*प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने राखी का त्यौहार भारी उत्साह के साथ मनाया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने राखी का त्यौहार भारी उत्साह के साथ मनाया।
इस मौके पर ब्रह्मकुमारी बहन बी के रेनू बहन के द्वारा उप जिलाधिकारी अनिल कुमार, तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी को परमात्म रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस मौके पर उन्होंने रक्षाबंधन के अध्यात्म रहस्य का जिक्र करते हुए कहा कि भाई बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता है, पवित्रता ही हमारी रक्षा करती है।
मनसा, वाचा कर्मणा हमें पवित्र रहना चाहिए, अर्थात हमें पवित्र बोलना ,सोचना और पवित्र कार्य करना चाहिए जब हम ईश्वरीय मर्यादाओं की रक्षा करते हैं तो स्वयं परमात्मा भी हमारी रक्षा करते हैं, सिर्फ बहनों को ही नहीं भाइयों को भी रक्षा की जरूरत है, पांच विकारों से रक्षा ही हमारी सुरक्षा है।
इस मौके पर ब्रह्मकुमारी बहनों ने तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा तथा प्रभु उपहार भी दिया, ब्रह्मकुमारी बहनों ने कहा कि मीठा खाना अर्थात मीठे वचन बोलने चाहिए। इस मौके पर ब्रह्माकुमारी रेनू दीदी, बीके पूनम बहन सहित अन्य ब्रह्माकुमारी बहनें उपस्थित थी।
Aug 29 2023, 19:12