Aurangabad

Aug 28 2023, 13:13

अनियंत्रित होकर पलटी शराब से भरी कार, ग्रामीणों में शराब लूटने की मची होड़

औरंगाबाद :- जिले के माली थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव के समीप सड़क पर शराब लदी कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ग्रामीणों ने जमकर शराब की लूट की। कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही कार सवार तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीण कार में रखी शराब की पेटियों को लूटने की होड़ मच गई। जिसको जितना शराब मिला लूटकर भाग निकले।

 

 

कहने को तो बिहार में शराबबंदी है लेकिन शराब लूट का नजारा देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में शराबबंदी कानून कितना प्रभावी है। 

झारखंड की सीमा से सटे होने के कारण औरंगाबाद में शराब को रोकने के चेक पोस्ट पर 24 घंटे फोर्स की तैनाती कर दी गई है बावजूद इसके तस्कर अवैध तरीके से बिहार में शराब की खेप पहुंचा रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की डर से शराब तस्कर काफी तेज गति से वाहन को भगा रहे थे। तभी पुलिस को शक हुआ और पीछा करने लगी। शराब तस्कर का वाहन अंसतुलित हो गया और गाड़ी सड़क के किनारे जा पलटी। पुलिस ने इस दौरान शराब तस्कर को धर दबोचा। 

मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर की गाड़ी को अम्बा थाना कि पुलिस पीछा कर रही थी इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई और ग्रामीणों ने कार में महंगी शराब देखी, महिला और पुरुष शराब की बोतलों को लेकर भागने लगे। मौके पर पुलिस के पहुंचते-पहुंचते लोगों ने आधा से ज्यादा शराब की लूट कर ली।पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 27 2023, 18:50

पिता की मौत के सदमे को नहीं बर्दाश्त कर सका पुलिस का जवान, सदमे से हो गई मौत

औरंगाबाद : जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के करहरा गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां शनिवार की रात अपने पिता की मौत के सदमे को नही बर्दास्त करने से एक 38 वर्षीय पुलिस के जवान की मौत हो गई। 

मृतक जवान की पहचान गांव के ही प्रीतेश कुमार के रूप में की गई है. जो समस्तीपुर मंडल कारा में कार्यरत थे. चौबीस घंटे के अंदर घर में हुई दो मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

आज रविवार की सुबह 9 बजे प्रितेश के शव का पोस्टमार्टम करा रहे उनके बड़े भाई मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रितेश अभी समस्तीपुर में ट्रेनिंग कर रहा था और ट्रेनिंग के बाद उसका प्रमोशन जमादार के पद पर होना था. लेकिन इसी बीच पिता रामचंद्र सिंह की मौत हो गयी. 

पिता मौत कि खबर सुनकर वह दो दिनों की छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था. पिता की मौत के बाद वह काफी विचलित हो गया था.शनिवार की रात उसकी तबियत बिगड़ गयी जिसे लेकर सदर अस्पताल लाया गया. मगर यहाँ चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

बड़े भाई ने बताया कि पिता कि मौत के सदमे को वगैरह बर्दास्त नही कर सका जिसके कारण उसकी मौत ही गयी.इधर नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को रविवार की सुबह 9:30 बजे सौंप दिया है.

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 27 2023, 18:20

बड़ी खबर : औरंगाबाद में अवैध शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई पुलिस पर जानलेवा हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

औरंगाबाद : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि यदि कही पुलिस उनके धंधे में बाधक बनती है तो वें उनपर सीधा हमला बोल देने तक से गुरेज नही करते। ताजा मामला औरंगाबाद के कुटुम्बा प्रखंड में रिसियप थाना के घेउरा गांव का है, जहां रविवार को अवैध शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई पुलिस पर शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

घायल पुलिसकर्मियों को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया गया है। घायलों में एएसआई वाजिद आलम और दो सिपाही शामिल है।

रिसियप थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस को खुफिया इनपुट मिला कि घेउरा गांव में अवैध शराब का बड़ा कारोबार चल रहा है। वहां अवैध शराब उत्पादन की मिनी फैक्ट्री संचालित की जा रही है। रात के अंधेरे में ही नही दिन के उजाले में भी शराब की चुलाई की जा रही है। चुलाई महुआ शराब को ट्यूब और पॉलीथिन कैरी बैग में भरकर होल सेल में बिक्री की जा रही है। 

