*डेंगू-मलेरिया से बचाव के अभियान के क्रम में 82 बुखार पीड़ित रोगियों की जांच की गई, चार पाए गए संदिग्ध*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम मोहिउद्दीनपुर में शनिवार को जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देशन में वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में सौरव पांडे मलेरिया निरीक्षक, सचिन श्रीवास्तव, धर्मेंद्र वर्मा एस एल टी की टीम के द्वारा गांव में 82 बुखार से पीड़ित रोगियों की जांच की गई और संदिग्ध पाए गए चार रोगियों की स्लाइड बनाकर जांच हेतु भेजा गया।
इस मौके पर ग्रामीणों को साफ सफाई स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में जानकारी देते हुए गांव में साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया और ग्रामीणों को बुखार से बचाने के लिए गांव में एंटी लारवा का छिड़काव भी किया गया। विवेक शुक्ला द्वारा ग्राम वासियों को वेक्टर जनित रोगों की जानकारी के साथ उसके बचाव रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया और पानी जमा होने वाले स्थानों कूलर, फ्रिज, टायर आदि जिसमें डेंगू मलेरिया के मच्छर पनप सकते हैं उनसे सुरक्षित रखने के बारे में बताया गया एवं गांव में पानी जमा होने वाले स्थानों को चिन्हित कर एंटी लारवा का छिड़काव किया गया।
इस मौके पर फाइलेरिया रोग के अंतर्गत चल रहे एमडीए आईडीए प्रोग्राम में सभी को फाइलेरिया की दवा सेवन अवश्य करने के लिए जागरूक किया गया और ग्रामीण अंचलों में जिन लोगों ने फाइलेरिया की दवा का सेवन नहीं किया था उन्हें दवाइयां खिलाई गई।
Sep 02 2023, 19:00