*सर्वे रजिस्टर के बारे में विस्तार से चर्चा की गई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी क्षेत्र में आगामी एक सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले कुष्ठ रोग खोजी एवं नियमित निगरानी अभियान की कार्यशाला सी एच सी मीटिंग सभागार में अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार की अध्यक्षता में जिले की टीम के सदस्य डा० आशुतोष सिंह व सीएचसी के कुष्ठ रोग विभाग के कर्मचारी संजय वर्मा की देखरेख में आयोजित किया गया ।

जिले से उपस्थित आशुतोष सिंह द्वारा सर्वे रजिस्टर के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा सीएचसी के संजय वर्मा द्वारा राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम व मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में आशा की भूमिका कुष्ठ रोग के लक्षण पहचान तथा भारत सरकार द्वारा व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं की विस्तार से चर्चा की गई।

उक्त कार्यशाला में सुपरवाइजर पूनम सिंह, आशा संगिनी पूनम वर्मा, सरिता मिश्रा, रेखा सिंह, एवं समस्त संगिनी व टीमों में कार्य करने वाली आशा तथा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

*कच्ची कोठरी की दीवार गिरी बाल बाल बच लोग*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम नगई मल्लापुर में कच्ची कोठरी की दीवार गिरी बाल बाल बच लोग।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में विगत दिनों हुई बरसात के चलते तहसील क्षेत्र के ग्राम नगई मल्लापुर निवासी सुरेंद्र कुमार शर्मा पुत्र सत्रोहन लाल की दो कच्ची कोठरी बनी थी, सोमवार को सुबह अचानक भर भरा कर गिर गई अच्छी बात यह रही कि परिवार के सभी लोग घर के सामने पड़े टीन शेड के नीचे सो रहे थे जिससे बाल बाल सभी लोग बच गए, और एक बड़ा हादसा भी टल गया, कच्ची दीवार के गिरने से गरीब का आशियाना जरूर उजड़ गया, उसके नीचे बर्तन अनाज रखा था दब गया, ग्रामीणों ने बताया कि मामले की जानकारी ग्राम प्रधान को दी गई है।

*अज्ञात सिरफिरे ने की गौरीशंकर की मूर्ति खण्डित, भक्तों में रोष, प्रशासन ने दिया फिर से स्थापना का आश्वासन*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके के प्राचीन गौरी शंकर मंदिर के पंचमुखी महादेव की मूर्ति को किसी अज्ञात सिरफिरे ने खंडित कर दिया है। मान्यता पूरी न होने से क्षुब्ध सिरफिरे ने मंदिर के बाहर पर्चा चस्पाकर मंदिर की शक्ति क्षीण होने व अब मंदिर के टूटने के समय का भी उल्लेख किया है। खबर पाकर कई हिन्दू संगठनों के लोग व पुलिस मौके पर पहुंची। हिन्दू संगठनों ने ऐसा कृत्य करने वाले असमाजिक तत्व को पकड़ने व पुनः मूर्ति स्थापना करवाने के लिये धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।अधिकारियों के द्वारा शाम तक मूर्ति की पुनः स्थापना कराने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके के ग्राम भोगीपुर के बाहर जंगल में बना प्राचीन गौरीशंकर महादेव का मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध व मान्यता पूर्ण करने वाला पवित्र स्थान है। मंदिर की देखभाल करने वाले नरेन्द्र ने बताया कि वह रोजाना की भांति मंदिर पर आया तो उसने देखा कि पंचमुखी महादेव की मूर्ति को किसी असामाजिक तत्व द्वारा खंडित कर दिया गया है व बाहर एक पर्चा भी चस्पा किया है। जिसकी सूचना ग्रामीणों व भक्तों को दी।

मौके पर पहुंचे भक्तों व ग्राम प्रधान आशुतोष पांडेय ने पर्चा पढ़ा जिसमें लिखा था कि “ गौरीशंकर बाबा किसी की नहीं सुनते हैं, इनकी शक्ति क्षीण हो गयी है पूजा करना व्यर्थ है भक्तों की न सुनने के कारण मंदिर की मूर्ति टूट गयी है और अब मंदिर के टूटने का समय भी आ गया है। हमारी भी नहीं सुनी है “ पर्चे में सबसे अंत में यह लिखते हुये माफी मांगी कि कितनी भी भक्ति कर लो बाबा रहम नहीं करते हैं।

