*पंच प्रण पर आधारित युवा संवाद का कार्यक्रम आयोजित*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री द्वारा प्रदत्त पंच प्रण पर आधारित युवा संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरगांव कमलेश कुमार वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर राज्य प्रशिक्षक नेहरू युवा केंद्र सीतापुर शकील अहमद ने कहा कि अमृत काल में हमें लक्ष्य निर्धारित करना है।
देश को अग्रणी बनाने में हम सबको अपनी जिम्मेदारी निभानी है, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा संकल्पित पंच प्रण विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से आजादी, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिकों के कर्तव्य पर प्रकाश डालना है। के पी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी मोहम्मद अहमद ने बताया कि, प्रधानमंत्री युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित तथा भारत को विश्व में प्रथम स्थान लाने पर निरंतर प्रयासरत है, हमें वेदों की तरफ लौटना है और दूसरी तरफ तकनीकी क्षेत्र में अपने खोए हुए गौरव को हासिल करना है।
युवा ही इस बदलाव की सबसे बड़ी कड़ी है। प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उदय भान सिंह ने बताया कि, जागरुक एवं ऊजार्वान युवा ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। कार्यक्रम का संचालन अतुल कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की प्रबंधिका श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, डायरेक्टर पीयूष श्रीवास्तव, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नूर आलम, युवा मंडल सदस्य अलाउद्दीन, अमरदीप, जिला न्यायालय से विधिक स्वयंसेवक रहमत अली, केएस सी एफ टीम से श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव, रेहान अहमद एवं समस्त शिक्षक सहित भारी संख्या में युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में युवाओं द्वारा पंच प्रण पर प्रतिभाग किया गया और अपने विचार प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर विकसित भारत के निर्माण में अपनी पूरी ऊर्जा सत्य निष्ठा एवं कर्तव्य परायणता से योगदान देने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चयनित संस्था के पी सिंह एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी श्रीमती रोशनी पटवा के निर्देशन में संपन्न हुआ।
Aug 27 2023, 15:33