*समाधान दिवस में 45 शिकायतें मिली, दिव्यांग ओम प्रकाश को मिला आवास का लाभ*
सीतापुर-शनिवार को उप जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न समाधान दिवस में 45 शिकायतकर्ताओं ने अपने-अपने प्रार्थना पत्र निस्तारण हेतु दिए। जिसमें से मौके पर ही राजस्व संबंधी चार शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।
समाधान दिवस में विगत वर्ष 2019 से सितंबर 2023 तक एक दर्जन प्रार्थना पत्र देने के बाद भी 100% विकलांग को आवास का लाभ नहीं मिला। क्षेत्र के ग्राम टकेली निवासी ओमप्रकाश पुत्र बनवारी लाल ने उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह 100% विकलांग है।वर्ष 2019 से लगातार समाधान दिवस, खंड विकास अधिकारी, जिलाधिकारी को एक दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र आवास के लिए दे चुका है, परंतु उसे पात्र होने के बाद भी आज तक आवास नहीं प्राप्त हो सका।उप जिला अधिकारी अनिल कुमार ने दिव्यांग ओम प्रकाश के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए तुरंत खंड विकास अधिकारी लहरपुर को आवास देने के लिए निर्देशित किया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी अनिल कुमार तहसीलदार शशी बिंद द्विवेदी, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार, अशोक यादव, वाजिद हसन, खंड विकास अधिकारी, लहरपुर नगर अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, अखिलेश पांडे बीएमसी यूनिसेफ, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा सहित सभी तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Sep 02 2023, 16:18