इस सूचना पर सिविल ड्रेस में एएसआई वाजिद आलम के नेतृत्व में रिसियप पुलिस सदल बल सादे ड्रेस में घेउरा गांव स्थित अवैध शराब के ठिकानें पर पहुंची। पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री के संचालक से ग्राहक बनकर पहले तो शराब खरीदी। इसके बाद रंगेहाथ धंधेबाज को दबोंच लिया। धंधेबाज को दबोंचते ही उसे छुड़ाने के लिए शराब माफियाओं ने पुलिस पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घायलो में एएसआई वाजिद आलम एवं दो अन्य पुलिसकर्मी शामिल है। हमले में एएसआई का हाथ टूटा है। सर भी फटा है और गंभीर चोटें आई है। हमले के बाद साथी पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से तीनों धायलों को आनन फानन में इलाज के लिए रिसियप स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर लाया गया, जहां मरहम पट्टी के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया। 

हालांकि शराब माफियाओं के हमले के बाद पुलिस की टीम पहले तो मौके से दुम दबाकर भाग खड़ी हुई लेकन घायल पुलिसकर्मियों के इलाज का प्रबंध करने के बाद कुछ ही देर में रिसियप पुलिस आसपास के थानों की पुलिस और जिला मुख्यालय से भारी मत्रा में आए जवानों के साथ पुनः मौके पर पहुंची है। पुलिस द्वारा पूरे गांव में संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान दो दर्ज लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। गांव में पुलिस की छापेमारी अभी भी जारी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 27 2023, 16:28

कोर्ट ने जारी किया आदेश, सोमवार को थाना प्रभारी और अनुसंधानकर्ता सदेह रहे उपस्थित

औरंगाबाद : व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के अवर न्यायिक दंडाधिकारी षष्ठम मनीष कुमार पांडेय ने कुटुम्बा थाना कांड संख्या 32/23 में सुनवाई करते हुए थाना प्रभारी, अनुसंधानकर्ता को शोकोज जारी किया है। 

कोर्ट ने कहा है कि न्यायालय में प्रस्तुत मामले की अधतन समस्त दस्तावेज, ज़ख्म प्रतिवेदन, कांड दैनिकी प्रस्तुत करें और लिखित जवाब दें कि किन परिस्थितियों में न्यायिक आदेश का अनुपालन नहीं किया जा सका। 

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि कुटुंबा थाना कांड संख्या 32/23 की प्राथमिकी 15/02/23 को दर्ज कराई गई थी इस मामले के सुनवाई में कुछ आवश्यक दस्तावेज की मांग न्यायालय द्वारा कुटुंबा थाना से की गई थी। 

यही मांग हाईकोर्ट पटना द्वारा 26/07/23 को की गई,तब 01/08/23 को आरक्षी अधीक्षक औरंगाबाद को हाईकोर्ट के आदेश का शीघ्र अनुपालन सुनिश्चित कराने वास्ते पत्र लिखा गया था। इसके बावजूद भी 26/08/23 तक उल्लेखित दस्तावेज अप्राप्त होना घोर लापरवाही और न्यायिक आदेश का अवमानना मानते हुए शोकोज किया गया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 26 2023, 20:31

औरंगाबाद: प्रखंड अभिसरण योजना की बैठक का किया गया आयोजन

औरंगाबाद: योजना भवन के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद, विजयंत की अध्यक्षता में प्रखंड अभिसरण योजना की बैठक का आयोजन किया गया। 

इस प्रखंड स्तरीय बैठक में नबीनगर, रफीगंज, मदनपुर, देव ,औरंगाबाद, कुटुंबा ,बारुण के सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी ने भाग लिया तथा इसमें राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत किशोरी बच्चियों,महिलाओं,बच्चों में कुपोषण को कैसे दूर कर सामान्य स्तर में लाया जाए इस विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया।  

इस विस्तृत चर्चा में स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, जीविका, आईसीडीएस ,कृषि विभाग, शिक्षा विभाग एवं ग्रामीण के पदाधिकारी ने कुपोषण को दूर करने के लिए अपने-अपने सुझाव रखें। 

अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा भी सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कैसे इस कुपोषण को प्रतिवर्ष 2% के दर से कैसे कम किया जाए इस पर उनके द्वारा विस्तृत निर्देश भी दिया गया कि जब तक कुपोषण के इन वर्गो को चिन्हित कर उसके आस पास के समुदाय को भी शामिल कर प्रेरित नही किया जाएगा, तब तक हम सभी एक स्वस्थ समाज/समुदाय का निर्माण नही कर सकते। इसके लिए सभी को जीवन के आरंभिक 1000 दिन और आरोग्य दिवस पर प्रमार्श सत्र को बेहतर बनाने पर विशेष चर्चा का निर्देश दिया गया।

