*ग्राम चौपाल केवल औपचारिकता बनकर रह गई*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कि ग्रामीणों कि समस्याओं का समाधान गांव में ही हो और सरकार की ग्रामीण एवं किसानों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उन्हें प्राप्त हो सके, परंतु विभागीय उदासीनता के चलते प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाली ग्राम चौपाल केवल औपचारिकता बनकर रह गई हैं।
, व्यापक प्रचार प्रसार के अभाव में ग्रामीणों द्वारा इन ग्राम चौपालों में भाग नहीं लिया जाता और ना ही उनके द्वारा की गई शिकायतों का निस्तारण हो पता है, क्योंकि भारी संख्या में ग्राम चौपाल में संबंधित विभाग प्रतिभाग नहीं करते।
शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम अनियां कला में एक ग्राम चौपाल का आयोजन नोडल अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य सहायक विकास अधिकारी सहकारिता की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जिसमें नाली खरंजा सफाई, किसान सम्मान निधि राशन कार्ड संबंधी 15 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। सत्येंद्र कुमार सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि सभी शिकायतें का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है।
इस मौके पर सी एच ओ लक्ष्मी राज, कृषि रक्षा से पंकज कुमार वर्मा, पंचायत राज से निष्ठा शुक्ला, बाल विकास से सरोज कुमारी, पंचायत राज से सत्येंद्र कुमार सिंह, सफाई कर्मी उमाकांत रोजगार सेवक विष्णु ग्राम प्रधान सुमन देवी उपस्थित थे।
शिक्षा व आपूर्ति विभाग सहित सहित तमाम विभाग के कर्मचारी ग्राम चौपाल में अनुपस्थित रहे।
Sep 01 2023, 18:06