मंदिर की मूर्ति टूटने की खबर वायरल होते ही कई हिन्दू संगठन व भक्त मौके पर पहुंच गये और धरना प्रदर्शन करने लगे। मंदिर टूटने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ महोली अमन सिंह, बीडीओ प्रतीक यादव, थानाध्यक्ष इमलिया सुल्तानपुर राजेश कुमार, नायब तहसीलदार, लेखपाल ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर कि नयी मूर्ति की स्थापना शाम तक करवा दी जायेगी और दोषी की तलाश करके कार्रवाई की जायेगी व कारण भी पूछा जायेगा। सीओ महोली अमन सिंह ने बताया कि मंदिर की मूर्ति टूटने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचकर मामले को देखा। नाराज ग्रामीणों व भक्तों को कार्रवाई का आश्वासन देकर व शाम तक मूर्ति स्थापना की बात कह कर नाराजगी दूर कर दी है। इस मौके पर हिन्दू संगठन से आशुतोष, सह संघ कार्यवाह ऐलिया, चंद्रकांत जिला प्रमुख धर्म रक्षा विहिप, विभोर संघ प्रचारक, प्रियाशू सिंह जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंगदल व अन्य ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

*आरएसएस ने रक्षा बंधन को सामाजिक समरसता और राष्ट्र रक्षा संकल्प दिवस के रूप में मनाया*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का रक्षा बंधन उत्सव का भव्य कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार देर शाम सामाजिक समरसता और राष्ट्र रक्षा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।

कार्यक्रम में विभाग के शारीरिक प्रमुख राजेश ने रक्षा बंधन पर्व के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि संघ द्वारा इस पर्व को सामाजिक समरसता और राष्ट्र रक्षा संकल्प के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम को नगर संघ चालक निरंकार मेहरोत्रा ने भी संबोधित किया। इस पावन अवसर पर भारी संख्या में आए स्वयं सेवकों ने सामाजिक समरसता और राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेते हुए भगवा ध्वज पर रक्षा बांधे।

इस अवसर पर नगर प्रचारक लव कुमार ,वीरेंद्र पुरी,राजेश्वर रस्तोगी,श्री नारायण मेहरोत्रा,राम लखन सिंह तोमर,राजन खरे, समीर पुरी,पंकज पुरी सहित भारी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित थे।

*सावन माह की अंतिम सोमवारी पर बाबा जंगली नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों ने किए भोले बाबा के दर्शन*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। भारी संख्या में कावड़ियों ने भी जलाभिषेक किया। भारी संख्या में महिलाएं, और बच्चों ने अपने आराध्य देव भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना की।

आज सावन के अंतिम सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों एवं नगर क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा जंगली नाथ के दर्शन किये। मंदिर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, नाचते गाते, नंगे पैर, भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं की टोली एवं अपनी मनौती पूर्ण करने के लिए दंडवत करते हुए भक्त मंदिर पहुंचे। जिससे सारा वातावरण भक्तिमय नजर आया। भारी संख्या में कांवड़ियों ने भी बाबा जंगली नाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल, फायर ब्रिगेड, महिला पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में विधि विधान से हवन पूजन कर रुद्राभिषेक किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जगह-जगह बाबा के भक्तों ने भंडारों का आयोजन किया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर लगाए गए मेले में जहां बच्चों ने झूलों का आनंद उठाया वहीं श्रद्धालुओं ने मेले में अपनी आवश्यकता की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की। ज्ञातव्य है कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर अब मंदिर में 1लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान भोले शंकर के दर्शन कर लगाए गए विशाल मेले में अपनी आवश्यकता की वस्तुओं की खरीदारी करेंगे।

*स्क्रैप से लदा एक ओवरलोड ओवर हाइट ट्रक अनियंत्रित होकर को पलटा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर विश्वा मार्ग पर ओवरलोड स्क्रैप से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर ग्राम न्यामूपुर के निकट पलटा, बाल बाल बचे लोग।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्क्रैप से लदा एक ओवरलोड ओवर हाइट ट्रक अनियंत्रित होकर को कोतवाली ताल गांव क्षेत्र के ग्राम न्यामूपुर के निकट पलटा गया, ट्रक के पलटने से सड़क के किनारे खड़े लोग बाल बाल बच गए, आनन-फानन में ट्रक को क्रेन की सहायता से सीधा किया गया और ट्रक मौके से रवाना हो गया।

*फांसी लगाकर महिला ने दी जान*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरुवा में अज्ञात कारणों के चलते 45 वर्षीय व्यक्ति ने छत के कुंडे से लटक कर अपने जीवन लीला समाप्त की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नत्था राम पुत्र गयादीन ने रविवार को अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के कमरे में छत के कुंडे से साड़ी से लटक कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली घटना के समय पत्नी और बच्चे घर पर नहीं थे।

