*तेंदुअा का बच्चा समझकर लोगों ने पकड़ लिए वन विलार, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखनापुर में ग्रामीण ने तेंदुआ का बच्चा समझकर एक जानवर को घेर कर पकड़ा, वन विभाग ने जंगली वन विलार बताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र में तेंदुए के दहशत ग्रामीणों क्षेत्रों में अभी भी व्याप्त है।
रविवार को क्षेत्र के शेखनापुर में एक जंगली जानवर देखे जाने की अफवाह पर ग्रामीणों ने घेराबंदी करके एक जंगली जानवर को यह समझ कर पकड़ लिया कि वह तेंदुए का बच्चा है, तेंदुआ होने की आशंका के चलते भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए ,सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों ने पकड़े गए जंगली जानवर को उनके हवाले कर दिया, इस संबंध में वन विभाग के ओमप्रकाश ने बताया कि, ग्रामीणों के द्वारा जिस जंगली जानवर को पकड़ा गया है वह जंगली बिल्ली,वन विलार है जिसे सकैटा जंगल में छोड़ दिया गया है।
Sep 03 2023, 16:58