्बाद करने को लेकर झानेश्वर के साथ सहजनाथ के परिवार के सदस्य से झगड़ा हुआ था। इस दौरान झानेश्वर ने उसे पीट दिया था, इसी बात को लेकर गुरुवार दिन के 11 बजे सहजनाथ ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ झानेश्वर के घर पर हमला कर दिया। उस वक्त झानेश्वर, उसकी दो पत्नी सरिता और संजू देवी के अलावा उनका भतीजा घर पर मौजूद थे। इसी बीच आपसी विवाद में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है। ओरमांझी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने ट्रिपल मर्डर की पुष्टि की है।

एसपी ने क्या कहा प्रभारी ग्रामीण एसपी हारिश बिन जमा ने बताया कि यह आपसी विवाद का मामला है। पहले भी दोनों परिवारों के बीच इस बात लेकर बहस हो चुकी है।