Aurangabad

Aug 26 2023, 19:22

पत्नी का आरोप, पति का दूसरी महिला से अफेयर, अभियंत्रण संगठन के कार्यालय में घुसकर पति की जमकर पिटाई की

औरंगाबाद: स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल, औरंगाबाद के कार्यपालक अभियंता की पत्नी का आरोप है कि उसके पति का दूसरी महिला से अफेयर है। यही आरोप लगाते हुए पत्नी ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। वह अपनी बेटी के साथ दानी बिगहा में महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यालय पहुंची। ऑफिस में घुसकर पति की जमकर पिटाई कर दी।

पत्नी से मार खाते-खाते बचकर भागे कार्यपालक अभियंता

इस दौरान कार्यपालक अभियंता पति मार खाते रहे और गिड़गिड़ाते रहे। वे गिड़गिड़ाते हुए ऑफिस से भाग निकले। भागने के दौरान ऑफिस से बाहर निकलते ही कार्यपालक अभियंता के साथ सिर मुड़ाते ही ओले पड़े वाली बात लागू हो गयी। भागते हुए ऑफिस के बाहर आते ही वहां पहले से खड़े कुछ परिजनों कार्यपालक अभियंता को पकड़ लिया।

 पकड़ते ही पत्नी भी पीछे से आ धमकी और फिर चप्पल मारने की बौछार कर दी। चप्पल हाथ से छूट गया तो पत्नी को पास में ही गिरा पाईप का एक टुकड़ा मिल गया और उससे भी पति को दे दना दन पीटा। पति को पीटते हुए पत्नी कार्यपालक अभियंता से मोबाइल छिनने का प्रयास कर रही थी, लेकिन मोबाइल उसके हाथ नही लग सका। वही मौका माैका पाते ही कार्यपालक अभियंता मौके से फरार हो गए।

इस दौरान करीब आधे घंटे तक ऑफिस के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। ड्रामे को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ लगी रही। 

पति को पीटने के बाद एसपी ऑफिस जाकर की कार्यपालक अभियंता की शिकायत

बताया जाता हैं कि कार्यपालक अभियंता की पत्नी स्मिता रंजन अपनी बेटी व बेटा के साथ पटना स्थित एक फ्लैट में रहती है। कार्यपालक अभियंता को पीटने के वाद पत्नी अपनी बेटी के साथ औरंगाबाद समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची। वहां एसपी के ऑफिस में नही रहने पर उनके कार्यालय में आवेदन दिया। 

एसपी कार्यालय को को दिए आवेदन में पत्नी ने कहा है कि कार्यपालक अभियंता का दूसरे महिला के साथ अफेयर है। उन्होने खर्चा देना बंद कर दिया है। सारा पैसा वह अफेयर वाली महिला के चक्कर में खर्च कर देते है। इसे लेकर कई बार आपस में मामला सुलझाने की कोशिश की लेकिन मामला नहीं सुलझा। इसके बाद उसने यह कदम उठाया। आवेदन के माध्यम से कार्यपालक अभियंता की पत्नी ने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। 

खर्च नही देने से बेटी की एमबीबीएस की पढ़ाई में आ रही बाधा

बताया जाता है कि कार्यपालक अभियंता की बेटी एमबीबीएस फाइनल ईयर की स्टूडेंट है। एसपी को दिए आवेदन में जिक्र है कि खर्चा बंद लिए जाने से बेटी की पढ़ाई में परेशानी हो रही है।

 एसपी कार्यालय से पत्नी के आवेदन को औरंगाबाद महिला थाना को हस्तांतरित किया गया है। वही महिला थाना की पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

Aurangabad

Aug 26 2023, 16:20

औरंगाबाद: स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन(एलएइओ) का कार्यालय बना जूतम पैजार का अखाड़ा

औरंगाबाद: शहर में दानी बिगहा स्थित स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन(एलएइओ) का कार्यालय शनिवार को जूतम पैजार का अखाड़ा बन गया।

 विभाग के प्रधान यानी कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार रंजन को उन्ही की पत्नी स्मिता रंजन ने दे दना थपड़ जड़ डाले और चप्पलों की बौछार कर दी। अभियंता पत्नी के हाथो पीटते रहे। गिड़गिड़ाते रहे। कहते रहे कि आपस का मामला है। घर का मामला है। 

