*स्वच्छता पखवाड़े के दूसरे दिन स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- परिषदीय विद्यालयों में एक सितम्बर से शुरू हुए स्वच्छता पखवाड़े के दूसरे दिन आज शनिवार को विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता जागरूकता दिवस मनाया गया। जिसके अन्तर्गत ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यालयों में संगोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, छात्रों और अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।
जूनियर हाईस्कूल मानपुर में स्वच्छता संगोष्ठी में मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक रामचन्द्र वर्मा ने कहा कि, वर्तमान समय में सरकार द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वच्छता से हम सब बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं। विद्यालयों में बच्चों में साफ सफाई की आदत डाली जाती है। अभिभावकों को चाहिए कि वह घर में भी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रखें, क्योंकि बचपन में जो आदत पड़ जाती है वह जीवन भर बनी रहतीं हैं।
जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया, प्राथमिक विद्यालय ईरापुर, जूनियर हाईस्कूल डिंगुरापुर, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद, प्राथमिक विद्यालय नवाब नगर आदि में भी स्वच्छता संगोष्ठी और रैली के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक किया गया।
Sep 02 2023, 18:54