*सपा का एक सितारा हुआ अस्त, जिले भर में छाई शोक की लहर*

आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। समाजवादी पार्टी में भामाशाह कहे जाने वाले पूर्व विधायक रामपाल यादव का मेदांता अस्पताल में देहांत हो गया।

मृदुभासी तथा कुशल राजनितिज्ञ की छवि होने के कारण उनके निधन पर पूरे जिले में शोक की लहर व्याप्त हो गई सपा बसपा भाजपा,कांग्रेस सहित सभी राजनैतिक द्लो के जनप्रतिनिधि व नेता कार्यकर्ताओं ने अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उनके गांव बिसवां खुर्द पहुचे रामपाल यादव बिसवां खुर्द के रहने वाले थे और उन्हे राजनीति का क ख ग सिखाने का काम पूर्व मंत्री व सांसद रहे मुख़्तार अनीस ने किया।

वह पहली बार २००२ में बिसवां से विधायक बने और उनकी कुशल राजनीति व कूटनीति के चलते पार्टी में अपनी छवि बनाई।सन २०१२ में भाजपा को हराकर बिसवां का विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया उन्होंने हमेशा जाति धर्म को छोड़कर समान राजनीति की जिससे उन्हे हर वर्ग का व्यक्ति अपने नजदीक समझता था।

इसीलिए उन्होंने अपनी पत्नी को दो बार ब्लॉक प्रमुख बनाया एक बार उनकी पुत्री दीपा यादव बिसवां से प्रमुख बनी।और अपने छोटे बेटे जितेंद्र यादव को जिला पंचायत का अध्यक्ष बनाया। उनके निधन पर पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा,भरत तिरपाठी,आंनद भदौरिया,विधायक अनिल वर्मा,सपा जिला अध्यक्ष छ्त्रपाल यादव, पूर्व सपा जिला अध्य्क्ष शमीम कौसर सिदीकी,पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी,पूर्व विधायक सुनील वर्मा,बिसवां लायर्ष एसोसिएशन के पूर्व अध्य्क्ष,व वरिष्ठ पत्रकार आर एन सिंह,रमाकांत वर्मा,कौशल वर्मा,मुन्नीलाल पासी,जाहिद अली,नूर नेता,ऋतुराज सिंह गोलू सहित हजारों की संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव परिवार को सांत्वना देने के लिए कल पहुँचेगे बिसवां खुर्द।

*खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल ब्लॉक लहरपुर के द्वारा क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बच्चों को वालीवाल,कबड्डी, दौड़ एवं अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में टीम ए, मे तस्स्यम कुमार कनौजिया, मधुप राज, शिवा, अनन्य, रबि, निखिल, विकल्प और अर्जुन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में सुहेल, धीरू, कौशल, रितेश, पुष्कर, रबी, आकाश, और अरमान की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

दौड़ प्रतियोगिता मे काजल, काब्या और मान्या ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर पीआरडी जवान अशर्फीलाल, प्रधानाचार्य हेमंत कुमार, आचार्य कमलेश कुमार आचार्य जगत नारायण शाहिद भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

*सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक इलाज के दौरान मौत*

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। तंबौर थाना क्षेत्र के कठूरा में डंपर की टक्कर से घायल साइकिल चालक की लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान हुई मौत।

पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना तंबौर इलाके के ग्राम कठूरा निवासी राहुल पुत्र बाबूराम 18 वर्ष घर से खेत देखने के लिए निकला था, तभी गांव के निकट डंपर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में परिजनों ने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने इलाज कर, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

राहुल को गंभीर हालत में एंबुलेंस से सीतापुर ले जाया जा रहा था तभी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर के निकट हालत खराब होने पर उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।

जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ आए ग्रामीणों ने बताया कि डंपर को पकड़ लिया गया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।

*माता उन्नमुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम क्षेत्र के विभिन्न विधालयों में उत्साह पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम में स्कूल रेडीनेस और पूर्वप्राथमिक कक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केन्द्रों और विद्यालय में आने वाले बच्चों की माताओं ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। मुख्य कार्यक्रम क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में संपन्न हुआ जहां माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी लोग अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए जागरूक रहें, सरकार द्वारा बच्चों के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, उसका लाभ तभी मिलेगा जब माता पिता जागरूक रहेंगे।

नोडल शिक्षक अनवर अली ने पूर्व प्राथमिक शिक्षा का महत्व एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की सीखने की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती ने इस मौके पर मौजूद माताओं का आवाहन किया कि, वह अपने बच्चों को प्रतिदिन आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जरूर भेजें ताकि वह खेल खेल में सीखें और जानकारी प्राप्त कर सकें।

शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर आशा बहू प्रेमा,ए एन एम अर्चना देवी, स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष ज्ञानवती ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में शिक्षक उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा, राजीव कुमार, अभिभावक, लल्ली देवी, ज्ञानवती, सुनीता, पार्वती, मीरा देवी, मैना देवी भारी संख्या में माताओं ने प्रतिभाग किया।

*भगवान भोलेशंकर की बारात भारी श्रद्धा एवं उल्लास से निकाला गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान भोलेशंकर की बारात भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक नगर के भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण से देर शाम क्षेत्र के जंगली नाथ मंदिर तक निकाली गई।

जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। नगर के भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का एक विशाल जत्था भोले बाबा की बारात में शामिल होने के लिए जमा हुआ जहां सभी श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भोले बाबा की पूजा अर्चना की उसके उपरांत डीजे की धुन पर भोले के भजनों पर नाचते गाते श्रद्धालु जंगली नाथ बाबा के लिए रवाना हुए।

श्रद्धालुओं का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर केशरी गंज तिराहे पर भक्तों के द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।

जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया, श्रद्धालुओं ने बाबा जंगली नाथ मंदिर पहुंचकर विधि विधान की भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया, उसके उपरांत सभी श्रद्धालु श्रद्धा पूर्वक भजनों पर नाचते गाते वापस गंतव्य को रवाना हो गये।

*सर्वे रजिस्टर के बारे में विस्तार से चर्चा की गई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी क्षेत्र में आगामी एक सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले कुष्ठ रोग खोजी एवं नियमित निगरानी अभियान की कार्यशाला सी एच सी मीटिंग सभागार में अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार की अध्यक्षता में जिले की टीम के सदस्य डा० आशुतोष सिंह व सीएचसी के कुष्ठ रोग विभाग के कर्मचारी संजय वर्मा की देखरेख में आयोजित किया गया ।

जिले से उपस्थित आशुतोष सिंह द्वारा सर्वे रजिस्टर के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा सीएचसी के संजय वर्मा द्वारा राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम व मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में आशा की भूमिका कुष्ठ रोग के लक्षण पहचान तथा भारत सरकार द्वारा व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं की विस्तार से चर्चा की गई।

उक्त कार्यशाला में सुपरवाइजर पूनम सिंह, आशा संगिनी पूनम वर्मा, सरिता मिश्रा, रेखा सिंह, एवं समस्त संगिनी व टीमों में कार्य करने वाली आशा तथा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

*कच्ची कोठरी की दीवार गिरी बाल बाल बच लोग*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम नगई मल्लापुर में कच्ची कोठरी की दीवार गिरी बाल बाल बच लोग।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में विगत दिनों हुई बरसात के चलते तहसील क्षेत्र के ग्राम नगई मल्लापुर निवासी सुरेंद्र कुमार शर्मा पुत्र सत्रोहन लाल की दो कच्ची कोठरी बनी थी, सोमवार को सुबह अचानक भर भरा कर गिर गई अच्छी बात यह रही कि परिवार के सभी लोग घर के सामने पड़े टीन शेड के नीचे सो रहे थे जिससे बाल बाल सभी लोग बच गए, और एक बड़ा हादसा भी टल गया, कच्ची दीवार के गिरने से गरीब का आशियाना जरूर उजड़ गया, उसके नीचे बर्तन अनाज रखा था दब गया, ग्रामीणों ने बताया कि मामले की जानकारी ग्राम प्रधान को दी गई है।

*अज्ञात सिरफिरे ने की गौरीशंकर की मूर्ति खण्डित, भक्तों में रोष, प्रशासन ने दिया फिर से स्थापना का आश्वासन*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके के प्राचीन गौरी शंकर मंदिर के पंचमुखी महादेव की मूर्ति को किसी अज्ञात सिरफिरे ने खंडित कर दिया है। मान्यता पूरी न होने से क्षुब्ध सिरफिरे ने मंदिर के बाहर पर्चा चस्पाकर मंदिर की शक्ति क्षीण होने व अब मंदिर के टूटने के समय का भी उल्लेख किया है। खबर पाकर कई हिन्दू संगठनों के लोग व पुलिस मौके पर पहुंची। हिन्दू संगठनों ने ऐसा कृत्य करने वाले असमाजिक तत्व को पकड़ने व पुनः मूर्ति स्थापना करवाने के लिये धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।अधिकारियों के द्वारा शाम तक मूर्ति की पुनः स्थापना कराने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके के ग्राम भोगीपुर के बाहर जंगल में बना प्राचीन गौरीशंकर महादेव का मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध व मान्यता पूर्ण करने वाला पवित्र स्थान है। मंदिर की देखभाल करने वाले नरेन्द्र ने बताया कि वह रोजाना की भांति मंदिर पर आया तो उसने देखा कि पंचमुखी महादेव की मूर्ति को किसी असामाजिक तत्व द्वारा खंडित कर दिया गया है व बाहर एक पर्चा भी चस्पा किया है। जिसकी सूचना ग्रामीणों व भक्तों को दी।

