*माता उन्नमुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम क्षेत्र के विभिन्न विधालयों में उत्साह पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम में स्कूल रेडीनेस और पूर्वप्राथमिक कक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केन्द्रों और विद्यालय में आने वाले बच्चों की माताओं ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। मुख्य कार्यक्रम क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में संपन्न हुआ जहां माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी लोग अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए जागरूक रहें, सरकार द्वारा बच्चों के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, उसका लाभ तभी मिलेगा जब माता पिता जागरूक रहेंगे।
नोडल शिक्षक अनवर अली ने पूर्व प्राथमिक शिक्षा का महत्व एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की सीखने की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती ने इस मौके पर मौजूद माताओं का आवाहन किया कि, वह अपने बच्चों को प्रतिदिन आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जरूर भेजें ताकि वह खेल खेल में सीखें और जानकारी प्राप्त कर सकें।
शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर आशा बहू प्रेमा,ए एन एम अर्चना देवी, स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष ज्ञानवती ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में शिक्षक उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा, राजीव कुमार, अभिभावक, लल्ली देवी, ज्ञानवती, सुनीता, पार्वती, मीरा देवी, मैना देवी भारी संख्या में माताओं ने प्रतिभाग किया।
Aug 29 2023, 16:06