मिल बैठकर सलट लेंगे लेकिन वह नही मानी और वह पति को खदेड़ खदेड़ कर पीटती रही और पति बचने के लिए भागता रहा। बचते बचते अभियंता दुम दबाकर मौके से भाग खड़ा हुआ। तब जाकर पत्नी शांत हुई।

Aurangabad

Aug 26 2023, 09:55

जिलाधिकारी द्वारा रामरेखा नदी के उद्गम स्थल का किया निरीक्षण

आज दिनांक- 25 अगस्त 2023 को जिलाधिकारी औरंगाबाद द्वारा प्रखंड नवीनगर के ग्राम पंचायत रामनगर अंतर्गत कर्मा लहंग अवस्थित रामरेखा नदी के उद्गम स्थल का निरीक्षण किया गया. इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत ढंडवा अंतर्गत बेबी गजर ग्राम में अवस्थित ढनढनवा पहाड़ का अवलोकन किया गया. 

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर रामरेखा नदी के उदगम स्थल पर सिंचाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई. इसके साथ ही ढनढनवा पहाड़ी क्षेत्र से बहाव होने वाले जल को संरक्षित कर सिंचाई की व्यवस्था करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. 

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी को इन क्षेत्रो मे ट्रेंच की खुदाई करा कर जल संरक्षित करने की कार्य योजना तैयार करने का निदेश भी दिया गया. लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को रामरेखा नदी के उदगम स्थल पर जल संरक्षित करने के उद्देश्य से चेक डैम बनाने की कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया. 

उक्त भ्रमण कार्यक्रम के क्रम मे वन प्रमंडल पदाधिकारी, लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कार्यपालक अभियंता मनरेगा सहित कार्यक्रम पदाधिकारी नबीनगर उपस्थित थे.

Aurangabad

Aug 25 2023, 18:04

गोइठा चोरी में हुई हत्या के मामले में एक दोषी करार, 28 अगस्त को सुनाई जायेगी सजा

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सात सुनील कुमार सिंह ने एसटीआर -309/19 ,43/19 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एक अभियुक्त बुधन पासवान बड़का गांव रिसियप को भादंवि धारा 302/34 में दोषी करार दिया है। सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई के तिथि 28/08/23 निर्धारित किया गया है। 

इस वाद में अन्य दो अभियुक्त सुकुमारी देवी और रविंद्र पासवान को निर्दोष पाकर रिहा किया गया है। 

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक मुरारी पासवान बड़का गांव रिसियप ने प्राथमिकी में बताया कि 21/04/18 को मेरी मां सुमित्रा देवी ने अपने खेत से गोइठा चोरी का हल्ला किया जिसे सुनकर मेरे पिता रामसुनेश्वर पासवान पहुंचे।  

तभी अभियुक्तों ने हुजुम बना कर लाठी डंडे और खंती से मेरे माता-पिता पर हमला कर दिये जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। इलाज के क्रम में पिता रामसुनेश्वर पासवान की मृत्यु हो गई थी। 

खंती से हमला बुधन पासवान ने ही किया था। घटना के पांच साल में सोमवार को अभियुक्त को सज़ा सुनाई जाएगी। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 25 2023, 18:02

हत्या के जुर्म में काराधीन आरोपी दोषी करार, 31 अगस्त को सुनाई जायेगी सजा

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे दस रत्नेश्वर कुमार सिंह ने उपहरा थाना कांड संख्या -88/20 , एसटीआर -215/21 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए काराधीन अभियुक्त गोलु शर्मा उर्फ अमित कुमार मेहदीपुर उपहरा  को भादंवि धारा 302/34 और 27 आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिया है।  

वहीं दो अन्य अभियुक्त मुन्ना उर्फ संजीव शर्मा तथा नीरज शर्मा को भादंवि धारा 302/34 मंा निर्दोष पाकर रिहा किया है।  

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई के तिथि 31/08/23 निर्धारित किया गया है,वाद के सूचक मृतक सकलदेव यादव विजनेरा महिदपुर के पत्नी लालती देवी ने प्राथमिकी में बताया कि 30/12/20 को (लेवी न देने के कारण) अभियुक्तों द्वारा सकलदेव यादव को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।  

अभियुक्तों ने लेवी न देने पर हत्या की धमकी घटना के एक माह पूर्व दी थी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र