मौके पर पहुंचे भक्तों व ग्राम प्रधान आशुतोष पांडेय ने पर्चा पढ़ा जिसमें लिखा था कि “ गौरीशंकर बाबा किसी की नहीं सुनते हैं, इनकी शक्ति क्षीण हो गयी है पूजा करना व्यर्थ है भक्तों की न सुनने के कारण मंदिर की मूर्ति टूट गयी है और अब मंदिर के टूटने का समय भी आ गया है। हमारी भी नहीं सुनी है “ पर्चे में सबसे अंत में यह लिखते हुये माफी मांगी कि कितनी भी भक्ति कर लो बाबा रहम नहीं करते हैं।

मंदिर की मूर्ति टूटने की खबर वायरल होते ही कई हिन्दू संगठन व भक्त मौके पर पहुंच गये और धरना प्रदर्शन करने लगे। मंदिर टूटने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ महोली अमन सिंह, बीडीओ प्रतीक यादव, थानाध्यक्ष इमलिया सुल्तानपुर राजेश कुमार, नायब तहसीलदार, लेखपाल ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर कि नयी मूर्ति की स्थापना शाम तक करवा दी जायेगी और दोषी की तलाश करके कार्रवाई की जायेगी व कारण भी पूछा जायेगा। सीओ महोली अमन सिंह ने बताया कि मंदिर की मूर्ति टूटने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचकर मामले को देखा। नाराज ग्रामीणों व भक्तों को कार्रवाई का आश्वासन देकर व शाम तक मूर्ति स्थापना की बात कह कर नाराजगी दूर कर दी है। इस मौके पर हिन्दू संगठन से आशुतोष, सह संघ कार्यवाह ऐलिया, चंद्रकांत जिला प्रमुख धर्म रक्षा विहिप, विभोर संघ प्रचारक, प्रियाशू सिंह जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंगदल व अन्य ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

*आरएसएस ने रक्षा बंधन को सामाजिक समरसता और राष्ट्र रक्षा संकल्प दिवस के रूप में मनाया*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का रक्षा बंधन उत्सव का भव्य कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार देर शाम सामाजिक समरसता और राष्ट्र रक्षा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।

कार्यक्रम में विभाग के शारीरिक प्रमुख राजेश ने रक्षा बंधन पर्व के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि संघ द्वारा इस पर्व को सामाजिक समरसता और राष्ट्र रक्षा संकल्प के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम को नगर संघ चालक निरंकार मेहरोत्रा ने भी संबोधित किया। इस पावन अवसर पर भारी संख्या में आए स्वयं सेवकों ने सामाजिक समरसता और राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेते हुए भगवा ध्वज पर रक्षा बांधे।

इस अवसर पर नगर प्रचारक लव कुमार ,वीरेंद्र पुरी,राजेश्वर रस्तोगी,श्री नारायण मेहरोत्रा,राम लखन सिंह तोमर,राजन खरे, समीर पुरी,पंकज पुरी सहित भारी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित थे।

*सावन माह की अंतिम सोमवारी पर बाबा जंगली नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों ने किए भोले बाबा के दर्शन*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। भारी संख्या में कावड़ियों ने भी जलाभिषेक किया। भारी संख्या में महिलाएं, और बच्चों ने अपने आराध्य देव भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना की।

आज सावन के अंतिम सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों एवं नगर क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा जंगली नाथ के दर्शन किये। मंदिर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, नाचते गाते, नंगे पैर, भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं की टोली एवं अपनी मनौती पूर्ण करने के लिए दंडवत करते हुए भक्त मंदिर पहुंचे। जिससे सारा वातावरण भक्तिमय नजर आया। भारी संख्या में कांवड़ियों ने भी बाबा जंगली नाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल, फायर ब्रिगेड, महिला पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में विधि विधान से हवन पूजन कर रुद्राभिषेक किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जगह-जगह बाबा के भक्तों ने भंडारों का आयोजन किया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर लगाए गए मेले में जहां बच्चों ने झूलों का आनंद उठाया वहीं श्रद्धालुओं ने मेले में अपनी आवश्यकता की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की। ज्ञातव्य है कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर अब मंदिर में 1लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान भोले शंकर के दर्शन कर लगाए गए विशाल मेले में अपनी आवश्यकता की वस्तुओं की खरीदारी करेंगे।