आत्महत्या की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है, कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*चीनी मिल बिसवा में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर*

आरएन सिंह

बिसवां(सीतापुर)। आज समाज में न जाने कितने ऐसे लोग हैं जो अच्छे चिकित्सकों से अपना उपचार नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि उनके सामने पैसे का अभाव होता है। ऐसे लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर अच्छे चिकित्सकों द्वारा उनका उचित परामर्श व उनका परीक्षण किया जाता है।

यह बात सेक्सरिया शुगर मिल बिसवां मे सहारा अस्पताल लखनऊ की टीम द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए चीनी मिल के मुख्य अधिशासी अधिकारी आर .सी सिंघल ने कहा उन्होंने मरीजों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने व सही समय पर सही इलाज करने की बात कही।

साथ ही सभी चिकित्सकों को उन्होंने सम्मानित भी किया ।स्वास्थ्य शिविर की पूरी व्यवस्था मिल चिकित्सक अमित कपूर व उप प्रबंधक प्रशासन संतोष सिंह ने किया ।

शिविर में डॉक्टर सुनील वर्मा जनरल फिजिशियन, डॉक्टर मोहम्मद सुहैल कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अमृता लुंबानी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर राशिद बाल लोग विशेषज्ञ आईमान

आहार विशेषज्ञ द्वारा लगभग 340 मरीजों को देखा गया व उन्हें उचित परामर्श व दवाये लिखी गई ।

साथ ही बीपी पल्स वजन ईसीजी की जांच भी की गई । इस अवसर पर आशीष शर्मा सहारा अस्पताल लखनऊ महाप्रबंधक वित्त रमेश नौसरिया सुरक्षा अधिकारी वी के पांडे सेवा भारती प्रांत संगठन मंत्री भास्कर, जय सिंह सहित चीनी मिल के कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

*दो अभियुक्तों को बनाया बंदी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव पुलिस ने गौ मांस के सहित दो अभियुक्तों को बनाया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में सामान्य गस्त के दौरान सूचना के आधार पर चक रोड, रेलवे पटरी ग्राम कांजी सराय में कमलेश पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम जमौरा, रवि पुत्र रामविलास निवासी ग्राम जमौरा को एक प्लास्टिक की बोरी में 40 किलो गौ मांस, एक कुल्हाड़ी, दो चाकू के साथ बंदी बनाया गया।

कोतवाली प्रभारी ताल गांव ने बताया की बंदी बनाये गये व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 8/ 21, 3/5/8 गौ वध निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया।

*पंच प्रण पर आधारित युवा संवाद का कार्यक्रम आयोजित*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री द्वारा प्रदत्त पंच प्रण पर आधारित युवा संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरगांव कमलेश कुमार वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर राज्य प्रशिक्षक नेहरू युवा केंद्र सीतापुर शकील अहमद ने कहा कि अमृत काल में हमें लक्ष्य निर्धारित करना है।

देश को अग्रणी बनाने में हम सबको अपनी जिम्मेदारी निभानी है, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा संकल्पित पंच प्रण विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से आजादी, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिकों के कर्तव्य पर प्रकाश डालना है। के पी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी मोहम्मद अहमद ने बताया कि, प्रधानमंत्री युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित तथा भारत को विश्व में प्रथम स्थान लाने पर निरंतर प्रयासरत है, हमें वेदों की तरफ लौटना है और दूसरी तरफ तकनीकी क्षेत्र में अपने खोए हुए गौरव को हासिल करना है।

युवा ही इस बदलाव की सबसे बड़ी कड़ी है। प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उदय भान सिंह ने बताया कि, जागरुक एवं ऊजार्वान युवा ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। कार्यक्रम का संचालन अतुल कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की प्रबंधिका श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, डायरेक्टर पीयूष श्रीवास्तव, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नूर आलम, युवा मंडल सदस्य अलाउद्दीन, अमरदीप, जिला न्यायालय से विधिक स्वयंसेवक रहमत अली, केएस सी एफ टीम से श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव, रेहान अहमद एवं समस्त शिक्षक सहित भारी संख्या में युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में युवाओं द्वारा पंच प्रण पर प्रतिभाग किया गया और अपने विचार प्रस्तुत किए गए।

इस मौके पर विकसित भारत के निर्माण में अपनी पूरी ऊर्जा सत्य निष्ठा एवं कर्तव्य परायणता से योगदान देने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चयनित संस्था के पी सिंह एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी श्रीमती रोशनी पटवा के निर्देशन में संपन्न हुआ।