*कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थियों ने अधिकारियों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। रक्षाबंधन के अवसर पर जनपद में मुख्यमंत्री द्वारा कन्या सुमंगला योजना संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें बेटियों को मुख्यमंत्री द्वारा कन्या सुमंगला की धनराशि का चेक वितरण किया गया तथा वही कार्यक्रम जिले स्तर पर भी आयोजित किया गया।
जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल की अगुवाई में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अधिशासी अभियंता की उपस्थिति में 16 सुमंगला लाभार्थियों को मुख्यमंत्री का संवाद कार्यक्रम कराकर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी बालिकाओं के हाथों अधिकारीगण को राखी बांधकर रक्षाबंधन त्यौहार भी मनाया गया और उपहार स्वरूप बेटियों को डेमो चेक, सम्मान पत्र, कैडबरी सेलिब्रेशन का डिब्बा, पानी की बोतल, स्कूल कलर किट वितरित किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा बालिकाओं और उनके अभिभावक को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देने को कहा गया।
क्योंकि हर क्षेत्र में बेटो से बेहतर बेटियां प्रदर्शन कर रही हैं। वही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित बालिकाओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अभ्युदय योजना के अंतर्गत नि:शुल्क प्रतियोगिता परीक्षा हेतु कोचिंग व छात्रावास सुविधा दी जा रही है आप बेटियों को भी आगे बढ़कर इस निशुल्क योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उसके बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व सरकार द्वारा समस्त सहायक नंबरों के बारे में बताकर बालिकाओं एवं अभिभावक को जागरूक किया।
इस अवसर पर प्रोबेशन कार्यालय प्रोबेशन से महिला कल्याण अधिकारी अंजना सिंह, जिला समन्वय साक्षी शुक्ला व मधु सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अंजुम परवीन, कनिष्ठ सहायक प्रेम कुमार तिवारी, देवेंद्र सिंह व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Sep 01 2023, 17:36