बड़ी खबर : औरंगाबाद में अवैध शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई पुलिस पर जानलेवा हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल
औरंगाबाद : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि यदि कही पुलिस उनके धंधे में बाधक बनती है तो वें उनपर सीधा हमला बोल देने तक से गुरेज नही करते। ताजा मामला औरंगाबाद के कुटुम्बा प्रखंड में रिसियप थाना के घेउरा गांव का है, जहां रविवार को अवैध शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई पुलिस पर शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घायल पुलिसकर्मियों को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया गया है। घायलों में एएसआई वाजिद आलम और दो सिपाही शामिल है।
रिसियप थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस को खुफिया इनपुट मिला कि घेउरा गांव में अवैध शराब का बड़ा कारोबार चल रहा है। वहां अवैध शराब उत्पादन की मिनी फैक्ट्री संचालित की जा रही है। रात के अंधेरे में ही नही दिन के उजाले में भी शराब की चुलाई की जा रही है। चुलाई महुआ शराब को ट्यूब और पॉलीथिन कैरी बैग में भरकर होल सेल में बिक्री की जा रही है।
इस सूचना पर सिविल ड्रेस में एएसआई वाजिद आलम के नेतृत्व में रिसियप पुलिस सदल बल सादे ड्रेस में घेउरा गांव स्थित अवैध शराब के ठिकानें पर पहुंची। पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री के संचालक से ग्राहक बनकर पहले तो शराब खरीदी। इसके बाद रंगेहाथ धंधेबाज को दबोंच लिया। धंधेबाज को दबोंचते ही उसे छुड़ाने के लिए शराब माफियाओं ने पुलिस पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलो में एएसआई वाजिद आलम एवं दो अन्य पुलिसकर्मी शामिल है। हमले में एएसआई का हाथ टूटा है। सर भी फटा है और गंभीर चोटें आई है। हमले के बाद साथी पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से तीनों धायलों को आनन फानन में इलाज के लिए रिसियप स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर लाया गया, जहां मरहम पट्टी के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया।
हालांकि शराब माफियाओं के हमले के बाद पुलिस की टीम पहले तो मौके से दुम दबाकर भाग खड़ी हुई लेकन घायल पुलिसकर्मियों के इलाज का प्रबंध करने के बाद कुछ ही देर में रिसियप पुलिस आसपास के थानों की पुलिस और जिला मुख्यालय से भारी मत्रा में आए जवानों के साथ पुनः मौके पर पहुंची है। पुलिस द्वारा पूरे गांव में संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान दो दर्ज लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। गांव में पुलिस की छापेमारी अभी भी जारी है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Aug 27 2023, 18:50